चप्पल की मार से शेर भाग खड़े हुए

Large male lion in high grass and warm evening light - Masai Mara, Kenya

चप्पल की मार से शेर भाग खड़े हुए

यूक्रेन : एक चिड़ियाघर में शेरनी की झुंड पर एक शेर हमला बोलने आया. जिसे देख शेरनी डर गयी. तभी वहाँ मौजूद चिड़ियाघर के एक कर्मचारी की नज़र शेरनियों के उस बारे की तरफ़ गयी. जहाँ शेर हमले के लिए तैयार खड़ा था.

चिड़िया घर का कर्मचारी बिना किसी चिंता के उस बारे में घुस गया और पहना हुआ चप्पल उतार कर शेर को दे मारा. शेर सच में भाग खड़ा हुआ मगर तब तक पास खड़े कई और शेर भी शेरनियों के बारे में घुसने लगे.

अब कर्मचारी ने दूसरा पहना चप्पल भी उतार फेंका उन शेरों की तरफ़. और इतना ही नहीं उसने ज़ोर की फटकार लगाई जिसे सुन कर सारे शेर बारे से भाग खड़े हुए.

अब यूक्रेन में उस कर्मचारी की बहादुरी वाला वीडियो वायरल हो रहा है.

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]