वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन ने इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल युनिवर्सिटी फॉर वुमेन में आईओटी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के प्रथम बैच को सम्मानित किया
· आईओटी सेंटर को टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल की साझीदारी में स्थापित किया गया
· विद्यार्थियों के प्रथम बैच ने आईओटी जैसी अग्रणी प्रौद्योगिकियों में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया
· इससे उत्साहित होकर दूसरे बैच के लिए 300 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण में रुचि दिखाई
नई दिल्ली, 16 सितंबर, 2023- चौथी औद्योगिक क्रांति आने के साथ प्रौद्योगिकी पूरी दुनिया में रोजगार के लिए मुख्य कारक बन गई है और आगे भी बनी रहेगी। जैसा कि दुनिया 5जी, एआई/एमएल, आईओटी जैसी नई प्रौद्योगिकियों को अपना रही है, इसलिए सभी देशों के लिए भविष्य में तैयार कार्यबल एक प्रमुख ध्यान का क्षेत्र बन गया है।
कुशल कार्यबल की जरूरत पूरी करने और उद्योग की जरूरतें और आवश्यक कौशल के बीच अंतर पाटने के लिए अग्रणी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया की सीएसआर इकाई वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन ने टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल (टीएसएससी) के साथ साझीदार कर इस वर्ष जुलाई में दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल युनिवर्सिटी फॉर वुमेन में आईओटी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस स्थापित किया। वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन के प्रमुख श्री दीपेन्दर कुमार की उपस्थिति में इस युनिवर्सिटी के प्रथम बैच से 40 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर, युनिवर्सिटी की कुलपति डाक्टर अमिता देव, टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल के सीईओ श्री अरविंद बाली और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय में संयुक्त सचिव केके द्विवेदी भी मौजूद थे। इस आईओटी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के आगामी दूसरे बैच के लिए इस पाठ्यक्रम को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और 300 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण के लिए रुचि दिखाई है।
इस अवसर पर, वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन के निदेशक और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के मुख्य नियामकीय एवं कंपनी मामलों के अधिकारी पी. बालाजी ने कहा, “भारत सरकार ने अगले कुछ वर्षों में 1 ट्रिलियन डॉलर के डिजिटल योगदान की रूपरेखा स्पष्ट की है। तेजी से उभरता यह परिदृश्य हमारे युवाओं को रोजगार के जबरदस्त अवसरों विशेषकर इंटरनेट अर्थव्यवस्था, डिजिटलीकरण और आईओटी जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ इन अवसरों की पेशकश करता है जहां नवप्रवर्तन और करियर के लिए नए मोर्चे खुल रहे हैं। आने वाले कल की डिजिटल जरूरतें पूरी करने के लिए हमारे युवाओं को हमारे देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान के लिए तैयार रहना चाहिए। वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन में हमारा दृढ़ विश्वास है कि साझीदारी के जरिए हम हमारे युवाओं के लिए आगे बढ़ने का एक पारितंत्र तैयार कर सकते हैं। इस आईओटी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के साथ हमारा लक्ष्य नवप्रवर्तन को गति देने और भारत के डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए नई प्रौद्योगिकियों में इन युवाओं को कुशल बनाना है।”
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय में अपर सचिव केके द्विवेदी ने कहा, “मैं इस अमूल्य गठबंधन और इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल युनिवर्सिटी फॉर वुमेन में आईओटी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस स्थापित करने के लिए वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन और टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं। साझीदारी नीत यह मॉडल तेजी से उभर रहे दूरसंचार एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में खासकर 5जी और आईओटी जैसी नई प्रौद्योगिकियों के आने के साथ कुशल पेशेवरों की आपात जरूरत पूरी करता है। यह मॉडल विद्यार्थियों का उत्थान कर उन्हें कौशल प्रदान करेगा और आने वाले कल की डिजिटल जरूरतों के लिए उन्हें तैयार करेगा। यह गठबंधनात्मक विकास एक बड़ा उदाहरण है और इसे देशभर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में दोहराया जाना चाहिए। भारत के वैश्विक डिजिटल महत्व और 5जी के साथ परिवर्तन के संग नई प्रौद्योगिकीय बदलावों को देखते हुए कार्यबल में अंतर पाटने की जरूरत है। यह पहल विद्यार्थियों को प्रौद्योगिकीय ज्ञान के साथ सशक्त करेगी और उन्हें रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्ध कराएगी। हम विविध क्षेत्रों में इसी तरह की पहल की उम्मीद करते हैं जहां हमारे युवाओं को इस डिजिटल रोजगार बाजार के लिए तैयार किया जा सके।”
टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल के सीईओ अरविंद बाली ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए ऑनलाइन आईओटी कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले विद्यार्थियों के प्रथम बैच को बधाई दी। उन्होंने कहा, “मैं विद्यार्थियों के प्रथम बैच को ह्रदय से बधाई देता हूं जिन्होंने सफलतापूर्वक ऑनलाइन आईओटी कोर्स पूरा किया। मुझे हमारे युवाओं की ओर से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखकर अत्यंत गर्व हो रहा है जो अपना कौशल बढ़ाना चाहते हैं। सीखने और आईओटी जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को आत्मसात करने के लिए आपका उत्साह हमें प्रेरित करता है और यह सही मायने में सराहनीय है।”
श्री बाली ने वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन और इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल युनिवर्सिटी फॉर वुमेन से मिले महत्वपूर्ण समर्थन को भी स्वीकार किया और प्रौद्योगिकी तौर पर जागरूक महिला नेत्रियों की अगली पीढ़ी को सशक्त करने के लिए इनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।
इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल युनिवर्सिटी फॉर वुमेन की कुलपति अमिता देव ने कहा, “मैं वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन और टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल के इस सहयोग के लिए उनका ह्रदय से आभार प्रकट करना चाहूंगी। स्टेम क्षेत्रों में आकांक्षी महिलाओं को अत्याधुनिक शिक्षा की पेशकश करने के लिए हमारे जैसे संस्थान को समर्थ बनाने में इस तरह की साझीदारी महत्वपूर्ण है। स्टेम शिक्षा में महिलाओं के सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के हमारे मिशन में वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन और टीएसएससी अमूल्य सहयोगी रहे हैं।”