भारत में सबसे लंबे समय से चली आ रही अनोखी रिकॉर्ड बुक, द लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स ने अपना 2024 संस्करण लॉन्च किया
- लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स भारतीयों की शानदार उपलब्धियों से पूरी दुनिया को प्रेरणा देती है
- अब यह संस्करण ऑनलाइन के साथ सभी प्रमुख बुक स्टोर्स पर उपलब्ध है।
नेशनल, 7 मार्च 2024 : कोका कोला इंडिया के घरेलू ब्रैंड, लिम्का, ने भारत में सबसे लंबे समय से चली आ रही रेकॉर्ड और रेफरेंस बुक, लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स, के 33वें संस्करण को लॉन्च करने की घोषणा की है। “इंडिया एट हर बेस्ट” की थीम को बरकरार रखते हुए 2024 का संस्करण 2023 में देश की ओर हासिल की गई उपलब्धियों का वास्तविक इतिहास है। यह वर्षों से भारत के साथ जुड़ी हुई उपलब्धियों का भी दस्तावेज है। यह किताब भारतीयों के रेकार्ड तोड़ प्रदर्शन के इतिहास का शानदार संग्रह करने की सच्ची विरासत पर खरा उतरती है। इसके साथ ही यह बुक असाधारण दृढ़ता, शानदार प्रदर्शन की कहानियों और विपरीत हालात में कभी हार न मानने वाले भारतीयों की जीत के जज्बे की झलक देने वाला संपूर्ण संग्रह है। इसमें असल जिंदगी में भारतीयों की दृढ़ता, धैर्य और अपनी क्षमता से बढ़कर प्रदर्शन करने की शानदार कहानियां हैं। एशियन गेम्स 2022 के रेकॉर्ड तोड़ने वाले शो से लेकर शानदार तरीके से डिजाइन किए गए नए संसद भवन तक, यह किताब भारत की शानदार उपलब्धियों का जश्न मनाती है।
लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स चिकित्सा क्षेत्र में हासिल चमत्कारिक उपलब्धियों से तकनीकी क्षेत्र में हुए नए आविष्कारों, खेलकूद में जीत से लेकर वास्तुशिल्प के क्षेत्र में भारतीयों द्वारा बनाए गए तरह-तरह के रेकॉर्ड्स को पेश करती है। एक समृद्ध साहित्यिक परिदृश्य से सामुदायिक प्रयासों तक यह किताब खास उद्देश्य और जुनून की प्रेरणादायक गाथा की झलक देती है।
इस साल खेलकूद में भारतीयों ने बेहतरीन उपलब्धियां हासिल की। 2023 में स्पोर्ट्स में भारतीयों ने शानदार सफलता हासिल की और नए रेकार्ड बनाए। इनमें सबसे खास उपलब्धि चीन के हांगझू में आयोजित एशियाई खेलों में भारतीयों का 100 से ज्यादा मेडल हासिल करना है। इसके अलावा बुडापेस्ट में हुई आईएएएफ वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की जेवेलिन थ्रो प्रतियोगिता में गोल्डमेडल जीतकर भारत के नीरज चोपड़ा ने नया इतिहास रच दिया। इन उपलब्धियों के दम पर भारत ने वर्ल्ड स्पोर्ट्स के नक्शे में अपने लिए एक शानदार जगह बनाई।
इसके अलावा भारतीयों ने तरह-तरह के क्षेत्र में कई बहुआयामी सफलताएं अर्जित की। 2023 में सबसे बड़ा फूलों का गलीचा भारतीयों ने बनाया। प्रभात कोली ओशंस सेवन चैलेंज को पूरा करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के तैराक बने। भारतीय महिलाओं ने चलती हुई मोटरसाइकिल पर दुनिया का सबसे बड़ा पिरामिड बनाया। इस साल सूर्य का अध्ययन करने के लिए देश का पहला अंतरिक्ष यान आदित्य एल 1, अंतरिक्ष में भेजा गया। इस साल भारत में पहली क्लोन्ड गाय, गंगा, बनीं। यह किताब उन शानदार उपलब्धियों का बेहतरीन दस्तावेज है, जो भारत ने 2023 में अर्जित की।
लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स 2024 की सलाहकार संपादक वत्सला कौल बनर्जी ने लॉन्च के अवसर पर कहा, “लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स जीवन के सभी क्षेत्रों में भारतीयों की सरलता, प्रतिभा और उपलब्धियों का आकर्षक इतिहास है। 30 सालों से भी ज्यादा समय से इस किताब ने किसी खास उद्देश्य या जुनून से प्रेरित और प्रेरणा देने वाली उपलब्धियों की एक विरासत दर्ज की है। हम लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड में नाम शामिल करने के इच्छुक सभी आवेदकों का आभार व्यक्त करते हैं। इसके साथ अलग-अलग क्षेत्रों में नए-नए रेकॉर्ड बनाने, अपनी सीमाओं से आगे बढ़कर प्रदर्शन करने और असाधारण उपलब्धियों को हासिल करने वाले रिकार्डधारकों को बधाई देते हैं। इन्हीं उपलब्धियों ने इस बुक को सबसे अलग और अनोखा बनाया है। इससे भारत का गौरव उभरकर सामने आया है।“
कोका कोला कंपनी में भारत और दक्षिण पश्चिम एशिया की ऑपरेटिंग यूनिट में मार्केटिंग- हाइड्रेशन, स्पोर्ट्स एवं टी कैटेगरी में डायरेक्टर रुचिरा भट्टाचार्य ने लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में दर्ज विभिन्न उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा, “लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स प्रतिष्ठित और समय की कसौटी पर परखी गई आईपी है, जो मानवता के जबर्दस्त जज्बे के साथ उस असीमित क्षमता का जश्न मानती है, जो हर मनुष्य में मौजूद है। यह भावना लिम्का ब्रांड के आदर्शों और सिद्धांतों के अनुरूप है, जो हमें रुक मत कहने और लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। दशकों से लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स लोगों को अपने सपनों को पूरा करने और उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। हम जुनून को लेकर प्रतिबद्धता के एक और साल को सलाम करते हैं। हम विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन करने वाले रेकार्डधारकों को हार्दिक बधाई देते हैं। मैं इस अवसर पर लिम्का बुक ऑफ रेकार्ड्स की टीम को अनंतकाल से उपलब्धियों की प्रतिष्ठित सूची के प्रकाशन के लिए भी बधाई देना चाहता हूं।’’
यह किताब नींबू के स्वाद की सनसनाती ताजगी से भरपूर लिम्का से प्रेरणा लेती है। लिम्का किसी भी दूसरे पेयपदार्थ की तुलना में ज्यादा तेजी से लोगों को तरोताजा करता है और उन लोगों को एक नई चुस्ती-फुर्ती प्रदान करता है, जो थकान के बावजूद चलना चाहते हैं। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो चुनौतियों, कठिनाइयों और असफलताओं से हार न मानकर अपने सपने और जुनून का लगातार पीछा करते रहते हैं।
भारतीयों के जबर्दस्त साहस और गौरव की हैरत में डाल देने वाली कहानियां 2024 के संस्करण में पढ़ी जा सकती हैं। यह किताब ऑनलाइन के साथ सभी प्रमुखबुक स्टॉल्स पर उपलब्ध है।