स्विगी और कोका कोला ने अल्टीमेट फूड एवं म्यूज़िक फिएस्टा लखनऊ इज़ कुकिंग की घोषणा की

स्विगी और कोका कोला ने अल्टीमेट फूड एवं म्यूज़िक फिएस्टा लखनऊ इज़ कुकिंग की घोषणा की

 

लखनऊ ,स्विगी और कोका-कोला ने साल के सबसे भव्य कुलिनरी और म्यूज़िकल जश्न, स्विगी एक्स कोका-कोला लखनऊ इज़ कुकिंग की घोषणा की है। ‘कोलकाता इज़ कुकिंग’ की अपार सफलता के बाद, कोका-कोला नवाबों के शहर, लखनऊ में लोगों की कुलिनरी अपेक्षाओं को बढ़ा रहा है। यह दो-दिवसीय भव्य आयोजन लखनऊ का अल्टीमेट फूड एवं म्यूज़िक फिएस्टा होगा, जो 23 सितंबर और 24 सितंबर, 2023 को आयोजित होगा।
इस साझेदारी के बारे में सिद्धार्थ भाकू, नेशनल बिज़नेस हेड, फूड मार्केटप्लेस, स्विगी ने कहा, ‘‘स्विगी में हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, फिर चाहे वो घर पर डाईन-इन करना चाहें, या फिर बाहर जाकर कुलिनरी अनुभव लेना चाहें। स्विगी एक्स कोका-कोला – ‘लखनऊ इज़ कुकिंग’ के लिए कोका-कोला के साथ हमारा सहयोग इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम कोका-कोला के टाईमलेस रिफ्रेशमेंट के साथ फूड और म्यूज़िक का बेहतरीन मिश्रण पेश करने के लिए उत्साहित हैं, जो सभी को एक खुशनुमा अनुभव प्रदान करेगा।’’
इस आकर्षक साझेदारी के बारे में कौशिक प्रसाद, डायरेक्टर, मार्केटिंग, कोका-कोला इंडिया और साउथ वेस्ट एशिया ने कहा, ‘‘कोका-कोला अच्छे फूड की सराहना करता है, और जैसे-जैसे दुनिया में ग्लोबलाईज़ेशन हो रहा है, वैसे-वैसे क्षेत्रीय क्विज़ीन और परंपराओं के प्रति रुचि भी बढ़ रही है। स्विगी एक्स कोका-कोला- लखनऊ इज़ कुकिंग’ ईवेंट में ताजगीभरे कोक और बेहतरीन कंपनी के साथ स्वादिष्ट डिशेज़ का साझा डाईनिंग अनुभव पेश किया जा रहा है। मैजिक और ज्वॉय के इस गैस्ट्रोनोमिक सफर में हमारे साथ साझेदारी करने के लिए हम स्विगी को धन्यवाद देते हैं।’’
इस फेस्टिवल में स्विगी और कोका-कोला फूड की ओर इस शहर के प्रेम को पूरा करने के लिए स्वाद और मनोरंजन का यह दो दिवसीय जश्न लेकर आए हैं। स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय स्वाद के लज़ीज़ मिश्रण के साथ स्विगी ने मशहूर कलाकारों अनुव जैन (23 सितंबर) और जसलीन रॉयल (24 सितंबर) द्वारा बेहतरीन परफॉर्मेंस की योजना भी बनाई है। इस कार्यक्रम में अभिनेता, विजय वर्मा भी देखने को मिलेंगे। वो इस कार्यक्रम में दोनों दिनों कुलिनरी स्वाद लेकर अपने फैंस के साथ बात करते और लखनऊ के लिए इस वीकेंड को यादगार बनाते दिखाई देंगे।
50 से ज्यादा फूड स्टॉल, 5 से ज्यादा आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस, एक्टिविटी ज़ोन, लाईव एंटरटेनमेंट आदि के साथ स्विगी एक्स कोका-कोला – लखनऊ इज़ कुकिंग ऐसा अनुभव है, जो आगंतुकों को हमेशा याद रहेगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]