कोटक ने किंग जॉर्ज्‍स मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) को 24*7 लाइफ सपोर्ट एम्‍बुलेंसेस प्रदान करने के लिये सीएसआर सहयोग दिया

कोटक ने किंग जॉर्ज्‍स मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) को 24*7 लाइफ सपोर्ट एम्‍बुलेंसेस प्रदान करने के लिये सीएसआर सहयोग दिया

 

लखनऊ, 27 मार्च, 2024 – कॉर्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व के लिये अपनी प्रतिबद्धता के तहत कोटक महिन्‍द्रा बैंक लिमिटेड (“केएमबीएल”/“बैंक”) ने इम्‍पैक्‍ट गुरु फाउंडेशन के साथ भागीदारी में लखनऊ की किंग जॉर्ज्‍स मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) को सहयोग दिया है। यह भागीदारी जीवन-सहयोगी एम्‍बुलेंसेस प्रदान करने के लिये हुई है। उद्घाटन समारोह में उत्‍तर प्रदेश की माननीय राज्‍यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने इस पहल को शुरू किया।

यह पहल खासतौर से अर्द्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा तक पहुँच को बढ़ाने के लिये कोटक की प्रतिबद्धता दिखाती है। इन इलाकों में चिकित्‍सकीय मध्‍यस्‍थता एवं सहयोग आसानी से उपलब्‍ध नहीं होता है। यह अत्‍याधुनिक कार्डियक एम्‍बुलेंसेस विशेषीकृत उपकरणों, प्रशिक्षित कर्मियों और एडवांस्‍ड लाइफ सपोर्ट (एएलएस) क्षमताओं से लैस है। यह ट्रॉमेटिक इमरजेंसी पर तेजी से प्रतिक्रिया देकर मरीजों को ट्रॉमा सेंटर या अस्‍पताल लाने के लिये डिजाइन की गई हैं। अगले कुछ हफ्तों में यह पहल चैरिटेबल अस्‍पतालों तक भी पहुँचेगी। इनमें एम. वाय. हॉस्पिटल, इंदौर; कर्नाटक लिंगायत एज्‍युकेशन सोसायटी (केएलईएस), बेलगावी; जीवनज्‍योत ट्रस्‍ट हॉस्पिटल, सूरत और जीवन रेखा क्रिटिकल केयर एण्‍ड ट्रॉमा हॉस्पिटल, जयपुर शामिल हैं।

 कोटक महिन्‍द्रा बैंक लि. के सीनियर ईवीपी और सीएसआर हेड हिमांशु निवसारकर ने कहा, ‘‘सीएसआर के लिये अपनी प्रतिबद्धता के तहत हम स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा तक पहुँच में सुधार का प्रयास कर रहे हैं। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर व्‍यक्ति को सबसे ज्‍यादा जरूरत के समय अच्‍छी गुणवत्‍ता की स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा मिल सके। इस पहल के माध्‍यम से हमारा लक्ष्‍य है मेडिकल और ट्रॉमा से संबद्ध आपात स्थितियों में 24*7 सेवा प्रदान करना। हम मरीज और स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा सुविधा के बीच जीवन को बचाने वाला एक सेतु बनना चाहते हैं।’’

 इम्‍पैक्‍ट गुरु फाउंडेशन के सीईओ संदीप तलवार ने कहा, ‘‘किंग जॉर्ज्‍स मेडिकल यूनिवर्सिटी को एडवांस्‍ड लाइफ सपोर्ट एम्‍बुलेंसेस प्रदान करने के लिये कोटक महिन्‍द्रा बैंक के साथ हमारी भागीदारी हुई है। यह वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा के लिये हमारा सपना साकार करने में हुई उल्‍लेखनीय प्रगति दिखाती है। इस भागीदारी के तहत हमारा लक्ष्‍य ज्‍यादा से ज्‍यादा अस्‍पतालों को ऐसी एम्‍बुलेंसेस से सहयोग देना और साथ मिलकर अधिक से अधिक जानें बचाना है।’’

केजीएमयूलखनऊ की वाइस चांसलर एवं प्रोफेसर सोनिया नित्‍यानंद ने एम्‍बुलेंसेस को हरी झंडी दिखाते हुए अपना आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा, ‘‘सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य एवं सेहत के लिये  शुरू हो रहीं यह एम्‍बुलेंसेस मौतों को कम करेंगी। यह मरीजों को बिना देरी अस्‍पताल लाने का टर्न-अराउंड टाइम भी कम करेंगी।’’

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]