हांगझू रवाना हुई भारतीय महिला हॉकी टीम

बेंगलुरु। भारतीय महिला हॉकी टीम 19वें एशियाई खेलों के लिए मंगलवार को देर रात बेंगलुरु हवाई अड्डे से हांगझू के लिए रवाना हो गई। भारतीय टीम को कोरिया, मलेशिया, हांगकांग चीन और सिंगापुर के साथ पूल ए में रखा गया है। वह 27 सितंबर को सिंगापुर के खिलाफ अपने खेल अभियान को शुरू करेगी।  वहीं  जापान, चीन, थाईलैंड, कजाकिस्तान और इंडोनेशिया को पूल बी में रखा गया है। दोनों पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

रवानगी से पहले टीम की कप्तान सविता ने टूर्नामेंट से टीम की उम्मीदों के बारे बात की। उन्होंने कहा, “हमारे पास एक लंबा और कठिन राष्ट्रीय शिविर है जहां हमने उन सभी क्षेत्रों पर काम किया जहां हमें सुधार करने की जरूरत थी। हमने अपनी क्षमता के हिसाब से रणनीति बनाई है और अपने विरोधियों की खेल शैली को भी समझने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, हम एक अच्छे टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं। हमें सकारात्मक परिणाम की आशा है। सविता ने कहा हमारा लक्ष्य 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना है और इसलिए हम टूर्नामेंट के महत्व से अवगत हैं।’

महिला टीम में गोलकीपर सविता और बिचू देवी खारीबाम को जगह दी गई है। दीप ग्रेस एक्का, इशिका चौधरी, निक्की प्रधान और उदिता रक्षा पंक्ति में हैं। वहीं सुशीला चानू, मोनिका, नवनीत कौर, नेहा, निशा, सलीमा टेटे, सोनिका और वैष्णवी विट्टल फाल्के भारत की मिडफील्ड में हैं। दीपिका, लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी और वंदना कटारिया को फॉरवर्ड के तौर पर टीम में लिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत अपने पहले मैच में 27 सितंबर को सिंगापुर, उसके बाद 29 सितंबर को मलेशिया और फिर इसके बाद 1 अक्टूबर को कोरिया और 3 अक्टूबर 2023 को हांगकांग चीन से भिड़ेगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]