जम्‍मू स्‍मार्ट सिटी ने टाटा मोटर्स कीइलेक्ट्रिक बसों के साथ हरे-भरे और पर्यावरण के अनुकूल भविष्‍य की दिशा में कदमबढ़ाए

 जम्‍मू स्‍मार्ट सिटी ने टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक बसों के साथ हरे-भरे और पर्यावरण के अनुकूल भविष्‍य की दिशा में कदम बढ़ाए

                             

आधुनिक इलेक्ट्रिक बसें सुरक्षित, आवाज-रहित और स्‍थायित्‍वपूर्ण यात्रा की पेशकश करती हैं, जिसका अनुभव आरामदायक एवं सुविधाजनक होता है

 

जम्‍मू, 28 जनवरी 2024: टाटा मोटर्स, वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी, ने यह घोषणा की है कि इसने जम्‍मू स्‍मार्ट सिटी लिमिटेड को अत्‍याधुनिक अल्‍ट्रा ईवी वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति की है। यह आपूर्ति टाटा मोटर्स ग्रुप कंपनी, टीएमएल स्‍मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस (जे एण्‍ड के) प्रा. लि. के माध्‍यम से हुई है। यह जम्‍मू एवं कश्‍मीर सरकार के आवास एवं शहरी विकास विभाग की एक पहल है। इसका लक्ष्‍य जम्‍मू में पर्यावरण के लिहाज से अनुकूल सार्वजनिक परिवहन प्रणाली स्‍थापित करना है। उत्‍सर्जन से मुक्‍त, टाटा मोटर्स की इन इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण भारत में अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी से किया जाता है। इनमें उन्‍नत सुविधाएं होती हैं और यह अत्‍याधुनिक इलेक्ट्रिक पावर सिस्‍टम्‍स से पावर्ड होती हैं। इनका डिजाइन सुरक्षा, आरामदेयता और सुविधा पर केन्द्रित होता है और जम्‍मू के निवासियों के लिये भरोसेमंद और शून्‍य उत्‍सर्जन वाले अंत:शहरी यातायात समाधानों की पेशकश की जाती है। इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति एक बड़े ऑर्डर का हिस्‍सा है। इसके तहत जम्‍मू और श्रीनगर स्‍मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिये 12 वर्षों तक श्रीनगर और जम्‍मू में 100-100 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, रख-रखाव एवं परिचालन होगा।

 

फ्लीट को भारत सरकार के माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर भारत सरकार के माननीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेन्‍द्रनाथ पांडे और जम्‍मू एवं कश्‍मीर के माननीय उपराज्‍यपाल श्री मनोज सिन्‍हा उपस्थित थे। इस आयोजन में प्रतिष्ठित पदाधिकारी मौजूद रहे, जैसे कि माननीय सांसद श्री जुगल किशोर शर्मा और गुलाम अली खटाना, भारत सरकार के गृह सचिव श्री अजय भल्‍ला (आईएएस), जम्‍मू एवं कश्‍मीर के मुख्‍य सचिव श्री अटल डुल्‍लू (आईएएस) और एच एण्‍ड यूडीडी, जे एण्‍ड के की आयुक्‍त सचिव सुश्री मनदीप कौर (आईएएस)। साथ ही जम्‍मू एवं कश्‍मीर सरकार, जम्‍मू नगरपालिका, जम्‍मू स्‍मार्ट सिटी लि. के अन्‍य प्रशासनिक सचिव एवं प्रतिनिधि और टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि भी थे।

 

इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, जम्‍मू स्‍मार्ट सिटी लि. के सीईओ श्री राहुल यादव (आईएएस) ने कहा, ‘जम्‍मू स्‍मार्ट सिटी लि., इलेक्ट्रिक बसों की पेशकश से जम्‍मू में परिवहन को बेहतर बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। हम जन-साधारण के लिये यातायात को समृद्ध बनाना चाहते हैं, इसके अलावा यात्रियों को बेहतर पहुँच और सुविधा के साथ-साथ ज्‍यादा सुरक्षा एवं सस्‍टेनेबिलिटी देना चाहते हैं। यह आधुनिक बसें न सिर्फ गुणवत्‍ता के कठोर मानकों पर खरी हैं, बल्कि शहर में हवा की गुणवत्‍ता को सुधारने पर लक्षित संयुक्‍त पहलों में योगदान भी देती हैं। टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाना अपना कार्बन फुटप्रिंट कम करने और नागरिकों के जीवन की गुणवत्‍ता को बेहतर बनाने के लिये जम्‍मू स्‍मार्ट सिटी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।’’

 

इस महत्‍वपूर्ण अवसर पर टीएमएल स्‍मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस (जे एण्‍ड के) प्रा. लि. के चेयरमैन श्री असीम कुमार मुखोपाध्‍याय ने कहा, ‘मुझे हाल ही में श्रीनगर में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू होने के बाद जम्‍मू में इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर बहुत खुशी हो रही है। टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक यातायात के क्षेत्र में आगे रही है। और हमक सार्वजनिक परिवहन में भारत की विशेष आवश्‍यकताओं के अनुसार नए-नए आवष्किारों को लेकर आए हैं। पर्यावरण के अनुकूल यातायात समाधानों में हमारा बेजोड़ ज्ञान हमें अनोखा बनाता है। यह हमें इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये सरकार के प्रयास से जोड़ता है। इलेक्ट्रिक बसें जम्‍मू की परिवहन प्रणाली में महत्‍वपूर्ण तरीके से जुड़ेंगी। वे शहर के स्‍वास्‍थ्‍य, पर्यावरण और आर्थिक लक्ष्‍यों के अनुसार अनेक फायदे देगी। हमें जम्‍मू में सार्वजनिक परिवहन के भविष्‍य को आकार देने में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने की आशा है।’’

 

टाटा मोटर्स भारत के इलेक्ट्रिक बस बाजार में मजबूती से मौजूद है। कंपनी देश के विभिन्‍न शहरों में 1500 से अधिक वाहनों की आपूर्ति कर चुकी है। यह बसें कुल मिलाकर 10 करोड़ किलोमीटर से ज्‍यादा चली हैं। 95% से ज्‍यादा अपटाइम के साथ यह अपनी विश्‍वसनीयता एवं क्षमता दिखा रही हैं। टाटा अल्‍ट्रा ईवी एक क्रांतिकारी ई-बस है, जो शहरी यातायात को नई परिभाषा देती है। इसका पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऊर्जा की खपत को ऑप्टिमाइज करता है। इस प्रकार ईंधन के खर्च में काफी बचत होती है और पर्यावरण पर कम प्रभाव पड़ता है। यह बस चढ़ने में आसानी, आरामदायक सीटऔर ड्राइवर के लिये अनुकूल नियंत्रण जैसी खूबियों के साथ यात्रा का शानदार अनुभव देती है। इसका उत्‍सर्जन भी शून्‍य होता है। अतिरिक्‍त सुरक्षा के लिये टाटा अल्‍ट्रा ईवी में अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजीज हैं, जिनमें इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक डिस्ट्रिब्‍यूशन, एयर सस्‍पेंशन, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम्‍स (आईटीएस) और पैनिक बटन शामिल हैं। पर्यावरण की रक्षा करने वाला सार्वजनिक परिवहन के लिये प्रतिबद्धता टाटा अल्‍ट्रा ईवी को शहरी यात्री की आवश्‍यकताओं के लिये आदर्श बनाती है।

Leave a Comment