50 कलाकारों एवं कला समूहों का समर्थन करेगा ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन, ‘आर्ट फॉर होप’ 2025 के अनुदान प्राप्तकर्ताओं के नामों की घोषणा की

50 कलाकारों एवं कला समूहों का समर्थन करेगा ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन, ‘आर्ट फॉर होप’ 2025 के अनुदान प्राप्तकर्ताओं के नामों की घोषणा की

  • स्क्रीनिंग की व्यापक प्रक्रिया के बाद चुने गए 50 कलाकारों एवं कला समूहों को अनुदान प्रदान किया जाएगा, जो इसके माध्यम से अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगे। अनुदान प्राप्त करने वालों में 5 दिव्यांग कलाकार भी शामिल हैं
  • ‘आर्ट फॉर होप’ 2025 के माध्यम से ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन कुल 60 लाख रुपये का अनुदान प्रदान करेगा
  • अनुदान प्राप्त करने वाले 50 कलाकार एवं कला समूह 15 राज्यों से हैं। इनमें डिजिटल, फंक्शनल परफॉर्मेंस, ट्रेडिशनल, विजुअल एवं मल्टीडिसिप्लिनरी थीम समेत विभिन्न आर्ट फॉर्म शामिल हैं

गुरुग्राम, 18 दिसंबर, 2024: ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की सीएसआर इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने ‘आर्ट फॉर होप’ 2025 प्रोग्राम के 50 अनुदान प्राप्तकर्ताओं के नामों की घोषणा कर दी है। इस साल एचएमआईएफ के पास कलाकारों एवं कला समूहों की तरफ से कुल 521 आवेदन आए थे, जिनमें डिजिटल, फंक्शनल, परफॉर्मेंस, ट्रेडिशनल, विजुअल और मल्टीडिसिप्लिनरी थीम समेत विभिन्न आर्ट फॉर्म से जुड़े आवेदन शामिल थे। व्यापक चयन प्रक्रिया के माध्यम से 50 प्रतिभाशाली कलाकारों एवं कला समूहों को चुना गया है, जिन्हें अनुदान प्रदान किया जाएगा। अनुदान के माध्यम से वे अपने दृष्टिकोण को साकार कर सकेंगे।

‘आर्ट फॉर होप’ 2025 के विजेताओं को बधाई देते हुए एचएमआईएल के वर्टिकल हेड – कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एंड सोशल श्री पुनीत आनंद ने कहा, ‘कला वह अभिव्यक्त कर सकती है, जिसे शब्दों से अभिव्यक्त करना संभव नहीं है। ‘आर्ट फॉर होप’ के रूप में हमारी पहल भावुकता, रचनात्मकता एवं दृढ़ता का उत्सव है। पिछले चार संस्करणों में हम लगातार आगे बढ़े हैं। पहले संस्करण में 10 राज्यों के 25 लोगों को अनुदान दिया गया था और चौथे संस्करण में यह संख्या 15 राज्यों के 50 लोगों तक पहुंच गई है, जो उल्लेखनीय है। हमें कलाकारों का समर्थन करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। ये कलाकार न केवल अपनी अनूठी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे, बल्कि उन्हें एक ऐसा मंच मिलेगा, जिससे सकारात्मक बदलाव लाने के लिए संवाद को गति मिलेगी और विचारों को प्रोत्साहित किया जाएगा। चुने गए कलाकारों को अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए अनुदान एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा। इससे प्रतिभाओं को पोषित करने, क्रिएटिव इकोसिस्टम को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए कला की भावना को संरक्षित करने की एचएमआईएफ की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी।’

‘आर्ट फॉर होप’ 2025 के लिए ज्यूरी सदस्यों की बैठक 19 नवंबर, 2024 को संपन्न हुई थी, जिसमें कला, संस्कृति एवं पत्रकारिता जगत के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों का पैनल शामिल हुआ। इसके ज्यूरी पैनल में टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल व ऑटोमोटिव क्षेत्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ पत्रकार श्री निखिल चावला, प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना व गायिका पद्मश्री गीता चंद्रन और म्यूजियो कैमरा सेंटर फॉर फोटोग्राफिक आर्ट्स के संस्थापक, ट्रस्टी एवं डायरेक्टर श्री आदित्य आर्या शामिल रहे। उनकी विशेषज्ञता एवं अलग-अलग दृष्टिकोण ने कलाकारों एवं कला समूहों के आवेदनों में से इस प्रोग्राम के लक्ष्य के अनुरूप विजेता अनुदान प्राप्तकर्ताओं को चुनने में मदद मिली।

‘आर्ट फॉर होप’ 2025 के अनुदान प्राप्तकर्ताओं को बधाई:

व्यक्तिगत अनुदान प्राप्तकर्ताओं में से प्रत्येक को 1,00,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी:

क्रमांक नाम शहर राज्य शीर्षक
1. रबीउल खान बीरभूम पश्चिम बंगाल कांतार घर
2. सत्यरंजन दास खोरधा ओडिशा ईकोज ऑफ द पास्ट: लैंडस्केप्स एंड कल्चर्स अंडर सीज
3. सुभम साहू झारसुगुडा ओडिशा मड टु म्यूजिक
4. नागेश अंबादास कनाडे छत्रपति संभाजीनगर महाराष्ट्र एंथ्रोपोजेनिक हिस्ट्री ऑफ 21st सेंचुरी
5. यति शर्मा भरतपुर राजस्थान द ‘लॉस्ट सेल्फ’ पोर्ट्रेट
6. स्टीवेज़ चेन्नई तमिलनाडु ऑटो इम्प्रेशंस: कैप्चरिंग चेन्नईज रियरव्यू आर्ट
7. पूजन गुप्ता जयपुर राजस्थान विश्ड II
8. अदिति अग्रवाल गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश ईकोज ऑफ लाइट (कलाधाम कॉम्प्लेक्स के संदर्भ में)
कैप्चरिंग टाइम, स्पेस एंड मेमोरी थ्रू पिनहोल फोटोग्राफी
9. आलिम चंदानी बेंगलुरु शहर कर्नाटक बियॉन्ड साइन्स: द पावर ऑफ जेश्चर्स (संकेतों से परे: भंगिमाओं की ताकत)
10. विभव कपूर गुरुग्राम हरियाणा दर्शन ऑफ कम्युनिटी
11. ज्ञानवंत यादव प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश यमुना लैंडस्केप: ए स्पेस फॉर इंटरैक्शन ऑफ फ्लड्स एंड फार्मर्स
12. भिखारी प्रधान खोरधा ओडिशा स्टोरीज इन क्ले: ब्रिजिंग कल्चर्स थ्रू अर्दनवेयर
13. पायल रोकड़े नागपुर महाराष्ट्र रीबर्थ (पुनर्जन्म)
14. विष्णु प्रसाद के.वी. वायनाड केरल शैडो ऑफ ऑब्सक्यूरा
15. मनन कथूरिया/अमित प्रधान गुरुग्राम हरियाणा हियरिंग द फिंगर्स
16. पूर्णिमा जगन्‍नाथन बेंगलुरु शहर कर्नाटक शिफ्टिंग सिटीस्केप्स – प्लीज डु टच
17. छेरिंग नेगी किन्नौर हिमाचल प्रदेश क्लाइमेट चेंज इन हिमालयाज
18. दीपक दिल्ली दिल्ली अर्बन ईकोज
19. मनीत कौर दिल्ली दिल्ली लाइफ ऑफ ए गर्ल बिफोर मैरिज इन द आर्ट एंड क्राफ्ट ऑफ फुलकारी
20. अजय केटीवी कन्नूर केरल थेयम: रिचुअल एंड रजिस्टेंस
21. तन्वी वाघेला वडोदरा गुजरात द टैबू कैनवस: पेंटिंग द रियलिटीज ऑफ मेंटल हेल्थ
22. रोहित सुरेश वरेकर सिंधुदुर्ग महाराष्ट्र ‘फ्रेगमेंट्स ऑफ टाइम: रीकनेक्टिंग विद कल्चरल रूट्स थ्रू स्कल्प्चरल डायलॉग्स’
23. रोकेश पाटिल मुंबई महाराष्ट्र माजी बोट
24. थॉमस चांगमाई बिश्वनाथ असम द एलिफेंट सोफा
25. आशुतोष वर्मा मथुरा उत्तर प्रदेश कटिंग थ्रू वेस्ट: सांझी आर्ट फॉर ए क्लीनर यमुना
26. प्रतीक जाधव ठाणे महाराष्ट्र पपेट्री एंड मास्क मेकिंग – एन एजुकेशनल थिएटर फॉर ट्राइबल चिल्ड्रेन
27. तमल दास बीरभूम पश्चिम बंगाल ट्रेनिंग यूथ फ्रॉम रैगपिकर्स कम्युनिटी टु रीयूज आयरन स्क्रैप मेटल फॉर आर्टिस्टिक वर्क
28. देवांग बिद्रम कलिता डिब्रूगढ़ असम म्यूजिक एबिलिटी पियानो रिसाइटल
29. गायत्री गुप्ता बेंगलुरु शहर कर्नाटक बस्टिंग बाउंड्रीज
30. चयन तनेजा दिल्ली दिल्ली रिदम्स ऑफ अवेयरनेस
31. जीनियस चकमा धलाई त्रिपुरा “मॉन्क सीरीज: द कलेक्शन ऑफ रीइंटरप्रिटेशंस ऑफ लाइन्स डिफाइनिंग फॉर्म्स”
32. अश्मीत कौर दिल्ली दिल्ली थ्रेड्स ऑफ होप (उम्मीद के धागे)
33. शर्मिला पी.एस पलक्कड़ केरल तौर्यात्रिकम: परफॉर्मेंस दैट एक्सप्लोरिंग द आर्ट फ्रॉम थुल्लुल
34. जितिन टी जॉय वायनाड केरल द डोर्स (दरवाजा)
35. योगेश हदिया वडोदरा गुजरात वॉइसेज ऑफ द फील्ड्स
36. धीरज दुबे/निखिता सिंह दिल्ली दिल्ली पैरट हाउस पोडकास्ट
37. निशिता कोका अहमदाबाद गुजरात रिफ्लेक्शन (प्रतिबिंब)
38. विपुल दिल्ली दिल्ली शैडो ऑफ स्टेज
39. घनश्याम लाटुआ बीरभूम पश्चिम बंगाल  टेरिटरी इन ट्रांजिशन
40. इंद्राणी आचार्य कोलकाता पश्चिम बंगाल “पॉन्ड्स ऑफ होप: एन आर्टिस्टिक जर्नी टु प्रीजर्व अर्बन वाटर बॉडीज” (कला के माध्यम से शहरी जल स्रोतों का संरक्षण)

 

संस्थागत अनुदान प्राप्तकर्ताओं में से प्रत्येक को 2,00,000 रुपये का अनुदान मिलेगा

क्रमांक नाम शहर राज्य शीर्षक
1. मी मेराकी/योशा गुप्ता मुंबई महाराष्ट्र छाया अधूरी: द इनकम्प्लीट शैडो
2. दरिचा फाउंडेशन कोलकाता पश्चिम बंगाल पारंपरिक गोमिरा मास्क प्रोजेक्ट (उत्तर दिनाजपुर के मास्क निर्माताओं के साथ दरिचा फाउंडेशन का गठजोड़)
3. सिद्धांत कुमार/हरि किशन दिल्ली दिल्ली लकड़ी की काठी
4. एम ऑलवेज़/नीलगिरि आदिवासी कल्याण संघ नीलगिरी तमिलनाडु कुरुंबा पेंटिंग प्रमोशन
5. साजन वीर अब्रोल / क्लॉथ बॉक्स फाउंडेशन गुरुग्राम हरियाणा आरपैक- प्लास्टिक कचरे से
6. यक्षदीविज तुमकुरु कर्नाटक यक्षगान थिएटर के माध्यम से जल संरक्षण की भावना का प्रादुर्भाव
7. पूर्णिमा सुकुमार/अरावनी कला परियोजना बेंगलुरु शहर कर्नाटक बियॉन्ड द बाइनरी: नेचर्स टेपेस्ट्री
8. सीमा शुक्ला/यूपीईएस देहरादून उत्तराखंड हिमालयन कॉलिंग
9. नवप्रभात सिंह/माउंट वैली डेवलपमेंट एसोसिएशन देहरादून उत्तराखंड नैचुरल थ्रेड्स कलेक्टिव बाय उत्तरांजलि
10. टाइनी टेल्स थिएटर कंपनी पुणे महाराष्ट्र लावणी रीइमेजिन्ड

Leave a Comment

[democracy id="1"]