बाजार में तूफान लाने के लिए तैयार है नई ह्यूंडई CRETA

अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट

बाजार में तूफान लाने के लिए तैयार है नई ह्यूंडई CRETA

  • ह्यूंडई की ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज ‘सेंसुअस स्पोर्टीनेस’ पर आधारित है CRETA
  • नई ह्यूंडई CRETA एडवांस्ड एवं हाई-टेक फीचर्स – क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप्स, ह्यूंडई स्मार्टसेंस लेवल 2 एडीएएस, वॉइस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड 26.03 सेंटीमीटर एचडी इन्फोटेनमेंट एवं 26.03 सेंटीमीटर डिजिटल क्लस्टर, प्रीमियम इंटीरियर, ड्राइव मोड सेलेक्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम (8 स्पीकर्स) और पैडल शिफ्टर्स से लैस है
  • नई ह्यूंडई CRETA में 70 से ज्यादा फीचर्स के साथ एडवांस्ड ब्लू लिंक कनेक्टेड कार सर्विस मिलेगी
  • ह्यूंडई इसमें 1 नए पावरट्रेन के साथ 5 पावरट्रेन ऑप्शन प्रदान कर रही है – इनमें 5 लीटर एमपीआई पेट्रोल (6MT/ IVT); 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल (6MT/ 6AT); नया 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल (7DCT) पावरट्रेन शामिल हैं

            

गुरुग्राम, 16 जनवरी, 2024: ह्यूंडई मोटर इंडिया ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित नई ह्यूंडई CRETA को लॉन्च कर दिया है। CRETA ब्रांड की सफलता एवं विरासत पर तैयार नई ह्यूंडई CRETA अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की तरफ कदम बढ़ाने, सेगमेंट को नई परिभाषा देने वाली सुरक्षा, शानदार परफॉर्मेंस और आराम एवं सहूलियत भरे फीचर्स का वादा करती है। नई ह्यूंडई CRETA का कोई जोड़ नहीं है, जिससे इसके अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट होने की झलक दिखती है।

नई ह्यूंडई CRETA की लॉन्चिंग के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ श्री उनसू किम ने कहा, ‘ह्यूंडई CRETA भारत के पसंदीदा ब्रांड में से है, जिसे 9 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है और यह गिनती अभी भी बढ़ रही है। इसने भारत को लाइव द एसयूवी लाइफबनाया है। नई ह्यूंडई CRETA सड़क पर अपनी जबर्दस्त प्रजेंस, एडवांस्ड लेवल 2 एडीएएस सेफ्टी, पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई इंजन जैसे सेगमेंट के अग्रणी फीचर्स और सहूलियत एवं एक्टिव व पैसिव सेफ्टी फीचर्स साथ भारत में एक बार फिर एसयूवी की दुनिया को नई परिभाषा देने के लिए तैयार है। हमें भरोसा है कि नई ह्यूंडई CRETA न केवल CRETA ब्रांड की विरासत को कायम रखेगी, बल्कि इसे और ऊपर लेकर जाएगी, और देश की अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट एसयूवी बनी रहेगी।

इस अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट एसयूवी के ब्रांड एंबेसडर भी इसी की तरह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट सितारे हैं। एक्शन से भरपूर टीजर के माध्यम से एचएमआईएल ने अपनी इस ब्लॉकबस्टर एसयूवी के लिए शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण को ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। यह शानदार पार्टनरशिप एचएमआईएल की अत्याधुनिक ऑटोमोबाइल और युवाओं की महत्वाकांक्षाओं के बीच के गैप को भरने वाले परफेक्ट कैटलिस्ट के रूप में पेश करेगी।

डेवलपमेंट कॉन्सेप्ट: नई ह्यूंडई CRETA ह्यूंडई की ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज सेंसुअस स्पोर्टीनेसपर तैयार की गई है, जिसका लक्ष्य पांच अहम स्तंभों पर अल्टीमेट एसयूवी एक्सपीरियंस प्रदान करना है:

  • कमांडिंग एवं करिश्माई एक्सटीरियर्स (Commanding & Charismatic Exteriors)
  • रेडिएंट एवं अपमार्केट इंटीरियर्स (Radiant & Upmarket Interiors)
  • एक्साइटिंग एवं एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (Exciting & Advanced Technology)
  • भरोसेमंद एवं मजेदार परफॉर्मेंस (Trusted & Fun-to-drive Performance)
  • हर तरह से सुरक्षित (All-round Uncompromised Safety)

 

कमांडिंग एवं करिश्माई एक्सटीरियर्स:

ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज में विकास के साथ नई ह्यूंडई CRETA कुछ नया तलाशने की चाहत रखने वाली नई पीढ़ी के टेक सैवी ग्राहकों की चाहत के अनुरूप बोल्ड डिजाइन के साथ तैयार की गई है। नए सिग्नेचर एलईडी होराइजन डीआरएल के साथ खास फ्रंट प्रोफाइल, डार्क क्रोम पैरामेट्रिक ग्रिल और क्वाड बीम एलईडी हेडलाइट नई ह्यूंडई CRETA को कमांडिंग लुक देते हैं।

नई ह्यूंडई CRETA का रीडिजाइन किए गए रियर प्रोफाइल को नए सिग्नेचर कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स, नए टेल गेट, बंपर्स और स्किड प्लेट डिजाइन और नए एयरोडायनामिक स्पॉइलर के साथ नई खूबसूरती मिलती है। नई ह्यूंडई CRETA की बनावट खास है, जिसे साइड से देखने पर लुक को शार्पर एवं स्पोर्टियर डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ रीडिजाइन किया गया है। डिजाइन में किए गए ये बदलाव साथ मिलकर नई ह्यूंडई CRETA को बोल्ड लुक देते हैं।

नई ह्यूंडई CRETA का एक्सटीरियर डायमेंशन:

लंबाई x चौड़ाई x ऊंचाई 4 330 x 1 790 x 1 635 मिमी (रूफ रैक के साथ)
व्हीलबेस 2 610 मिमी

 

रेडिएंट एवं अपमार्केट इंटीरियर्स:

नई ह्यूंडई CRETA का प्रीमियम इंटीरियर इसके कमांडिंग एक्सटीरियर डिजाइन के पूरक की तरह है। कॉकपिट से प्रेरित इंटीरियर्स के साथ नई ह्यूंडई CRETA में 26.03 सेंटीमीटर (10.25 इंच) इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और एडवांस्ड 26.03 सेंटीमीटर (10.25 इंच) मल्टी डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर के साथ हाई-टेक सीमलेसली इंटीग्रेटेड कर्वीलिनियर स्क्रीन्स हैं।

नया सेंटर कंसोल डिजाइन:

  • नए डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (डीएटीसी) के लिए कंट्रोल के साथ नया सेंटर कंसोल डिजाइन एंगेजिंग ड्राइव एक्सपीरियंस देता है। डैशबोर्ड में नए ट्रेंडी एयर कंडीशनिंग वेंट दिए गए हैं, जो इसकी डिजाइन लैंग्वेज के साथ खूबसूरती से समाए हुए लगते हैं।
  • नई ह्यूंडई CRETA का स्पेशियस इंटीरियर्स और बड़ा लगेज रूम, कूल्ड ग्लव बॉक्स और बड़ा स्टोरेज स्पेस हर सफर को आरामदायक बनाता है।

ग्राहकों को ज्यादा सुविधा:

  • यात्रियों को सुप्रीम कंफर्ट के मामले में वॉइस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट रो वेंटिलेटेड सीट और ड्राइवर सीट के लिए 8-वे पावर एडजस्टमेंट जैसे सेगमेंट के अग्रणी फीचर्स के साथ अल्टीमेट एसयूवी अनडिस्प्यूटेड बनी रहेगी।
  • नई ह्यूंडई CRETA में प्रीमियम लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, 2 स्टेप रीक्लाइलिंग सीट, रियर विंडो सनशेड, रियर सीट हेडरेस्ट कुशन, यूएसबी चार्जर, एलईडी रीडिंग लैंप और सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है, जो इसके इंटीरियर को लक्जरियर फील देता है।

 

एक्साइटिंग एवं एडवांस्ड टेक्नोलॉजी:

टेक्नोलॉजी के स्तर पर सुपीरियर नई ह्यूंडई CRETA में सेफ्टी एवं कंफर्ट फीचर्स के साथ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी है, जो सेगमेंट लीडिंग टेक्नोलॉजी के साथ इसे अनडिस्प्यूटेड बनाए रखेगी।

 

नया इंटीग्रेटेड एवं कनेक्टेड इन्फोटेनमेंट और क्लस्टर:

  • नई ह्यूंडई CRETA में एक कदम आगे बढ़ते हुए टेक्नोलॉजी के स्तर पर एडवांस्ड एवं प्रीमियम 26.03 सेंटीमीटर (10.25 इंच) डिजिटल क्लस्टर हैं, जिसमें हर ड्राइव मोड के साथ स्विच की जा सकने वाली डायनामिक थीम है।
  • डिजिटल 26.03 सेंटीमीटर क्लस्टर में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के लिए डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें लेन कीप असिस्ट के लिए डेडिकेटेड रीड-आउट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और फ्रंट कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम हैं। डिजिटल क्लस्टर में ब्लाइंड व्यू मॉनीटर भी है, जो ओआरवीएम पर लगे कैमरा से फीड देता है। साथ मिलकर इन सभी फीचर्स से ड्राइविंग की हर परिस्थिति में ग्राहकों को पूरी सहूलियत सुनिश्चित होती है।
  • नए इंटीग्रेटेड 26.03 सेंटीमीटर (10.25 इंच) इन्फोटेनमेंट स्क्रीन में 10 क्षेत्रीय एवं 2 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ मल्टी लैंग्वेज यूआई डिस्प्ले दिया गया है। नई ह्यूंडई CRETA में इन्फोटेनमेंट स्क्रीन के माध्यम से 7 अलग-अलग ‘साउंड्स ऑफ नेचर’ का आनंद लिया जा सकता है, जिसमें से हर साउंड उसमें बैठे लोगों को खास अनुभव देता है।

 

इन-बिल्ट म्यूजिक स्ट्रीमिंग एवं प्रीमियम बोस सराउंड साउंड:

  • म्यूजिक के लिए फोन की तरफ देखने की जरूरत को खत्म करते हुए नई ह्यूंडई CRETA में इन-बिल्ट म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप जियोसावन प्रो (एक साल के कम्प्लीमेंटरी सब्सक्रिप्शन के साथ) दिया गया है, जिससे शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस सुनिश्चित होता है।
  • इससे यूजर्स एड-फी म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं, जिसमें लेटेस्ट और ट्रेंडिंग सॉन्ग्स रिकमेंडेशन, क्यूरेटेड प्लेलिस्ट और आर्टिस्ट या एल्बम के नाम से सर्च का विकल्प मिलता है, साथ ही 16 भाषाओं में म्यूजिक स्ट्रीमिंग सपोर्ट मिलता है।
  • 8-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ यह स्ट्रीमिंग फीचर इसमें बैठने वालों को पूरे आराम एवं सहूलियत के साथ लोगों पर्सनल ऑकेस्ट्रा के एक्सपीरियंस का वादा करता है।

ह्यूंडई ब्लूलिंक के साथ एडवांस्ड कनेक्टिविटी

  • इनके अतिरिक्त, नई ह्यूंडई CRETA में 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स जैसे इंजन स्टार्ट/स्टॉप, डोर लॉक/अनलॉक, व्हीकल स्टेटस इन्फॉर्मेशन (इंजन, एचवीएसी, डोर, फ्यूल लेवल आदि), व्हीकल अलर्ट्स (जिसो फेंस, स्पीड, टाइमिंग, टाइम फेंस, वैले, व्हीकल स्टेटस एवं स्टोलेन व्हीकल) जैसे 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स से लैस है और स्मार्ट वाच के माध्यम से नोटिफिकेशन प्राप्त किए जा सकते हैं।
  • ब्लू लिंक वियर ओएस बाय गूगल, वाच ओएस बाय एपल और सैमसंग गैलेक्सी वाच के लिए टाइजेन ओएस जैसे स्मार्ट वाच एप को सपोर्ट प्रदान करता है।
  • ब्लू लिंक में 148 एंबेडेड वॉइस कमांड भी हैं, जिससे व्हीकल के जरूरी फीचर्स जैसे सनरूफ ओपन/क्लोज, सीट वेंटिलेशन कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल -टेंपरेचर, फैन स्पीड कंट्रोल, विंड डायरेक्शन और एयर इनटेक टाइप कंट्रोल (फ्रेश/सर्कुलेशन) के साथ-साथ इन-व्हीकल असिस्टेंस मिलता है।
  • ह्यूंडई मोटर इंडिया में ओवर-द-एयर मैप एवं इन्फोटेनमेंट अपडेट मिलता है। स्मार्ट वाच और स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी समेत एनहांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं।

 

 

भरोसेमंद एवं फन-टु-ड्राइव परफॉर्मेंस:

नई ह्यूंडई CRETA को रिफाइंड, टॉर्की एवं फेरोसियस पावरट्रेन से लैस किया गया है, जिसमें 1.5 L MPi पेट्रोल (6MT/ IVT), 1.5 L U2 CRDi डीजल (6MT/ 6AT) और पावर पैक्ड 1.5 L Turbo GDi पेट्रोल (7DCT) शामिल हैं, जो ग्राहकों को सुपीरियर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देते हैं। सभी पावरट्रेन आईएसजी से लैस है, जिससे बेहतरीन परफॉर्मेंस एवं इफिशिएंसी मिलती है।

एंगेजिंग ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए नई ह्यूंडई CRETA में 3 ड्राइव मोड (इको, नॉर्मल एवं स्पोर्ट) और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (स्नो, सैंड एवं मड) दिए गए हैं, जो अलग-अलग तरह के रास्तों में ड्राइविंग को सुविधाजनक बनाते हैं।

अनडिस्प्यूटेड परफॉर्मेंस (5 पावरट्रेन विकल्प) *नया

इंजन क्षमता (CC) मैक्सिमम पावर (PS/RPM) मैक्सिमम टॉर्क (KGM/RPM) ट्रांसमिशन फ्यूल इफिशिएंसी (ARAI Tested)
1.5 l MPi

पेट्रोल

1 497 115 / 6 300 14.7 / 4 500 6MT 17.4 km/l
IVT (इंटेलिजेंट वैरिएबल ट्रांसमिशन) 17.7 km/l
1.5 l U2 CRDi डीजल (BS6) 1 493 116 / 4 000 25.5 / 1 500-2 750 6MT 21.8 km/l
6AT 19.1 km/l
1.5 l*

Turbo GDi पेट्रोल (BS6)

1 482 160 / 6 000 25.8 / 1 500-3 500 7DCT

(डुअल क्लच ट्रांसमिशन)

18.4 km/l

 

हर तरह से सुरक्षित:

नई ह्यूंडई CRETA के शानदार डिजाइन के साथ एक ऐसा सुपरस्ट्रक्चर है, जो इसकी क्षमता को दिखाता है। एसयूवी में बैठे लोगों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई ह्यूंडई CRETA में एक एक्सोस्केलेटन है, जो हर प्रमुख जोड़ पर स्ट्रक्चरल रीइनफोर्समेंट प्रदान करता है। नई ह्यूंडई CRETA का मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर एडवांस्ड एवं हाई स्ट्रेंथ स्टील से बनी है, जो सभी को सुरक्षा कवच प्रदान करता है। स्ट्रक्चरल रिजिडिटी और एनर्जी एब्जॉर्प्शन को बेहतर बनाने के लिए बॉडी स्ट्रक्चर को क्रैश मेंबर्स, फ्लोर, साइड सिल एवं क्रैश पैड जैसे मुख्य हिस्सों को रीइनफोर्स्ड किया गया है। इस प्रकार इसमें क्रैशवर्दीनेस का हाई लेवल सुनिश्चित होता है।

सेफ्टी के नए मानक स्थापित करने की ह्यूंडई की फिलॉसफी के प्रमाण के रूप में नई ह्यूंडई CRETA में 36 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और 70 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें कुछ अहम सेफ्टी फीचर्स निम्नलिखित हैं:

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स:

  • 6 एयरबैग
  • सभी सीटों के लिए 3 प्वाइंट सीट बेल्ट
  • चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक
  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
  • हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी)
  • इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल
  • टीपीएमएस हाईलाइन
  • ड्राइवर एंकर प्रीटेंशनर के साथ फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर

 

एनहांस्ड फीचर्स:

  • सराउंड व्यू मॉनिटर (एसवीएम)
  • ईसीएम मिरर w/ एसओएस
  • इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक w/ऑटो होल्ड
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर (बीवीएम)

 

नई ह्यूंडई CRETA में ह्यूंडई स्मार्टसेंस लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिससे भारत की इस पसंदीदा एसयूवी में एक्टिव एवं पैसिव सेफ्टी फीचर्स का इंटीग्रेशन सुनिश्चित होता है। ह्यूंडई स्मार्टसेंस में 19 फीचर्स हैं:

ह्यूंडई स्मार्टसेंस लेवल 2 एडीएएस:

  • फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग एंड असिस्ट (कार/साइकिल/पैदल यात्री/जंक्शन टर्निंग)
  • ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर
  • ब्लाइंड स्पॉट कोलाइजन वार्निंग एंड असिस्ट
  • लेन कीप असिस्ट
  • लेन डिपार्चर वार्निंग
  • ड्राइवर अटेंशन वार्निंग
  • सेफ एक्जिट वार्निंग
  • स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल
  • लेन फॉलोइंग असिस्ट
  • हाई बीम असिस्ट
  • लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट

मन का सुकून:

नई ह्यूंडई CRETA ग्राहकों को खुशनुमा जिंदगी और क्वालिटी टाइम के लिए मन की पूरी शांति देती है। 3 साल असीमित किलोमीटर वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस (आरएसए) के साथ ग्राहक आराम से नई ह्यूंडई CRETA के मालिक होने का आनंद ले सकते हैं। ग्राहकों को ध्यान में रखने वाली कंपनी के रूप में ह्यूंडई की नई CRETA में 5 साल तक का शील्ड ऑफ ट्रस्टिंग रनिंग पैकेज और 5 साल तक का शील्ड ऑफ ट्रस्ट सुपर पीरियोडिक मेंटेनेंस पैकेज भी मिलता है। इसके अतिरिक्त, ग्राहक पूरे सुकून के लिए 7 साल की अतिरिक्त वारंटी भी खरीद सकते हैं।

 

 

नई ह्यूंडई CRETA के अल्टीमेट फीचर्स:

कमांडिंग एवं करिश्माई एक्सटीरियर्स रेडिएंट एवं अपमार्केट इंटीरियर्स एक्साइटिंग एवं एडवांस्ड टेक्नोलॉजी भरोसेमंड एवं फन-टु-ड्राइव परफॉर्मेंस संपूर्ण सुरक्षा
होराइजन एलईडी पोजिशनिंग लैंप एवं डीआरएल ऑल-न्यू हॉरिजोंटल डैशबोर्ड 26.03 सेमी डिजिटल क्लस्टर एडवांस्ड पावरट्रेन

▪         1.5 MPi Petrol (115 PS)

▪         1.5 U2 CRDI (116 PS)

▪         1.5 Turbo GDi (160 PS)

ह्यूंडई स्मार्ट सेंस (एडीएएस लेवल – 2)
क्वाडबीम एलईडी हेडलैंप्स इंटीग्रेटेड कर्विलिनियर इन्फोटेनमेंट एंड क्लस्टर 26.03 एचडी इन्फोटेनमेंट (एंबिएंट साउंड्स ऑफ नेचर. मल्टी-लैंग्वेज यूआई सपोर्ट, सावन म्यूजिक एप, ब्लूलिंक एंबेडेड वॉइस कमांड) आईएसजी सराउंड व्यू मॉनीटर
सिक्वेंशियल फंक्शन के साथ एलईडी टर्न सिग्नल मेटल डोर स्कफ प्लेट बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम (8 स्पीकर्स) ड्राइव मोड एवं ट्रैक्शन मोड ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनीटर
कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप सूदिंग एंबर एंबिएंट लाइट 8-वे पावर ड्राइवर सीट पैडल शिफ्टर्स फ्रंट पार्किंग सेंसर
वेलकम फंक्शन के साथ पडल लैंप लेदर रैप्ड टीएसजी नोब एवं डी-कट स्टीयरिंग व्हील वायरलेस चार्जर पैडल शिफ्टर्स 36 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स (6 एयरबैग, ईएससी, वीएसएम, एचएसी, टीपीएमएस – हाईलाइन समेत)
ब्लैक क्रोम पैरामेट्रिक रेडिएटर ग्रिल लेदर* सीट एवं डोर आर्मरेस्ट कवरिंग (*लेदरेट) फ्रंट रो वेंटिलेटेड सीट 70 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स
रग्ड स्किल प्लेट रियर सीट हेडरेस्ट कुशन डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (डीएटीसी) वेलकम फंक्शन और ऑटोफोल्ड ओआरवीएम के साथ पडल लैंप
आर17 (डी= 436.6 मिमी) डायमंड कट अलॉय व्हील 2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट एवं कप होल्डर के साथ आर्मरेस्ट वॉइस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर
एलईडी एचएमएसएल के साथ रियर स्पॉइलर रियर विंडो सनशेड
शार्क-फिन एंटेना 60:40 स्प्लिट रियर सीट
इंटीग्रेटेड रूफ-रेल मैग्नेटिक पैड
डुअल-टोन एक्सटीरियर

रंग-

नई ह्यूंडई CRETA को 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें नए और एक्सक्लूसिव रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, फियरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे कलर तथा 1 डुअल टोन कलर ऑप्शन ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट शामिल हैं।

 

वैरिएंट एवं प्राइसिंग

वैरिएंट E EX S S(O) SX SX Tech SX (O)
1.5 l MPi पेट्रोल 6 MT 1099900 1217700 1339200 1432400 1526900 1594900 1723800
iVT 1582400 1744900 1869800
1.5 l T-GDi

पेट्रोल

 

7 DCT

 

1999900

1.5 l U2 CRDi डीजल 6 MT 1244900 1367700 1489200 1582400 1744900 1873900
6 AT 1732400 1999900

 

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]