हैप्पीनेस क्लब की ‘टी डेट’ में हंसी, कविताएँ और यादगार लम्हें

Lucknow 7th September 2025
हैप्पीनेस क्लब द्वारा आयोजित ‘टी डेट’ का सफल आयोजन विवेक खंड, गोमती नगर स्थित जलोरी गेट रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत हंसी-मज़ाक और आत्मीय परिचय से हुई। इसके बाद सदस्यों ने कविताएँ और जीवन के रोचक संस्मरण साझा किए, जिसने पूरे माहौल को खुशनुमा और यादगार बना दिया। साथ ही क्लब की आगामी गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

इस आयोजन में शामिल रहे — अजीत श्रीवास्तव, दीपक राय, अतुल हुंडू, पूर्वी आनंद, नीलाक्ष चंद्रा, नीलम चंद्रा, प्रिया केसरवानी, स्मृति सिंह, शिवानी आनंद, मोहित तिवारी, पद्मा राय और अनुभव केसरवानी।

क्लब के संयोजक ने बताया कि जल्द ही हैप्पीनेस क्लब की अगली गतिविधि की घोषणा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जलोरी गेट रेस्टोरेंट की ओनर ऋतु कांकरिया भी क्लब की सक्रिय सदस्य हैं और इस अवसर पर उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को “मुस्कुरा
ते रहो” संदेश के साथ स्माइली बॉल मोमेंटो के रूप में भेंट की गई।









