गेहूँ की उपज बढ़ाने के लिए क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड ने पेश किया
वरडिनो हर्बिसाइड और कनक 600 बूम स्प्रेयर
– वरडिनो के इस्तेमाल से खरपतवारों से बेहतर तरीके से निजात मिलती है, जिससे सुनिश्चित होता है कि गेहूँ की फसल सुरक्षित रहे और उपज बढ़े
– कनक 600 बूम स्प्रेयर भारत का सबसे किफायती स्प्रेयर है, जिससे बराबर स्प्रे डिस्ट्रीब्यूशन सुनिश्चित होता है और किसानों के समय एवं श्रम की बचत होती है
– इनोवेटिव और मेड इन इंडिया सॉल्यूशंस की मदद से गेहूँ के किसानों को फायदा पहुंचाने का है कंपनी का लक्ष्य
नई दिल्ली, 2024: अग्रणी एग्रोकेमिकल कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड ने आज अपने हर्बिसाइड पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए वरडिनो हर्बिसाइड लॉन्च करने का एलान किया है। वरडिनो से खरपतवार पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा। इसे विशेष रूप से भारत के गेहूँ के किसानों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसी के साथ सबसे किफायती और मेड इन इंडिया कनक 600 बूम स्प्रेयर भी लॉन्च किया गया है। नई लॉन्चिंग से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों को लाभ होगा।
वरडिनो हर्बिसाइड: मेड इन इंडिया, गेहूँ के किसानों के लिए तैयार वरडिनो एक ऐसा हर्बिसाइड है, जिसे विशेष रूप से गेहूँ के खेतों में खरपतवार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से बनाया गया है। भारत में तैयार वरडिनो से गुल्ली डंडा (मंडूसी) को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करना संभव है। यह गेहूँ के किसानों को सबसे ज्यादा परेशान करने वाला खरपतवार है। गेहूँ की बीजाई के पहले तीन दिन के भीतर इसके प्री-इमर्जेंट एप्लिकेशन से सुनिश्चित होता है कि फसल के विकास को प्रभावित करने से पहले ही खरपतवार को नियंत्रित कर लिया जाए। इससे लंबी अवधि तक खरपतवार का नियंत्रण सुनिश्चित होता है, जिससे गेहूँ की फसल स्वस्थ होती है और अंतत: उपज बढ़ती है।
हाउस ऑफ क्रिस्टल की तरफ से कनक 600 बूम स्प्रेयर कनक 600 बूम स्प्रेयर भारत का सबसे किफायती एवं दक्ष उपकरण है, जिसमें 12 मीटर बूम है, जो एक बार में ही 12 मीटर तक टॉप-टु-बॉटम स्प्रे सुनिश्चित करता है। इससे कीटनाशक एवं अन्य रसायनों का सही तरह से प्रयोग सुनिश्चित होता है और उनकी बचत होती है। यह मेड इन इंडिया मशीन खेती की दक्षता और सस्टेनेबिलिटी को सुधारने की दिशा में क्रिस्टल के फोकस को दिखाती है।
इस लॉन्चिंग के मौके पर क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अंकुर अग्रवाल ने कहा, ‘वरडिनो और कनक 600 बूम स्प्रेयर किसानों को प्रभावी, सुरक्षित और इनोवेटिव क्रॉप प्रोटेक्शन सॉल्यूशंस प्रदान करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। वरडिनो से खरपतवारों पर शानदार नियंत्रण सुनिश्चित होता है, जिससे गेहूँ की फसल सुरक्षित
होती है और कृषि की उत्पादकता बढ़ती है। वहीं कनक 600 बूम स्प्रेयर से स्प्रे करने की प्रक्रिया आसान होती है और दक्षता बढ़ती है। साथ मिलकर ये दोनों ही प्रोडक्ट सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टूल्स एवं टेक्नोलॉजी की मदद से भारतीय किसानों को सशक्त करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाते हैं।’
इस मौके पर क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड के सेल्स एवं मार्केटिंग हेड श्री सोहित सत्यावली ने कहा, ‘वरडिनोऔर कनक 600 के माध्यम से हम गेहूँ के किसानों को व्यापक समाधान प्रदान कर रहे हैं। वरडिनो, खरपतवार से रहित खेत सुनिश्चित करता है और कनक 600 से स्प्रे की दक्षता को अधिकतम करने में मदद मिलती है। साथ मिलकर ये दोनों एक शक्तिशाली गठजोड़ बनाते हैं, जिससे किसानों को बेहतर उपज पाने और लाभ बढ़ाने में मदद मिलेगी।’
वरडिनो और कनक 600 बूम स्प्रेयर क्रिस्टल के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेल सेल्स पॉइंट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड कृषि की उत्पादकता एवं सस्टेनेबिलिटी बढ़ाने वाले घरेलू और इनोवेटिव सॉल्यूशंस की मदद से भारतीय किसानों का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।