श्रीनगर स्मार्ट सिटी को टाटा मोटर्स की अल्ट्रा ईवी इलेक्ट्रिक बसों से मिला ग्रीन रुट
सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा के लिये एडवांस्ड इलेक्ट्रिक बसों में कई नई-नई खूबियाँ हैं
श्रीनगर, 2 नवंबर 2023: वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली, भारत की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने यह घोषणा की है कि इसने टाटा मोटर्स ग्रुप की एक कंपनी टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस (जेएण्डके) के माध्यम से श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अत्याधुनिक अल्ट्रा ईवी वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के पहले बैच की आपूर्ति की है। इलेक्ट्रिक बसों की यह आपूर्ति जम्मू एवं श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को 12 वर्षों के लिये श्रीनगर में 100 इलेक्ट्रिक बसों और जम्मू में भी 100 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, रख-रखाव एवं परिचालन के लिये उसके बड़े ऑर्डर का हिस्सा है। यह गठजोड़ श्रीनगर में सार्वजनिक परिवहन के पर्यावरणीय एवं आर्थिक आधार पर स्थायित्वपूर्ण नेटवर्क को स्थापित करने के लिये जम्मू एवं कश्मीर सरकार के आवास एवं शहरी विकास विभाग की एक पहल का हिस्सा है। शून्य उत्सर्जन करने वाली इन बसों का स्थानीय आधार पर नेक्स्ट-जेन आर्किटेक्चर पर निर्माण किया गया है, यह नई-नई खूबियों से लैस हैं और एडवांस्ड बैटरी सिस्टम्स से पावर्ड हैं। इन बसों को श्रीनगर शहर में सुरक्षित, आरामदायक एवं सुविधाजनक अंत:शहरी यात्रा के लिये डिजाइन किया गया है।
ई-बसों के फ्लीट को जम्मू एवं कश्मीर के माननीय उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा, जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव श्री अरुण कुमार मेहता, श्रीनगर के माननीय महापौर श्री जुनैद अज़ीम मट्टू, एच एण्ड यूडीडी के प्रधान सविच श्री प्रशांत गोयल, कश्मीर के विभागीय आयुक्त एवं श्रीनगर स्मार्ट सिटी के चेयरमैन श्री विजय कुमार बिधुड़ी, जम्मू एवं कश्मीर के परिवहन विभाग के प्रशासकीय सचिव श्री प्रसन्ना रामास्वामी, श्रीनगर नगरपालिका के आयुक्त और श्रीनगर स्मार्ट सिटी के सीईओ, आईएएस श्री अतहर आमिर खान ने जम्मू एवं कश्मीर सरकार, श्रीनगर की नगरपालिका और टाटा मोटर्स के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाई।
जम्मू एवं कश्मीर के माननीय राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने इस अवसर पर श्रीनगर के नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें शहर में सार्वजनिक परिवहन का परिप्रेक्ष्य बदल देंगी। उन्होंने आगे कहा कि यह शहर के लिये व्यापक एकीकृत स्थायित्वपूर्ण शहरी यातायात का हिस्सा था। उन्होंने संघ शासित क्षेत्र के लिये भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लगातार सहयोग पर आभार जताया।
हरी झंडी दिखाने के आयोजन पर अपने विचार रखते हुए, जम्मू एवं कश्मीर में आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रशांत गोयल ने कहा, ‘’जम्मू एवं कश्मीर ने शहरी विकास के एक नये चरण की शुरूआत की है, जिससे कि सड़कों पर यातायात कम होगा। टाटा मोटर्स की श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ 12 वर्षों के लिये भागीदारी है, जिससे श्रीनगर में अंतिम मील की यात्री परिवहन प्रणाली को सुधारने में मदद मिलेगी।‘’
इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ श्री अतहर आमिर खान ने कहा, ‘’श्रीनगर इलेक्ट्रिक बस प्रोजेक्ट शहर के लिये हमारे एकीकृत स्थायित्वपूर्ण शहरी यातायात का हिस्सा है। श्रीनगर में पहली बार सार्वजनिक परिवहन में इतना बड़ा बदलाव हो रहा है। इससे यातायात की सघनता को कम करने में मदद मिलेगी और हमारे नागरिकों के लिये विश्वसनीय, किफायती तथा आरामेदय सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध होगा।‘’
इस यादगार अवसर पर बात करते हुए, टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस (जे एण्ड के) प्रा. लि. के चेयरमैन श्री असीम कुमार मुखोपाध्याय ने कहा, ‘’आज के समय में स्थायित्वपूर्ण सार्वजनिक परिवहन आवश्यक है और हम उत्साहित हैं कि टाटा मोटर्स को श्रीनगर जैसे खूबसूरत शहर में यात्रियों को बदलाव लाने वाला समाधान प्रदान करने के लिये चुना गया है। हमारी एडवांस्ड इलेक्ट्रिक बसों में अत्याधुनिक खूबियाँ हैं, जो न सिर्फ लोगों के यात्रा करने का तरीका बदल देंगी, बल्कि यात्रा में उनकी सुरक्षा तथा आराम भी सुनिश्चित करेंगी। हम केवल इलेक्ट्रिक बसें नहीं दे रहे हैं; हम जम्मू एवं कश्मीर सरकार के साथ पर्यावरण के अनुकूल, आवाज-रहित और उत्सर्जन-मुक्त परिवहन समाधान का लक्ष्य साझा कर रहे हैं। यह समाधान इस क्षेत्र के शांत और मौलिक वातावरण के अनुसार हैं। यह ज्यादा सुरक्षित, स्मार्ट और हरित यातायात समाधानों के लिये हमारी मौजूदा प्रतिबद्धता के लिये एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और हमें जम्मू एवं कश्मीर में सार्वजनिक परिवहन के भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आशा है।‘’
टाटा मोटर्स ने अब तक भारत के कई शहरों को 1000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति की है, जोकि 95% से ज्यादा के अपटाइम के साथ 9.6 करोड़ किलोमीटर चली हैं। टाटा अल्ट्रा ईवी एक अत्याधुनिक ई-बस है, जो शहरी यात्रा में नये मापदण्ड स्थापित करती है। अपने फुल-इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ यह अत्याधुनिक वाहन ऊर्जा की खपत को इष्टतम बनाता है, जिससे ऊर्जा का कम इस्तेमाल होता है और परिचालन की लागत भी कम रहती है। इसमें चढ़ने की सुविधा, आरामदायक बैठक और ड्राइवर के अनुकूल परिचालन जैसी खूबियाँ हैं और यह उत्सर्जन नहीं करती है। इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन, एयर सस्पेंशन, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आईटीएस), पैनिक बटन, आदि कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ यह अपने यात्रियों के आराम और सुरक्षा को प्राथमिकता देती है। यह इलेक्ट्रिक बस प्रदूषण-रहित सार्वजनिक परिवहन के लिये प्रतिबद्धता को अपनाती है और शहरी यात्री के परिवहन की आवश्यकताओं के लिये आदर्श है।