मोबिक्विक ने यात्रा में एक्सक्लूसिव छूट देने के लिए अदाणी वन के साथ साझेदारी की

मोबिक्विक ने यात्रा में एक्सक्लूसिव छूट देने के लिए दाणी वन के साथ साझेदारी की

 गुरुग्राम, 12 जनवरी, 2024: नए साल के मौके पर पर्यटन को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। क्या आप घूमने-फिरने या अपनों से मिलने के लिए बेहतरीन मौकों की तलाश में हैं? अब और सोचने की जरूरत नहीं! फिनटेक कंपनी, वन मोबिक्विक सिस्‍टम्‍स लिमिटेड (मोबिक्विक) ने फ्लाइट टिकट और ड्यूटी फ्री प्रोडक्ट्स पर एक्‍सक्‍लूसिव डील्‍स पेश करने करने के लिए अदाणी ग्रुप के ट्रैवल बुकिंग ऐप अदाणी वन के साथ साझेदारी की है। यूजर्स इन सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं:

  • फ्लाइट बुकिंग पर इंस्‍टैंट डिस्काउंट: मोबिक्विक वॉलेट के साथ अदाणी वन पर फ्लाइट बुकिंग के लिए 500 रुपए की छूट मिलेगी। ऑफर प्राप्त करने के लिए व्यापारी भुगतान पेज पर कोड: ONEMBK का उपयोग करें (नियम और शर्तें लागू)।
  • ड्यूटीफ्री उत्पादों पर इंस्‍टैं डिस्काउंट: अदाणी वन के जरिए ड्यूटी-फ्री पर 250 रुपए की सीधी छूट के साथ अपने फ्री-फ्लाइट बुकिंग का बेहतर अनुभव मिलेगा, जब आप मोबिक्विक वालेट के साथ भुगतान करेंगे। ऑफर का लाभ उठाने के लिए व्यापारी भुगतान पेज पर कोड: MBKDUTY का उपयोग करें (नियम और शर्तें लागू)।

 परेशानीरहित यात्रा बुकिंग प्रबंधन का अनुभव करें और अदाणी वन ऐप के साथ अद्भुत उड़ान और ठहरने का ऑफर अनलॉक करें। मोबिक्विक वॉलेट डिस्काउंट के साथ अतिरिक्त बचत का भी आनंद लें। इससे आपको निश्चित रूप से सबसे बेहतर ट्रैवल और ठहरने की सबसे बेहतरीन डील सुनिश्चित होगी। ड्यूटी-फ्री दुकानों पर ग्लोबल ब्राण्ड के प्रीमियम उत्पाद पाएं और मुंबई ड्यूटी-फ्री जैसे भारत के सबसे बेहतरीन ड्यूटी-फ्री आउटलेट पर आएं। साथ ही 5% के एक्‍सक्‍लूसिव ऑनलाइन प्री-ऑर्डर डिस्‍काउंट का आनंद उठाएं।

अदाणी डिजिटल लैब, अदाणी वन द्वारा लॉन्च किया गया एक एकीकृत ट्रैवल प्लेटफॉर्म है। यह आपके ट्रैवल की हर जरूरत जैसे होटल, फ्लाइट, ट्रेन और कैब बुकिंग, फ्लाइट की जानकारी तथा ग्लोबल ब्राण्ड्स से ड्यूटी फ्री ऑर्डर करने के लिए सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। साल 2021 में बना, अदाणी डिजिटल लैब्स, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इसका मुख्य लक्ष्य अदाणी ग्रुप के व्यापारों और एयरपोर्ट, खाद्य तेलों, खाद्य वस्तुओं , गैस (औद्योगिक तथा खुदरा), रियल एस्टेट, बिजली और वित्तीय सेवाओं के ग्राहकों के बीच की भागीदारी को बढ़ाना है।

इस साझेदारी के बारे में, बिपिन प्रीत सिंह, को-फाउंडर एवं सीईओ, मोबिक्विक का कहना है, “हमें अदाणी वन ऐप के साथ साझेदारी करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है। हम एक साथ मिलकर भुगतान तथा निर्बाध यात्रा की बुकिंग के अनुभव को आसान बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य, यात्रा को लेकर लोगों के अनुभव को बेहतर बनाना है, क्योंकि लोग यात्रा करना चाहते हैं। भारत के युवा यात्रियों की स्वछंद प्रकृति से हम सब वाकिफ हैं और हम चाहते हैं कि किसी को भी पैसों की कमी की वजह से अपनी योजनाएं टालनी ना पड़े।’’

 अदाणी वन के एक प्रवक्ता का कहना है, “मोबिक्विक के साथ साझेदारी करके हम बेहद खुश हैं, क्योंकि हम अपने सुपर ऐप में इसके आसान वित्तीय समाधानों को शामिल कर रहे हैं। हमारा साझा लक्ष्य पूरे भारतभर के ग्राहकों के लिए ट्रैवल बुकिंग और ग्लोबल ब्राण्ड्स को सुलभ तथा किफायती बनाने के लिए तकनीक का लाभ उठाना है। इस कदम से ना केवल हमारे ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा, बल्कि उनके लेन-देन की प्रक्रिया भी और बेहतर होगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]