रामवीर तंवर, द पॉन्डमैन ऑफ इंडिया ने तालाब कायाकल्प के लिए कोका-कोला इंडिया के साथ साझेदारी की

रामवीर तंवरद पॉन्डमैन ऑफ इंडिया ने तालाब कायाकल्प के लिए कोका-कोला इंडिया के साथ साझेदारी की


26 अप्रैल 2024 : पॉन्‍डमैन ऑफ इंडिया ने कोका-कोला इंडिया के कर्मचारियों और स्‍थानीय स्‍वयंसेवकों के साथ आज शिकोहपुर, गुड़गांव, हरियाणा में एक तालाब को डिसिल्‍ट करने (सेडिमेंट अथवा गाद निकालने) की साझेदारी की है। उन्‍होंने आसपास के क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए पौधे भी लगाए। पीएचडी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के साथ साझेदारी में किये जा रहे इस संयुक्‍त प्रयास का उद्देश्‍य सामाजिक-आर्थिक इकोसिस्‍टम को लाभांवित करना है। यह समुदाय के नेतृत्व वाले पर्यावरणीय प्रबंधन का एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्‍तुत करता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]