मैकडॉनल्ड्स ने लॉन्च किए स्पेशल रैप्स, मिलेगा ऑन द गो स्नैकिंग का परफेक्ट ऑप्शन
- मात्र 79 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहे हैं स्पेशल रैप्स: मैकआलू , मैकएग और तंदूरी चिकन के रूप में तीन ऑप्शन उपलब्ध हैं
नई दिल्ली, 15 नवंबर, 2023: अपने ग्राहकों के उत्साह को बढ़ाने की प्रतिबद्धता के तहत मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट ने शानदार ऑन द गो स्नैकिंग ऑप्शन के रूप में नए स्पेशल रैप्स लॉन्च करने का एलान किया है। मात्र 79 रुपये की शुरुआती कीमत वाले ये स्पेशल रैप्स कस्टमाइज किए जा सकने वाले विकल्पों में उपलब्ध है। ये स्पेशल रैप्स फेस्टिव सीजन में लोगों को फ्लेवर से भरपूर स्नैक्स चुनने मौका दे रहे हैं।
मैकडॉनल्ड्स के चुनिंदा आउटलेट पर इन खास रैप्स को उपलब्ध कराया गया है। डिलीवरी पार्टनर्स के माध्यम से ऑर्डर करने और टेकआउट एवं ड्राइव-थ्रू का भी विकल्प उपलब्ध है। इन स्पेशल रैप्स को मुंह में पानी ला देने वाले तीन ऑप्शन मैकआलू, मैकएग और तंदूरी चिकन में उपलब्ध है। मैकडॉनल्ड्स की सिग्नेचर पेटीज और स्वादिष्ट तंदूरी सॉस से बनाये गए स्पेशल रैप्स, शानदार सॉफ्ट टॉर्टिला ब्रेड में लपेटकर तैयार होते है। यह कॉम्बिनेशन हर बाइट में स्वादिष्ट फ्लेवर सुनिश्चित करता है।
स्पेशल रैप्स की लॉन्चिंग के मौके पर मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा, ‘त्योहार अपनों के पास आने का मौका होते हैं और इस खास मौके पर परिवार के महत्व को हम अच्छी तरह समझते हैं। मैकडॉनल्ड्स में हमेशा हमने अपने ग्राहकों की इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश की है। मैकडॉनल्ड्स के स्पेशल रैप्स स्वाद और सहूलियत का परफेक्ट बैलेंस हैं। चाहे आप कहीं घूमने निकले हों या दोस्तों और परिवार के साथ त्योहार मना रहे हों, हर मौके पर ये रैप्स उत्सव की भावना को बढ़ा देंगे’
इन रैप्स को फ्रेश एवं हाई क्वालिटी इनग्रेडिएंट्स से बनाया गया है और लोगों की पसंद के मुताबिक इनमें स्वाद के कई विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। क्वालिटी और सेफ्टी के मानकों का पालन करना हमारी प्राथमिकता रहा है। आपकी टेबल तक पहुंचने से पहले मैकडॉनल्ड्स के प्रोडक्ट्स को मजबूत क्वालिटी चेक्स का सामना करना पड़ता है। लोगों की सांस्कृतिक संवेदनाओं, धार्मिक मान्यताओं और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए मैकडॉनल्ड्स के वेज और नॉन-वेज प्रोडक्ट्स को अलग-अलग किचन में बनाया जाता है।