पनटून किड्स की दूरदर्शन के साथ पार्टनरशिप की घोषणा

पनटून किड्स की दूरदर्शन के साथ पार्टनरशिप की घोषणा 


गट्टू और चिंकी की कहानियां अब दिखेंगी दूरदर्शन पर

नई दिल्ली,यूट्यूब पर बच्चों के लिए सीख से भरपूर और मनोरंजक एनीमेशन कंटेंट देने के लिए ख्यात पनटून किड्स, भारत के सबसे अधिक देखे जाने वाले चैनल दूरदर्शन के साथ पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए उल्लासित है दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले पंटून किड्स के शो पिग्गी बैंक इस ब्रांड के सफर में एक बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस साझा प्रयास से यह ब्रांड एक विस्तृत ऑडियंस तक पहुंच सकेगा और बच्चों के लिए मजेदार और मनोरंजक सीख वाला कंटेंट पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता को सार्थक कर सकेगा।
पनटून किड्स के सीईओ और फाउंडर सौरभ कुमार ने इस साझेदारी पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हम दूरदर्शन के साथ अपनी इस  पार्टनरशिप को लेकर बहुत खुश है और पिग्गी बैंक न शो के माध्यम से हमारा ब्रांड बच्चों के बीच आपसी मेलजोल बढ़ाने और दूरदर्शन के प्रेरित, प्रभावित और शिक्षित करने वाले कंटेंट में अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मानना हैं कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई से उनका मनोरंजन भी हो सकता है, और दूरदर्शन की  देशभर की पहुंच से हमें भरोसा है कि गट्टू और चिंकी घर-घर में प्रचलित नाम हो जायेंगे।
पिग्गी बैंक एक ऐसा शो है, जो की गट्टू और चिंकी नाम के पसंदीदा किरदारों की रोजमर्रा की जिंदगी की घटनाओं पर आधारित है जिससे बच्चों को रोज नई सीख मिल सके पिग्गी बैंक एक ओरिजिनल आईपी आधारित कंटेंट का खजाना है जो आमतौर पर भारतीय घरों में रोज होने वाली घटनाओं पर आधारित है जिसमें कई अलग-अलग प्रकार के विषयों पर बात की गई है जैसे मूल्यवर्धक कहानियां, मनोरंजक सीख, पारिवारिक घटनाएं, स्कूल की घटनाएं, रचनात्मक सीख, सांस्कृतिक शिक्षा आदि। शो का टाइटल पिग्गी बैंक बहुत कम समय में ही बच्चों की पहली पसंद बन चुका है।
साथ ही उन्होंने बताया कि पिग्गी बैंक शो बच्चों को नई चीजें खोजने में, अपनी भारतीय संस्कृति और संस्कारों को समझने में नैतिक सिद्धांत, इतिहास और विज्ञान को सीखने-समझने में मदद करेगा और उनके बचपन का हिस्सा बनेगा।
3 अक्टूबर से हर सोमवार से शुक्रवार दूरदर्शन पर शाम 4 बजे प्रसारित होने वाली गट्टू- चिंकी की अतरंगी सतरंगी कहानी को देखना न भूलें।

Leave a Comment