निसान मोटर इंडिया ने नई निसान मैग्नाइट BR-10 EZ- शिफ्ट (एएमटी) में सीएनजी रेट्रोफिटमेंट का विकल्प दिया, साथ ही इंटीग्रेटेड फ्यूल लिड डिजाइन की पेशकश की
गुरुग्राम, 16 अक्टूबर, 2025: निसान मोटर इंडिया ने आज अपने सीएनजी रेट्रोफिटमेंट प्रोग्राम के विस्तार का एलान किया। अब नई निसान मैग्नाइट BR10 EZ-शिफ्ट (एएमटी) के लिए सरकार द्वारा प्रमाणित सीएनजी रेट्रोफिटमेंट की पेशकश की गई है। इस साल की शुरुआत में नई निसान मैग्नाइट BR10 मैनुअल ट्रांसमिशन में रेट्रोफिटमेंट को लेकर ग्राहकों की तरफ से मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए उठाया गया यह कदम सुगम, दक्ष और ग्राहकों को केंद्र में रखने वाले मोबिलिटी सॉल्यूशंस देने की निसान की प्रतिबद्धता की दिशा में एक और उल्लेखनीय पड़ाव है।
BR10 EZ- शिफ्ट (एएमटी) के लिए इस सर्टिफिकेशन से अब ग्राहकों के लिए फैक्ट्री अप्रूव्ड, हाई क्वालिटी रेट्रोफिट सॉल्यूशन अपनाना संभव होगा, जिसमें सीएनजी की किफायत के साथ निसान का भरोसा मिलेगा। ग्राहकों की प्रतिक्रिया, फीडबैक और वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं के अनुरूप कंपनी ने री-इंजीनियर्ड फ्यूलिंग सिस्टम की भी पेशकश की है। सीएनजी फिलिंग वाल्व को अब मौजूदा फ्यूल फिलिंग लिड के साथ इंटीग्रेट किया गया है, जिससे पहले के इंजन कंपार्टमेंट प्लेसमेंट को रिप्लेस करना संभव होगा। इस कदम से ज्यादा सहूलियत, तेज रिफ्यूलिंग और ग्राहकों को बेहतर एर्गोनॉमिक्स का अनुभव मिलेगा। सीएनजी रेट्रोफिट की हुई नई निसान मैग्नाइट के साथ 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलेगी।
हाल में जीएसटी की दर 28 से 18 प्रतिशत होने के बाद कंपनी ने सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट की कीमत को घटाकर 71,999 रुपये कर दिया है। नई कीमतें 22 सितंबर से पूरे भारत में सभी अधिकृत निसान सीएनजी रेट्रोफिटमेंट सेंटर पर प्रभावी हैं। अपग्रेड के बाद भी कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
इस घोषणा को लेकर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ वत्स ने कहा, “हम नई निसान मैग्नाइट BR10 EZ-शिफ्ट (AMT) के लिए रेट्रोफिटमेंट प्रोग्राम को विस्तार देकर सीएनजी फ्यूलिंग की दिशा में अपने सफर में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए खुश हैं। यह कदम ग्राहकों की जरूरतों पर हमारे लगातार फोकस को दिखाता है, जिसमें निसान की इंजीनियरिंग की बेहतरीन क्वालिटी को किफायत और सुविधा के साथ जोड़ा गया है। नया फ्यूल-लिड इंटीग्रेशन और कम कीमत में किट की उपलब्धता से ग्राहकों के लिए निसान व्हीकल का ओनरशिप एक्सपीरियंस को और भी आसान व फायदेमंद बनता है। हम ऐसे व्यावहारिक, मूल्य आधारित मोबिलिटी सॉल्यूशन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो ग्राहकों की संतुष्टि को बढ़ाते हैं और हमारे ब्रांड के भरोसे को मजबूत करते हैं।”
नई ऑफरिंग से सतत एवं ग्राहक केंद्रित इनोवेशन को लेकर निसान की प्रतिबद्धता दिखती है। साथ ही इससे भारत की सबसे विविधतापूर्ण और वैल्यू रिच कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक के रूप में नई निसान मैग्नाइट की स्थिति और मजबूत हुई है।
प्रोग्राम कवरेज एवं उपलब्धता
इस साल की शुरुआत में निसान सीएनजी रेट्रोफिटमेंट प्रोग्राम को पायलट के तौर पर 7 राज्यों – दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक में लॉन्च किया गया था। बाद में इसे 6 और राज्यों – राजस्थान, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में विस्तार दिया गया। इससे इस प्रोग्राम की पहुंच 13 राज्यों में हो गई। रेट्रोफिट ऑप्शन खास तौर पर नई निसान मैग्नाइट के लिए 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन (BR10 MT) और अब EZ-शिफ्ट (AMT) वैरिएंट दोनों के साथ उपलब्ध है। मोटोजेन फ्यूल सिस्टम्स द्वारा विकसित और क्वालिटी-एश्योर्ड, सरकार द्वारा अप्रूव्ड रेट्रोफिट किट को अधिकृत निसान रेट्रोफिटमेंट सेंटर्स पर इंस्टॉल किया जाता है, जहां सभी नियामकीय मानकों का अनुपालन सुनिश्चित होता है।
सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग के साथ नई निसान मैग्नाइट को सबसे सुरक्षित बी-एसयूवी के रूप में चुना गया है। इसे जीएनसीएपी की तरफ से ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग मिली है, जिसमें एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (एओपी) में परफेक्ट स्कोर और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (सीओपी) में 3-स्टार रेटिंग मिली है। ग्राहकों के भरोसे को मजबूत करते हुए निसान मोटर इंडिया ने नई मैग्नाइट के लिए अपनी तरह की पहली 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी योजना भी शुरू की है। इस सेगमेंट में यह अपनी तरह की पहली पहल है, जिससे लंबे समय तक मन का सुकून और भरोसा सुनिश्चित होता है।
अपनी अपील को बढ़ाते हुए निसान ने बहु प्रतीक्षित मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें एक्सक्लूसिव ब्लैक एक्सटीरियर, रिफाइंड इंटीरियर और खास जापान से प्रेरित डिजाइन के साथ ‘बोल्डेस्ट ब्लैक’ की फिलॉसफी को अपनाया गया है। साथ ही टेक्ना, टेक्ना+ और एन-कनेक्टा वैरिएंट्स में नया मेटलिक ग्रे कलर ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे ग्राहकों को अपनी पर्सनल स्टाइल के अनुरूप ज्यादा विकल्प मिलते हैं।






