कोटक महिन्‍द्रा बैंक ने इलेक्‍ट्रॉनिक बैंक गारंटी जारी करने के लिये नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड के साथ साझेदारी की

कोटक महिन्‍द्रा बैंक ने इलेक्‍ट्रॉनिक बैंक गारंटी जारी करने के लिये नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड के साथ साझेदारी की

 

(बायें से दायें): कोटक महिन्‍द्रा बैंक के प्रेसिडेंट एवं होलसेल बैंकिंग के हेड परितोष कश्‍यप और एनईएसएल के एमडी एवं सीईओ देबाज्‍योति रे चौधरी समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान करते हुए। कोटक बैंक एनईएसएल के प्‍लेटफॉर्म पर इलेक्‍ट्रॉनिक बैंक गारंटी जारी करेगा  

मुंबई : कोटक महिन्‍द्रा बैंक लिमिटेड (केएमबीएल/ कोटक) ने आज नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड (एनईएसएल) के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है। यह साझेदारी एनईएसएल के प्‍लेटफॉर्म पर केएमबीएल की पहली इलेक्‍ट्रॉनिक बैंक गारंटी (ई-बीजी) जारी करने के लिये हुई है।

इस साझेदारी से व्‍यापार (ट्रेड) का डिजिटाइजेशन हो सकेगा और कागजों पर बैंक गारंटीज का इश्‍योएंस बंद करने में मदद मिलेगी। इस डिजिटाइजेशन में बीमा, संशोधन, समापन, डिजिटल स्‍टैम्पिंग और हस्‍ताक्षर शामिल हैं, जिससे गारंटी का टर्नअराउंड टाइम (टीएमटी) कुछ ही घंटों का हो जाता है, जबकि कागज वाली प्रक्रिया में 2-3 कार्यदिवस लगते हैं। ई-बीजी में सत्‍यापन के जोखिम भी नहीं रहते हैं।

कोटक महिन्‍द्रा बैंक के प्रेसिडेंट एवं होलसेल बैंकिंग के हेड परितोष कश्‍यप ने कहा, “कोटक महिन्‍द्रा बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग में सुविधा तथा आसानी देने में आगे रहा है। एनईएसएल के साथ साझेदारी करके हमारे व्‍यापार ग्राहकों को ई-बीजी मिलेगी और सत्‍यापन के विभिन्‍न चरणों सहित असीमित कागजी कार्यवाही में लेंडर तथा जारीकर्ता को जो समस्‍याएं होती हैं, वे दूर होंगी। ग्राहकों पर केन्द्रित होने और नवाचार पर ध्‍यान देकर हमने अपनी बैंकिंग सेवाओं में डिजिटल कायाकल्‍प को काफी पहले अपनाया है। हम बैंकिंग उद्योग में अपने द्वारा प्रदत्‍त सभी उत्‍पादों तथा सेवाओं में अपने ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं और ई-बीजी इनमें से एक है।”

एनईएसएल के एमडी एवं सीईओ देबाज्‍योति रे चौधरी ने कहा, “ई-बीजी हमारे ट्रेड फाइनेंसिंग के तरीके में एक मिसाल जैसा बदलाव करती है और यह बैंकिंग सेवाओं के डिजिटाइजेशन में एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है। ई-बीजी से बैंक गारंटी के बीमा और आवाहन जैसी जीवनचक्र की अन्‍य घटनाओं में लगने वाला समय काफी कम होता है। इंस्‍टैंट मैसेजिंग के इस जमाने में यह उपयुक्‍त है कि जारी करने पर ई-बीजी लाभार्थियों को एक सुरक्षित तथा डिजिटल रूप में तुरंत उपलब्‍ध हो।”

एनईएसएल- डिजिटल डॉक्‍युमेंट्स एक्‍जीक्‍युशन (डीडीई) टेक्‍नोलॉजी की मदद से लाभार्थी एनईएसएल पोर्टल पर डिजिटल तरीके से जारी बैंक गारंटी को रियल-टाइम में देख सकता है। ई-बीजी को डिजिटल तरीके से जारी करने से बैंक गारंटी के जारीकर्ता बैंक के अलग से सत्‍यापन की आवश्‍यकता नहीं होती है और आवेदक तथा लाभार्थी की अतिरिक्‍त मेहनत/ समय बचता है। इसके अलावा, एनईएसएल का केन्‍द्रीय कोष आवश्‍यकता होने पर जारी बैंक गारंटी की वापसी को सुविधाजनक बनाता है और गलत इस्‍तेमाल की संभावना को कम करता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]