मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट ने सस्टेनेबिलिटी की दिशा में उठाया अनूठा कदम, ओओएच कैंपेन मैटेरियल से बच्चों के लिए स्कूल बैग बनाए

मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट ने सस्टेनेबिलिटी की दिशा में उठाया अनूठा कदम, ओओएच कैंपेन मैटेरियल से बच्चों के लिए स्कूल बैग बनाए

नई दिल्ली, 29जनवरी, 2024: अपनेऑपरेशंस में सस्टेनेबिलिटी औरकम्युनिटीएंगेजमेंटकी प्रतिबद्धता के तहत मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट ने नई और अनूठी पहल की है। कंपनी ने अपने आउट-ऑफ-होम (ओओएच) मार्केटिंग मैटेरियल से बच्चों के लिए स्कूल बैग बनाए हैं। प्लास्टिकवेस्‍ट्‌कम करने की इस पहल को ओएमडी इंडियाकेसाथमिलकर संचालित किया जा रहा है।

बढ़ते प्लास्टिक प्रदूषण के संकट का सामना करने के लिए दुनियाभर के ब्रांड प्रयासरत हैं और प्लास्टिककाप्रयोग कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं। मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट ने इस दिशा में आउट-ऑफ-होम विज्ञापनों को लेकर अग्रणी पहल की है।ब्रांडइसतथ्यकोमानाहैकिबिलबोर्डमेंप्रयोगहोनेवालेनॉन-बायोडिग्रेडेबलपॉलीमर (नगलनेवालाप्लास्टिक) सेप्लास्टिकवेस्टबढ़ताहै।

इस पहल को लेकर मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा, ‘सस्टेनेबिलिटी की दिशा में हमारे प्रयास समाज को स्वच्छ रखने, आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती को सुरक्षति रखने और लंबी अवधि में हमारे बिजनेस रेजिलिएंस को समर्थन देने पर केंद्रित हैं।हमप्लास्टिकवेस्टकोकमकरनेकेलिएनएतरीकेअपनारहेहैं।हमज्यादासस्टेनेबल (पर्यावरणकेअनुकूल) मैटेरियलकाप्रयोगकररहेहैं, जिससेसमाजमेंअर्थपूर्णयोगदानदेसकें। बिलबोर्ड मैटेरियल से स्कूल बैग बनानाहमारेलक्ष्यपूरेकरनेका इनोवेटिव एवं प्रभावशाली तरीकाहै।यह न केवल पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं को मजबूत करने की दिशा में हमारी उल्लेखनीय पहल है, बल्कि समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने की दिशा मेंहमारासमर्पणभीदिखाताहै।’

एनजीओ चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के साथ साझेदारी में मैकडॉनल्ड्स ने इस तरह के 2000 से ज्यादा स्कूल बैग 5 से 18 साल के बच्चों के बीच बांटे हैं। यह जरूरतमंद बच्चों के बीच खुशी एवं उत्साह लानेकीपहलहै। स्टाइल एवं यूटिलिटी के मेल से बनाए गए इन स्कूल बैग का डिजाइन ऐसा है, जो खूबसूरती और फंक्शनैलिटी दोनों में खास है। यह बैग स्कूली बच्चों के लिए किसी एसेट जैसा है, साथ ही याद दिलाता है कि जागरूकता औरलगातारप्रयास से कैसे सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं।

आकर्षक स्कूल सप्लाई और स्कूली बच्चों के लिएखास उपहार होने के साथ-साथ यह पहल हमें याद दिलाती है कि लगातार प्रयासों से कैसे अच्छे परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। इस पहल के माध्यम से कंपनी नेवेस्टकम करने औरसस्टेनेबलकल्चर को बढ़ावा देने की दिशा में अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाया है, जिससे समाज पर लंबी अवधि में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]