मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट ने 139 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया
स्पेशल कबाब रोल्स
नई दिल्ली, 28दिसंबर, 2023: इस बात से कोई इन्कार नहीं कर सकता कि कबाब भारतीय व्यंजन की विरासत की समृद्ध और स्वाद से भरपूर दुनिया की झलक दिखाते हैं। ग्राहकों को आनंद के पल देने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट ने नए कबाब रोल्स की पेशकश की है। 139 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इन देसी कबाब रोल्स को दो फ्लेवर –पनीर कबाब रोल और चिकन कबाब रोल में पेश किया गया है।
कबाब रोल्स की लॉन्चिंग के मौके पर मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा, ‘मैकडॉनल्ड्स में हम लगातार अपने ग्राहकों की प्राथमिकताओं और पसंद के हिसाब से अपने मेन्यू काविस्तार करते रहे हैं। इस त्योहारी सीजन में हम अपने नए लॉन्च किए गए कबाब रोल्स और वैल्यू रैप्स के साथ भारतीय स्वाद का उत्सव मना रहे हैं। हमारी नई ऑफरिंग आपकी क्रेविंग्स को मिटाने और आनंददायक अनुभव देने के लिए तैयार है। आप कहीं रास्ते में हों, ऑफिस में गेट-टुगेदर हो या दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ डाइनिंग-इन पर हों, हमारा मेन्यू हर मौके के हिसाब से आपकी जरूरत को पूरा करने का वादा करता है।‘
कबाब रोल्स को अपनी पसंद के प्रोटीन विकल्प (पनीर या चिकन) के साथ तैयार किया जाता है, जिसे बारीकी से कटे हुए प्याज के साथ ब्लेंड करके मालाबार पराठा में रैप किया जाता है, जो इसे स्वाद और सहूलियत का एक परफेक्ट बैलेंस बनाता है। इस स्वाद को और बढ़ाने के लिए इसे मिंट और मखनी मायो के साथ सर्व किया जाता है, जिससे हर बाइट में अनूठे फ्लेवर का एहसास होता है।
उत्तर एवं पूर्वी क्षेत्र में मैकडॉनल्ड्स के चुनिंदा आउटलेट्स पर कबाब रोल्स को अलग मेन्यू और मील ऑप्शन के रूप में उपलब्ध कराया गया है।
क्वालिटी और सेफ्टी के मानकों को पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसीलिए मैकडॉनल्ड्स में मिलने वाले हर आइटम को आपकी टेबल तक पहुंचने से पहले व्यापक क्वालिटी चेक्स से गुजारा जाता है। मैकडॉनल्ड्स के वेज और नॉन वेज आइटम्स को अलग-अलग किचन स्टेशनमें तैयार किया जाता है, जिससे लोगों की सांस्कृतिक, धार्मिक आस्था एवं खाने की रुचि का पूरा सम्मान सुनिश्चित होता है।
