ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने लॉन्च की नई ह्यूंडई CRETA Electric

ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने लॉन्च की
नई ह्यूंडई CRETA Electric

 

गुरुग्राम, 17 जनवरी, 2025: ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी नई ह्यूंडई CRETA Electric को लॉन्च किया। इसे 17 99 000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। ह्यूंडई CRETA Electric केलॉन्चसे बोल्ड डिजाइन, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, शानदार प्रदर्शन और ऑल अराउंड सेफ्टी फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक एसयूवी की ओर शिफ्ट होने का मौका मिलेगा। अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट एसयूवी CRETA अब इलेक्ट्रिक भी हो गई है। यह भारतीय ग्राहकों को टेक्नोलॉजी के मामले में एडवांस्ड प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने की ह्यूंडई की प्रतिबद्धता को दिखाता है।

ह्यूंडई CRETA Electric केलॉन्चके मौके पर एचएमआईएल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री उनसू किम ने कहा, ‘ह्यूंडई CRETA Electric इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में एचएमआईएल के सफर का एक अहम पड़ाव है। इस लॉन्चिंग भारत के सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ विजन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है, क्योंकि यह भारत में हमारी पहली घरेलू ईवी एसयूवी है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में वैश्विक स्तर पर एक दशक से ज्यादा की अपनी विशेषज्ञता के साथ ह्यूंडई मोटर कंपनी ने खुद को ईवी इनोवेशन के मामले में अग्रणी कंपनी के रूप में स्थापित किया है। अब उसी इनोवेशन एवं विशेषज्ञता को हम भारत में लेकर आए हैं, जिससे यहां के ईवी परिदृश्य में बदलाव होगा। ह्यूंडई CRETA Electric ‘Progress for Humanity’ के हमारे दृष्टिकोण और भारत को एडवांस्ड मोबिलिटी के क्षेत्र में ग्लोबल हब बनाने की ह्यूंडई की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमें भरोसा है कि ह्यूंडई CRETA Electric भारत की ईवी इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित करेगी और इस सेगमेंट को तेजी से आगे बढ़ाने में सहायक होगी।’

 

इलेक्ट्रिफाइड है ह्यूंडई CRETA Electric का एक्सटीरियर: ह्यूंडई CRETA Electric का डिजाइन बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक है, जो इसकी मौजूदगी को आधुनिकता का पर्याय बनाता है। ईवी के लिए ह्यूंडई के ग्लोबल पिक्सल डिजाइन लैंग्वेज से प्रेरित ह्यूंडई CRETA Electric की खूबियां निम्नलिखित हैं:

  • इलेक्ट्रिफाइड अपील- ह्यूंडई के ग्लोबल ईवी सिग्नेचर पिक्सल डिजाइन डीएनए को आगे बढ़ाते हुए ह्यूंडई CRETA Electric के फ्रंट ग्रिल में पिक्सलेटेड ग्राफिक, इंटीग्रेटेड चार्जिंग पोर्ट और पिक्सलेटेड ग्राफिक लोअर बंपर दिया गया है। पिक्सलेटेड ग्राफिक रियर बंपर, एलईडी टेल लैंप्स और पिक्सलेटेड एलईडी रिवर्स लैंप्स के साथ इसका फ्यूचरिस्टिक रियर डिजाइन व्हीकल के फ्रंट के लिए कॉम्प्लिमेंट की तरह है।
  • एक्टिव एयर फ्लैप्स (एएएफ)[i]ह्यूंडई CRETA Electric में एक्टिव एयर फ्लैप्स (एएएफ) दिए गए हैं, जिससे इसकी एनर्जी एफिशिएंसी को अधिकतम करने में मदद मिलती है। इनसे गाड़ी के पार्ट्स को ठंडा रखने और एयरोडायनामिक्स को बेहतर करने में भी मदद मिलती है।
  • एयरोडायनामिक डिजाइन – बेहतर ड्राइविंग के लिए इसके एयरोडायनामिक्स को सुधारते हुए ह्यूंडई CRETA Electric में लो रोलिंग रजिस्टेंस (एलआरआर) और स्पोर्टी रियर स्पॉइलर के साथ R17 (D=436.6mm) एयरो अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
  • डायनामिक साइड प्रोफाइल – ह्यूंडई CRETA Electric के साइड प्रोफाइल का डिजाइन डायनामिक एवं बोल्ड है, जिसमें स्ट्रेट रूफलाइन है, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता है।
  • फ्यूचरिस्टिक रियर डिजाइन – ह्यूंडई CRETA Electric का रियर डिजाइन इनोवेटिव एवं एक्साइटिंग हैं, जिसमें पिक्सलेटेड डिजाइन पैटर्न दिखता है। पिक्सलेटेड रिवर्स लैंप्स के साथ एलईडी टेल लैंप्स से इसकी अपील फ्यूचरिस्टिक होती है। ये खूबियां इसके रियर को अनूठा और सबसे अलग बनाती हैं।

 

वाइब्रेंट इंटीरियर: ह्यूंडई CRETA Electric में प्रीमियम कंफर्ट को स्मार्ट टेक्नोलॉजी से मिलाया गया है। ह्यूंडई CRETA Electric में कदम रखते ही आपका स्वागत एक वाइब्रेंट केबिन से होता है, जिसे मॉडर्न लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

  • डुअल-टोन इंटीरियर – ह्यूंडई CRETA Electric को ग्रेनाइट ग्रे के साथ डार्क नेवी कलर थीम के डुअल-टोन और फ्लोटिंग कंसोल पर खूबसूरत ओशन ब्लू सराउंड एंबिएंट लाइटिंग के साथ पेश किया गया है, जिससे शानदार इन-केबिन एक्सपीरियंस मिलता है, जो इसके बोल्ड एक्सटीरियर के लिए कॉम्प्लिमेंट जैसा है।
  • फ्लोटिंग कंसोल – ग्राहकों को केबिन में खुलेपन का एहसास देने के लिए तैयार की गई ह्यूंडई CRETA Electric में फ्लोटिंग कंसोल दिया है, जिससे स्मार्ट ओपन स्टोरेज स्पेस मिलता है और ड्राइवर का एक्सपीरियंस बेहतर होता है।
  • इको-फ्रेंडली सीट[ii]ह्यूंडई CRETA Electric की सीट्स को फैब्रिक के लिए रीसाइकिल्ड प्लास्टिक बोटल्स और आर्टिफिशियल लेदर अपहोल्स्टरी के लिए कॉर्न एक्सट्रैक्ट के प्रयोग समेत पर्यावरण के अनुकूल मैटेरियल्स से बनाया गया है। यह सस्टेनेबिलिटी के प्रति एचएमआईएल की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इसकी सीट्स में अपहोल्स्टरी पर अनूठे ढंग से ह्यूंडई CRETA Electric की डिटेलिंग भी नजर आती है।
  • डुअल कर्वीलाइनर स्क्रीन्स – फ्यूचरिस्टिक कॉकपिट का अनुभव देने के लिए ह्यूंडई CRETA Electric में एचडी इन्फोटेनमेंट और डिजिटल क्लस्टर के साथ 26.03 सेमी (10.25’’) का डुअल कर्वीलाइनर स्क्रीन दिया गया है, जिससे ईवी से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आसानी से आंखों से सामने रहती हैं।
  • ईवी के लिए विशेष रूप से तैयार स्टीयरिंग व्हील – ह्यूंडई CRETA Electric में यूनीकऔर मॉडर्न थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जिसमें मोर्स कोड डिटेलिंग दिखती है।
  • टच टाइप क्लाइमेट कंट्रोल पैनल – पूरी तरह से टच-टाइप डुअल जोन ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल (डीएटीसी) के साथ ह्यूंडई CRETA Electric में ड्राइवर एवं को-पैसेंजर के लिए पर्सनलाइज्ड टेंपरेचर सेटिंग का विकल्प मिलता है, जिससे बेहतरीन अनुभव सुनिश्चित होता है। ‘ड्राइवर ओनली’ मोड सेलेक्ट करने से पैसेंजर वेंट बंद हो जाते हैं। इससे एनर्जी यूज को ऑप्टिमाइज करने और रेंज को बढ़ाने में मदद मिलती है।

 

बेहतरीन स्पेस और कंफर्ट: ह्यूंडई CRETA Electric ने ईवी एसयूवी मार्केट में कंफर्ट, स्टाइल और फंक्शनैलिटी के मानक को ऊपर उठा दिया है। नई पीढ़ी के टेक सैवी ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार ह्यूंडई CRETA Electric से स्पेस और कंफर्ट को रीडिफाइन किया गया है। इसमें स्पेस, सस्टेनेबल मैटेरियल और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पर फोकस किया गया है। ह्यूंडई CRETA Electric के इंटीरियर की हर डिटेल को बहुत ध्यान से तैयार किया गया है, जिससे ग्राहकों को पूरा कंफर्ट और सुकून मिले।

  • ज्यादा स्पेस के लिए लॉन्ग व्हीलबेस – 2610 एमएम के बड़े व्हीलबेस के साथ ह्यूंडई CRETA Electric में अधिकतम इंटीरियर स्पेस मिलता है, जिससे सभी पैसेंजर्स को आराम का अनुभव होता है। इससे सभी को ज्यादा लेगरूम, नी रूम, हेडरूम और शोल्डर रूम भी मिलता है।
  • व्हीकल में आना-जाना आसान – ह्यूंडई CRETA Electric के स्ट्रेट रूफलाइन की वजह से इनग्रेस (अंदर आना) और एग्रेस (बाहर निकलना) आसान हो जाता है। इससे सभी पैसेंजर्स के लिए अनुभव आरामदायक बनता है।
  • 8-वे पावर्ड फ्रंट सीट – ह्यूंडई CRETA Electric में फ्रंट-रो पैसेंजर्स (ड्राइवर एवं को-ड्राइवर) के लिए 8-वे पावर्ड सीट्स दी गई हैं, जिससे बैठना आरामदायक होता है और लॉन्ग ड्राइव आसान होती है।
  • ड्राइवर मेमोरी सीट – ड्राइवर-साइड मेमोरी सीट के साथ वेलकम रीट्रैक्ट फंक्शन के जरिये ह्यूंडई CRETA Electric से ड्राइविंग की परफेक्ट पोजिशन सुनिश्चित होती है। इससे आपकी प्रेफर्ड सीट पोजिशन सेव हो जाती है और आप जब चाहें आसानी से बस एक बटन दबाकर उस पोजिशन को सेट कर सकते हैं।
  • पावर्ड पैसेंजर सीट वॉक-इन डिवाइस–बेहतर अनुभव के लिए ह्यूंडई CRETA Electric में पावर्ड पैसेंजर सीट वॉक-इन डिवाइस दी गई है, जिससे रियर ऑक्यूपेंट इलेक्ट्रिकल तरीके से फ्रंट पैसेंजर सीट को एडजस्ट करते हुए अपने लिए अतिरिक्त लेगरूम बना सकते हैं।
  • वॉइस-इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ – ह्यूंडई CRETA Electric में वॉइस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है, जिससे यात्री बस एक कमांड पर आसानी से इसे खोल या बंद कर सकते हैं। इससे हर राइड में कंफर्ट एवं कन्वीनियंस मिलता है, जिससे पैसेंजर ड्राइव के दौरान आसपास का पूरा आनंद ले सकते हैं।
  • इनोवेटिव स्पेस सॉल्यूशंस – ह्यूंडई CRETA Electric में 433 लीटर बूट स्पेस के साथ 22 लीटर फ्रंक स्पेस मिलता है, जिससे सभी यात्रियों की स्पेस की जरूरत आसानी से पूरी होती है।

 

अग्रणी टेक्नोलॉजी: ह्यूंडई CRETA Electric के साथ सुनिश्चित होता है कि हर सफर में टेक्नोलॉजी का पूरा साथ मिले। एक टेक-लेड ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए ह्यूंडई CRETA Electric में निम्नलिखित खूबियां दी गई हैं:

  • इन-कार पेमेंट – ह्यूंडई CRETA Electric में इन-कार पेमेंट का विकल्प दिया गया है, जिससे ग्राहक 1,150 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स पर अपने कार के इन्फोटेनमेंट सिस्टम की मदद से सीधे ईवी चार्जिंग के लिए पेमेंट कर सकते हैं। ग्राहक मायह्यूंडई मोबाइल एप की मदद से देशभर में 10 हजार से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स को लोकेट कर सकते हैं।
  • डिजिटल की(चाबी) – ह्यूंडई CRETA Electric में डिजिटल की (चाबी) की सुविधा दी गई है, जिसकी मदद से ग्राहक अपने स्मार्टफोन या स्मार्टवाच की मदद से गाड़ी को लॉक, अनलॉक और स्टार्ट कर सकते हैं।
  • एडीएएस लिंक्ड रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम – ह्यूंडई CRETA Electric में एडीएएस-लिंक्ड रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे आगे चल रहे वाहन से दूरी का ऑटोमेटिक तरीके से अंदाजा लगाते हुए उसके हिसाब से रीजनरेटिव ब्रेकिंग लेवल एडजस्ट हो जाता है।
  • शिफ्ट-बाय-वायर (एसबीडब्ल्यू) – ह्यूंडई CRETA Electric में कॉलम-टाइप डिजाइन शिफ्ट-बाय-वायर सिस्टम फीचर दिया गया है, जिससे ज्यादा कन्वीनियंस और फ्यूचरिस्टिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ बेहतर कंट्रोल मिलता है।
  • सिंगल पेडल ड्राइव (आई-पेडल) – ह्यूंडई CRETA Electric में आई-पेडल टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें केवल एक एक्सलरेटर पेडल का प्रयोग करते हुए एक्सलरेट, डीसलरेट या पूरी तरह से गाड़ी को रोका जा सकता है। जैसे ही एक्सलरेटर से पैर पूरी तरह से हटता है, गाड़ी पूरी तरह से रूक जाती है।
  • व्हीकल-टु-लोड (वी2एल) – ह्यूंडई CRETA Electric में इनोवेटिव व्हीकल-टु-लोड टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे कैंपिंग या इमरजेंसी की स्थिति में पैसेंजर को पावर का एक्सेस मिल जाता है। इससे गाड़ी के अंदर और बाहर दोनों तरफ गैजेट्स एवं एप्लायंसेज को पावर दी जा सकती है, जिससे सुनिश्चित होता है कि ऑक्यूपेंट्स को कभी पावर की कमी न हो।
  • इन-कार एक्सपीरियंस – ह्यूंडई CRETA Electric के एडवांस्ड एंटरटेनमेंट सिस्टमसे इन-कार एक्सपीरियंस बेहतर होता है। इसमें इमर्सिव, हाई-क्वालिटी ऑडियो के लिए बोस प्रीमियम साउंड 8-स्पीकर दिया गया है। जियोसावन[iii] के माध्यम से इन-कार म्यूजिक स्ट्रीमिंग इसके लिए कॉम्प्लिमेंट का काम करता है।
  • एडवांस्ड क्लाइमेट कंट्रोल – ह्यूंडई CRETA Electric में कंफर्ट को बढ़ाने के लिए ड्राइवर-ओनली और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ टच-टाइप डुअल जोन ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल (डीएटीसी) दिया गया है। इसमें कूल्ड ग्लव बॉक्स और कूल्ड स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट भी दिया गया है।
  • इंटेलीजेंट वॉइस कमांड्स – 268 एंबेडेड वॉइस इनेबल्ड कमांड्स और 132 हिंदी वॉइस कमांड्स के साथ ह्यूंडई CRETA Electric में आप सिर्फ बोलकर ही बहुत से फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। इससे ड्राइवर एक्सपीरियंस भी ज्यादा सुरक्षित एवं सुगम होता है।
  • ह्यूंडई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी – ज्यादा सुविधा एवं सुरक्षा के लिए ह्यूंडई ब्लूलिंक के साथ 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं, जिससे ऑक्यूपेंट्स अपने व्हीकल से पूरी तरह जुड़ा हुआ अनुभव करते हैं।

 

इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंस: ह्यूंडई CRETA Electric में ह्यूंडई की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है, जिससे एक इलेक्ट्रिफाइंग एक्सपीरियंस मिलता है।

  • शानदार एक्सलरेशन – मात्र 7.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा के एक्सलरेशन के साथ ह्यूंडई CRETA Electric से हर यात्री को रोमांचक अनुभव मिलता है।
  • हाई एनर्जी डेंसिटी – ह्यूंडई CRETA Electric में दो बैटरी पैक उपलब्ध होंगे:
    • 51.4kWh बैटरी पैक (लॉन्ग रेंज) से एक बार चार्ज करने पर 473 किलोमीटर[iv] की रेंज मिलेगी
    • 42kWh बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्ज में 390किलोमीटर[v]की रेंज मिलेगी

 

  • पावरफुल परफॉर्मेंस : 51.4 kWh बैटरी पैक (लॉन्ग रेंज) से 126 kW (171 PS)पावर जनरेट होती है, जबकि 42 kWh बैटरी पैक से 99 kW (135 PS)पावर जनरेट होती है। इससे ग्राहकों को अपनी ड्राइविंग की जरूरत के अनुरूप विकल्प चुनने का मौका मिलता है, जिससे पावरफुल और एफिशिएंट ड्राइविंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित होता है।
  • बैटरी हीटर – ह्यूंडई CRETA Electric में बैटरी हीटर दिया गया है, जिससे सुनिश्चित होता है कि ठंड के मौसम में अधिकतम चार्जिंग परफॉर्मेंस एवं रेंज मिले।
  • 11 किलोवाट स्मार्ट कनेक्टेड वॉल बॉक्स चार्जर – ह्यूंडई CRETA Electric को 11 किलोवाट स्मार्ट कनेक्टेड वॉल बॉक्स चार्जर (एसी होम चार्जिंग) की मदद से मात्र चार घंटे[vi] में 10 से 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। इस चार्जर में स्मार्ट कनेक्टिविटी दी गई है और यूजर मायह्यूंडई एप के माध्यम से इसे सीधे नियंत्रित कर सकते हैं।
  • डीसी चार्जर से फास्ट चार्जिंग – फास्ट डीसी चार्जर की मदद से ह्यूंडई CRETA Electric को मात्र 58 मिनट[vii] में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।
    • 100किलोवाट: 39 मिनट[viii]
    • 50 किलोवाट: 58मिनट

 

ऑल-अराउंड सेफ्टी: ह्यूंडई CRETA Electric को अपने ऑक्यूपेंट्स को ऑल-अराउंड सेफ्टी देने के लिए तैयार किया गया है। इसमें मन की शांति के लिए कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं:

  • मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर : करीब 75 प्रतिशत एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील (एएचएसएस) और हाई स्ट्रेंथ स्टील (एचएसएस) के साथ मजबूत हॉट स्टैंपिंग से तैयार ह्यूंडई CRETA Electric से ऑक्यूपेंट्स के चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बन जाता है, जिससे हर सफर में पूरी सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
  • ह्यूंडई स्मार्टसेंस लेवल 2 एडीएएस – ह्यूंडई CRETA Electric में ह्यूंडई स्मार्टसेंस लेवल 2 एडीएएस का फीचर दिया गया है, जिसमें 19 टेक-इनेबल्ड सेफ्टी फंक्शन हैं। इनमें लेन कीपिंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग, ब्लाइंट स्पॉट कोलाइजन वार्निंगऔर स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं, जिनसे पूरी सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
  • सभी वैरिएंट में 52 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स समेत 75 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स- सभी वैरिएंट्स में 52 स्टैंडर्ड फीचर्स और 75 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ ह्यूंडई CRETA Electric में सभी ऑक्यूपेंट्स की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
    • सभी वैरिएंट्स में दिए गए स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स:
      • छह एयरबैग
      • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक
      • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी)
      • हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) और हिल डिसेंट कंट्रोल (एचडीसी)
      • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) के साथ इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
      • चाइल्ड सीट एंकर (आइसोफिक्स)
      • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)
  • इसके अतिरिक्त, ह्यूंडई CRETA Electric में सराउंड व्यू मॉनिटर (एसवीएम), ब्लाइंड व्यू मॉनिटर (बीवीएम), रेन सेंसिंग वाइपर्सऔर फ्रंट पार्किंग सेंसर (एफपीएएस) भी हैं।
  • आईपी67 रेटेड बैटरी – व्हीकल की बैटरी आईपी67 रेटेड है, जिससे यह धूल और पानी के प्रति रजिस्टेंट है, जिससे हर तरह के इलाके और मौसम में मन की पूरी शांति सुनिश्चित होती है। इसे 16-फीट ड्रॉप टेस्ट से गुजारा गया है, जिससे ग्राहकों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इसे बाहर निकालने से पहले 420 एमएम पानी में 120 सेकेंड तक वाटर सोक टेस्ट से भी गुजारा गया है।

रंग:

ह्यूंडई CRETA Electricको 8 मोनोटोन (3 मैट ऑप्शन समेत) और 2 डुअल टोन ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है, जिससे स्टाइलिश चॉइस की बड़ी रेंज मिलती है।

मोनोटोन – मेटलिक मोनोटोन – मैट डुअल टोन
ओशन ब्लू ओशन ब्लू मैट ब्लैक रूफ के साथ ओशन ब्लू
एटलस व्हाइट टाइटन ग्रे मैट एबिस ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट
फियरी रेड रोबस्ट एमराल्ड मैट  
स्टारी नाइट    
एबिस ब्लैक    

 

मन का पूरा सुकून:

ह्यूंडई CRETA Electricके साथ आकर्षक वारंटी पैकेज आता है, जिससे ग्राहकों को मन की पूरी शांति मिलती है। इसमें 3 साल की व्हीकल वारंटी (अनलिमिटेड किलोमीटर), 8 साल/1.6 लाख किलोमीटर बैटरी वारंटी मिलती है, जिससे इसकी बैटरी के टिकाऊपन का अंदाजा लगता है। किसी ईवी में उसका सबसे खास हिस्सा बैटरी ही है। इसके साथ 3 साल का कॉम्प्लिमेंटरी रोडसाइड असिस्टेंस (आरएसए) भी मिलता है।

इसकी वैल्यू को और बढ़ाते हुए ह्यूंडई CRETA Electricके साथ 5 साल तक का ह्यूंडई शील्ड ऑफ ट्रस्ट पैकेज (रनिंग रिपेयर एवं मैंटेनेंस पैकेज) भी मिलता है। इसके साथ 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलती है।

टेक्निकल स्पेशिफिकेशन

आइटम 42 kWh 51.4 kWh (लॉन्ग रेंज)
डायमेंशन
कुल लंबाई (mm) 4340
कुल चौड़ाई (mm) 1790
कुल ऊंचाई (mm) 1655[ix]
व्हीलबेस (mm) 2610
इलेक्ट्रिक पावर
मैक्स पावर (kW (PS)) 99 (135) 126 (171)
हाई वोल्टेज बैटरी
क्षमता (kWh) 42 51.4
ड्राइविंग रेंज 390[x] 473[xi]
चार्जिंग
11 किलोवाट फास्ट एसी चार्जर से अनुमानित एसी फास्ट चार्जिंग (SOC 10% to 100%)[xii] 4 घंटे 4 घंटे 50 मिनट
50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर से अनुमानित डीसी फास्ट चार्जिंग (SOC 10% to 80%)[xiii]  

–          100 kW: 39 मिनट[xiv]

–          50 kW: 58मिनट

व्हील एवं XHMIGCC01
टायर एवं व्हील 215/60 R17 (D=436.6 mm) एयरो अलॉय व्हील

 

 

ह्यूंडई CRETA Electric:Introductory Prices (रुपये,एक्स-शोरूम)
वैरिएंट एक्जीक्यूटिव स्मार्ट स्मार्ट (O)* प्रीमियम* एक्सीलेंस एलआर*
42kWh बैटरी पैक 17 99 000 18 99 900 19 49 900 19 99 900
51.4kWh बैटरी पैक 21 49 900 23 49 900

73 000 रुपये की कीमत पर 11kW स्मार्ट कनेक्टेड वॉल-बॉक्स चार्जर (इंस्टॉलेशन समेत) भी उपलब्ध कराया जाएगा।

 

भारत में ईवी इकोसिस्टम को बढ़ावा

ह्यूंडई की ग्लोबल थीम ‘Progress for Humanity’ के अनुरूप एचएमआईएल भारत में मजबूत ईवी इकोसिस्टम तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें इनोवेटिव बैटरी टेक्नोलॉजी, बैटरी लोकलाइजेशन, मजबूत चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और फ्यूचरिस्टिक ईवी की रेंज पर फोकस किया जा रहा है। कंपनी ने अगले 7 साल में देशभर में करीब 600 सार्वजनिक फास्ट-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है, जो सस्टेनेबिल मोबिलिटी को बढ़ावा देने और स्वच्छ ऊर्जा की ओर भारत के बढ़ते कदमों में सहयोग करने की एचएमआईएल की प्रतिबद्धता दिखाता है।

ग्राहकों के लिए ईवी अपनाने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए एचएमआईएल पूरे भारत में अपने चार्जिंग स्टेशनों के नेटवर्क को विस्तार दे रही है। कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि ईवी के ग्राहकों के लिए चार्जिंग स्टेशन तक पहुंच आसान हो। इस दिशा में कंपनी अपने मायह्यूंडई एप के माध्यम से 10,000 चार्जिंग पॉइंट्स तक पहुंच उपलब्ध करा रही है।

[i] Functionality is dependent upon multiple factors

[ii] Basis variants seat upholstery are of two types either fabric or bio-leather. Fabric upholstery consist of 20% recycled PET bottle material. Bio-leather consist of 10% bio-material (corn extracts)

[iii] Complimentary subscription is valid for 1 year from date of purchase, thereafter subscription needs to be renewed on payable basis.

[iv] As per AIS 040 (Rev.1) (km) ARAI certification, range is dependent upon multiple factors please visit www.hyundai.com for more details

[v]As per AIS 040 (Rev.1) (km) ARAI certification, range is dependent upon multiple factors please visit www.hyundai.com for more details

[vi] For 42kWh battery pack, charging time of battery depends on factors including battery pack, charger specification, ambient temperature, uninterrupted power supply, etc.

[vii] Charging time is dependent upon multiple factors including charger specifications, ambient temperature, uninterrupted power supply, etc.

[viii] Available from second half of 2025. Current customers will get it through software update

[ix] With roof rails

[x] ARAI certified, Urban + Extra Urban (MIDC Part 1+ Part 2), actual performance figure may vary depending on various conditions including driving pattern

[xi] ARAI certified, Urban + Extra Urban (MIDC Part 1+ Part 2), actual performance figure may vary depending on various conditions including driving pattern

[xii] Depending on the condition of high voltage battery, charger specification, and ambient temperature, the time required for charging the high voltage battery may vary

[xiii] Depending on the condition of high voltage battery, charger specification, and ambient temperature, the time required for charging the high voltage battery may vary

[xiv] Available from second half of 2025. Current customers will get it through software update

Leave a Comment

[democracy id="1"]