टाटा मोटर्स ने एसयूवी एक्सिलेंस में नए दौर की शुरुआत की

टाटा मोटर्स ने एसयूवी एक्सिलेंस में नए दौर की शुरुआत की

नई टाटा हैरियर और सफारी के लिए 25 हजार रुपये में बुकिंग खोलने की घोषणा की 

मुंबई: भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने बहुप्रतीक्षित नई हैरियर और सफारी मॉडलों के लिए बुकिंग खोलने की घोषणा की। टाटा मोटर्स की इससे पहले लॉन्च की गई दूसरी गाड़ियों की असाधारण सफलता के बाद नई हैरियर और सफारी आधुनिक तकनीक, बेमिसाल सेफ्टी फीचर्स और शानदार डिजाइनिंग से कार ड्राइविंग के अनुभव को फिर से पारिभाषित करने के लिए तैयार हैं। यह नवाचार एवं उत्‍कृष्‍टता के प्रति टाटा मोटर्स के समर्पण की मिसाल है। टाटा की इन दोनों नई गाड़ियों के लिए बुकिंग आज से खोल दी गई हैं। उपभोक्ता टाटा मोटर्स की डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इन दोनों एसयूवी में से अपनी पसंद की गाड़ी की बुकिंग केवल 25,000 रुपये में करा सकते हैं।

टाटा मोटर्स पैसेंजर्स व्‍हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक श्री शैलेश चंद्रा ने इस अवसर पर कहा, हम नई हैरियर और सफारी के लिए आज से बुकिंग शुरू कर काफी उत्साहित हैं। एक्सिलेंस के प्रति हमारे समर्पण और उपभोक्ताओं के बेशकीमती फीडबैक ने इन शानदार गाड़ियों के लिए नए जमाने में अपनी खास जगह बनाने के युग का सूत्रपात किया है। सक्षम ओमेगार्क पर निर्मित इन दोनों एसयूवी में टाटा मोटर्स की शानदार डिजाइन, एडवांस्‍ड फीचर्स, प्रीमियम इंटीरियर और मजबूत पावर ट्रेन की सर्वश्रेष्ठ विरासत को कायम रखा गया है और इन्‍हें हर मोर्चे पर बेहतर बनाने की दोबारा परिकल्पना की गई। हम टाटा मोटर्स की एसयूवी की नई लहर आपके सामने पेश कर काफी उत्साहित हैं। हमें पूरा विश्वास है कि ये दोनों प्रॉडक्ट्स न केवल उपभोक्ताओं, बल्कि हमारे ब्रैंड की भी क्षमता और महत्वांकांक्षों  का प्रतिनिधित्व करेंगे!”

 नई हैरियर और सफारी को बेहतर ढंग से पारिभाषित पर्सोना की रणनीति के तहत बनाया गया है। यह इस श्रेणी में उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़कर शानदार फीचर्स और सुविधाएं प्रदान करने वाली एसयूवी है। टाटा मोटर्स की पहले लॉन्च हुई कारों की विरासत कायम रखते हुए इन कारों के निर्माण में हर उपभोक्ता वर्ग की जरूरत को पूरा करने की दोबारा परिकल्पना की गई है।

यह एसयूवी ज्‍यादा डायनैमिक और स्पोर्टी डिजाइन में पेश की गई है, जो युवा उपभोक्ताओं के जोश और जुनून से मेल खाती है। नई हैरियर युवा उपभोक्ताओं के कभी हार न मानने के जज्बे का प्रतीक है, जो लगातार नए क्षितिज को जीतने की कोशिश करते रहे हैं। इस कार को चार अलग-अलग पर्सोना; स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर एंड फियरलेस में पेश किया गया है। इस एसयूवी में पर्सनलाइज्ड डिजाइन, बेहतरीन खूबियों, एडवांस्‍ड टेक्‍नोलॉजी और बेमिसाल कम्‍फर्ट का अनूठे संगम पेश किया गया है। इसकी बदौलत नई हैरियर उपभोक्ताओं के सपनों को हकीकत में बदलने के सफर में दूर तक साथ निभाने वाला हमसफर बनती है। इसके अलावा, नई हैरियर में अपने सेग्मेंट में पहली बार कई फीचर्स लॉन्च किये गये हैं। इसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ एडीएएस, सात एयरबैग, स्मार्ट ई-शिफ्टर, पैडल शिफ्टर्स और ड्यूल जोन फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल समेत कई फीचर्स शामिल हैं।

 इसके अलावा नई सफारी एसयूवी के गेम को एक लेवल ऊपर ले गई है। नई सफारी टाटा मोटर्स के शानदार प्रॉडक्ट की उपभोक्ताओं को डिलिवरी करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह बढ़िया क्वॉलिटी के मटीरियल, फिनिश और हाईटेक डिजिटल कंट्रोल के मिश्रण के जरिये उच्‍च स्‍तर की लग्ज़री और कम्‍फर्ट प्रदान करती है। उपभोक्ताओं की अलग-अलग तरह की जरूरतों और पसंद को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए इस प्रीमियम पेशकश को और बेहतर बनाया गया है और नई सफारी को चार पर्सोना- स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एकम्पिल्श्ड में पेश किया जाएगा। यह एसयूवी बाई-एलईडी प्रोजेक्टर हेड लैंप्स, जेस्‍चर कंट्रोल्‍ड पावर टेलगेट, 31.24 सेमी के हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 13 जेबीएल मोड और आर19 अलॉयज के साथ हरमन एडवांस्ड ऑडियो वर्क्स से लैस है। नई सफारी में उपभोक्ताओं के लिए कई आधुनिक और पहले से बेहतरीन सुविधाएं पेश की गई हैं, जिससे यह पूरी तरह उपभोक्ताओं की मनपसंद एसयूवी बन जाती है।

उपभोक्ताओं की जबर्दस्त मांग पर, कंपनी नई हैरियर और सफारी को इनके #DARK अवतारों में भी पेश करेगी।

Leave a Comment