आईसीसी मेन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 के ऑफिशियल बेवरेज पार्टनर थम्‍स अप ने डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के साथ मिलकर ‘थम्‍स अप फैन पल्‍स’ को लॉन्‍च किया

आईसीसी मेन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 के ऑफिशियल बेवरेज पार्टनर थम्‍स अप ने डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के साथ मिलकर थम्‍स अप फैन पल्‍सको लॉन्‍च किया

इस सीरीज में क्रिकेट की महान हस्तियां नजर आयेंगी

 यह शानदार सीरीज क्रिकेट प्रेमियों को हर्षा भोगले, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर, वीरेन्‍द्र सहवाग, युवराज सिंह और दिनेश कार्तिक जैसे महान क्रिकेटरों से मिलाती है

पहले एपिसोड का लिंक: https://www.hotstar.com/in/shows/thums-up-fan-pulse/1260152395?filters=content_type%3Dshow_clips

 

राष्‍ट्रीय, 15 सितंबर 2023: द कोका-कोला कंपनी के भारत के घरेलू बेवरेज ब्राण्‍ड ने ‘थम्‍स अप फैन पल्‍स’ के लॉन्‍च की घोषणा की है। यह डिज्‍़नी+  हॉटस्‍टार के साथ मिलकर दिया जा रहा क्रिकेट का एक अभिनव एवं रोचक अनुभव है। ‘थम्‍स अप फैन पल्‍स‘ में क्रिकेट से जुड़ाव बनाने के एक नये जमाने की पेशकश हो रही है, जहाँ हर आवाज बुलंद होगी, गर्मागर्म बातचीत को बढ़ावा मिलेगा, विशेषज्ञ जानकारियाँ देंगे और प्रशंसकों की भागीदारी बेजोड़ रहेगी।

अपने तरह की यह पहली कोशिश क्रिकेट के कंटेन्‍ट का परिदृश्‍य बदलने के लिये तैयार है और थम्‍स अप के असली जोश से मेल खाती है। ‘थम्‍स अप फैन पल्‍स’ सिर्फ एक प्‍लेटफॉर्म नहीं है, यह प्रशंसकों के लिये राय साझा करने, विशेषज्ञों से बात करने और एक महत्‍वपूर्ण सवाल उठाने की एक उत्‍साही जगह है कि “क्‍या भारत जीतेगाᣛ?’’ इस सीरीज के दिग्‍गज विशेषज्ञों में सौरव गांगुली, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वीरेन्‍द्र सहवाग, दिनेश कार्तिक शामिल हैं और इसकी मेजबानी “वॉइस ऑफ क्रिकेट’’, यानि कि हर्षा भोगले करेंगे। इसमें क्रिकेट के हर प्रशंसक की नब्‍ज पकड़ में आएगी, जब आगामी वर्ल्‍ड कप के हर पहलू पर अनूठी जानकारियाँ दी जाएंगी।

डेटा, टेक्‍नोलॉजी और सामाजिक बातों को मिलाकर, थम्‍स अप प्रशंसकों के साथ जुड़ाव बनाने में बड़ा बदलाव ला रहा है। यह सीरीज खिलाड़ियों, भारत की टीम और वर्ल्‍ड कप पर गहरी जानकारी देकर विभिन्‍न चैनलों के माध्‍यम से क्रिकेट के हर प्रेमी के लिये कंटेन्‍ट का निजी अनुभव लाती है। इस प्‍लेटफॉर्म पर पैक, डिजिटल और ओओएच में खेल प्रेमी बड़े उत्‍साह से भाग ले रहे हैं और अपने विचार रख रहे हैं।

 ‘थम्‍स अप फैन पल्‍स’ के लॉन्‍च और डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के साथ भागीदारी पर अपनी बात रखते हुए, कोका-कोला इंडिया एवं साउथ-वेस्‍ट एशिया में स्‍पार्कलिंग फ्लेवर्स की सीनियर कैटेगरी डायरेक्‍टर टिश कोंडेनो ने कहा, ‘’हम थम्‍स अप फैन पल्‍सके लॉन्‍च की घोषणा करके हम वाकई में बहुत उत्‍साहित हैं। यह एक शानदार अनुभव है, जो क्रिकेट के हर प्रशंसक की नब्‍ज को टटोलता है। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के साथ भागीदारी में अपनी अनोखी सीरीज के साथ, हमें एक प्‍लेटफॉर्म पर क्रिकेट की महान हस्तियों को साथ लाने का सम्‍मान मिला है। हमारा मकसद क्रिकेट प्रेमियों को एकजुट करना, प्रशंसकों से जुड़ना और आने वाले आईसीसी वर्ल्‍ड कप के लिये रोमांच पैदा करना है।

 डिज्‍़नी स्‍टार में ऐड सेल्‍स नेटवर्क के हेड अजीत वर्गीज़ ने कहा, “क्रिकेट एक रणनीतिक खेल हो सकता है, लेकिन इसमें दिल और दिमाग की भी उतनी ही जरूरत होती है। किसी ओवर में एक छक्‍के की संभावनाओं को गिनना हो या आखिरी गेंद में छक्‍का मारने की प्रार्थना करना, भावनाओं का मिश्रण ही खेल को महान बनाता है। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार में हमें थम्‍स अप पल्‍सजैसी अनोखी सीरीज बनाने के लिये थम्‍स अप के साथ भागीदारी करके गर्व हो रहा है। यह सौरव गांगुली, वीरेन्‍द्र सहवाग, हर्षा भोगले जैसे विशेषज्ञों और आईसीसी मेन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप की दूसरी नामचीन हस्तियों के तर्क और जुनून के साथ क्रिकेट के लिये हमारी दीवानगी को दर्शाता है।

 ‘थम्‍स अप फैन पल्‍स’ कंटेन्‍ट के विभिन्‍न फॉर्मेट्स की पेशकश करती है, जिसमें डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के साथ एपिसोडिक सीरीज से लेकर बाइट के आकार के कंटेन्‍ट तक शामिल हैं। आईसीसी वर्ल्‍ड कप को लेकर दिलचस्‍प बातचीत को प्रेरित करते हुए यह रोमांच को जीवित रखती है। थम्‍स अप नए-नए प्रयोगों के माध्‍यम से क्रिकेट से जुड़ी बातचीत को बढ़ावा देने और प्रशंसकों को एकजुट करने के लिये समर्पित है। उपभोक्‍ता थम्‍स अप खरीदकर, पैक के क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करके ‘थम्‍स अप फैन पल्‍स’ का हिस्‍सा बनने के लिये अपने विचार व्‍यक्‍त कर सकते हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]