सैमसंग ने “फ्यूचर फेस्ट” की घोषणा की
एआई से लैस प्रीमियम टीवी रेंज पर शानदार ऑफर्स के साथ भविष्य के सिनेमा का आनंद उठायें
घरों के पुराने टीवी को सैमसंग टीवी के नए मॉडलों से अपग्रेड करने का यह सुनहरा मौका है
- नियो क्यूएलईडी, ओएलईडी, क्यूएलईडी और 4 के यूएचडी टीवी जैसे प्रीमियम रेंज के चुनिंदा मॉडलों पर पायें गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन, द सेरिफ टीवी और साउंडबार्स जैसे आकर्षक उपहार
- ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से सैमसंग के प्रॉडक्ट्स खरीदने पर उपभोक्ता 20% कैशबैक के साथ 10% अतिरिक्त कैशबैक हासिल कर सकते हैं।
- ये ऑफर्स देश भर के सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स और सैमसंगडॉटकॉम (com) पर 31 जनवरी 2024 तक मान्य हैं।
गुरुग्राम, भारत-17 जनवरी 2024 – भारत के सबसे बड़े उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड, सैमसंग ने “द फ्यूचर फेस्ट” की घोषणा की है। फ्यूचर फेस्ट में सैमसंग ने अपने प्रीमियम, 55 इंच और उससे बड़ी स्क्रीन के टीवी, जैसे कि नियो क्यूएलईडी 4 के और 8 के, ओएलईडी, क्यूएलईडी और क्रिस्टल 4 के यूएचडी टीवी पर शानदार उपहारों और आकर्षक कैशबैक की घोषणा की है। फ्यूचर फेस्ट उपभोक्ताओं के लिए भविष्य के सिनेमा का अहसास लेने और सैमसंग टीवी के नए मॉडल खरीदकर घरों में मौजूदा टीवी को अपग्रेड करने का शानदार मौका है। गणतंत्र दिवस पर ढेर सारे उपहारों के साथ यूजर्स नए मॉडलों की डॉल्बी एटमॉस, न्यूरल एआईक्वांटम प्रोसेसर और एआई अपस्केलिंग जैसी खूबियों के साथ घर पर भविष्य के थियेटर या सिनेमाहॉल का अनुभव कर सकते हैं।
ये ऑफर्स 31 जनवरी 2024 तक प्रभावी रहेंगे। इसके तहत ग्राहक सैमसंग का बिग स्क्रीन टीवी खरीद कर 1,24,999 रुपये मूल्य का गैलेक्सी एस-23 अल्ट्रा (12/256जीबी वैरिएंट), 69,990 रुपये का 50-इंच क्यूएलईडी 4 के द सेरिफ टीवी, और 37,990 रुपये की कीमत वाला वायरलेस साउंडबार जैसे सुनिश्चित मुफ्त उपहार प्राप्त कर सकते हैं।
ऑफर की अवधि के दौरान सैसमंग का 98-इंच नियो क्यूएलईडी 4 के और क्यूएलईडी 4 के टीवी खरीदने पर 1,24,999 रुपये मूल्य का गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा मुफ्त मिलेगा।
सैमसंग के 50-इंच और उससे बड़ी स्क्रीन के चुनिंदा मॉडलों, जैसे कि नियो क्यू एलईडी, ओएलईडी, क्यूएलईडी और क्रिस्टल 4 के यूएचडी टीवी की खरीद पर 37,990 रुपये का सैमसंग क्यू सीरीज साउंडबार मिलेगा। इससे पिक्चर की बेमिसाल क्वॉलिटी के साथ जबर्दस्त आवाज मिलती है।
सैसमंग के चुनिंदा 85-इंच और 75-इंच नियो क्यूएलईडी टीवी की खरीद पर उपभोक्ता 69,990 रुपये की कीमत का सैमसंग का 50 इंच का क्यूएलईडी 4 के द सेरिफ टीवी मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। यह सीमित अवधि का ऑफर आपको एक टीवी की कीमत पर दो अविश्वसनीय और शानदार टीवी घर ले जाने की इजाजत देता है। सैमंगल के 65 और 55 इंच के ओएलईडी और क्यूएलईडी 4 के टीवी की खरीद पर उपभोक्ताओं को 15,990 रुपये का सैमंसग साउंडबार मुफ्त मिलेगा।
सैमसंग इंडिया में विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, मोहनदीप सिंह ने कहा, “सैममंग के फ्यूचर फेस्ट से हम नए आविष्कारों का जश्न मना रहे हैं। यह उपभोक्ताओं को होम एंयरटेनमेंट के क्षेत्र में एआई से लैस आधुनिक तकनीक उपलब्ध कराने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है। हमारे प्रीमियम टीवी उपभोक्ताओं को शानदार पिक्चर, बेहतरीन आवाज और जबर्दस्त डिजाइन ऑफर करते है, जिससे यह उपभोक्ताओं के घरों का मुख्य आकर्षण बनकर उन्हें हाइपर कनेक्टेड होने का अहसास दिलाते हैं। फ्यूचर फेस्ट डील ने यूजर्स को अपने घरों के टीवी को भविष्य की टेक्नोलॉजी से लैस इन शानदार मॉडलों के टीवी से बदलने का अवसर दिया है।“
नियो क्यूएलईडी 8 के और 4के टीवी
नियो क्यूएलईडी टीवी के शानदार मॉडल को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह टीवी से कहीं ज्यादा बढ़कर नजर आते हैं। यह यूजर्स को टीवी देखने का शानदार अनुभव देने के साथ उनके लिए गेम खेलने की लुभावनी गेमिंग स्क्रीन बन सकते हैं। ये टीवी यूजर्स के घरों की खूबसूरती को और निखार देते हैं। यह आपके घर के दूसरे डिवाइसेज को कंट्रोल करने के लिए स्मार्ट हब बन सकते हैं। नियो क्यूएलडी टीवी क्वांटम मिनी एलईडी की पावर से लैस क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी के साथ मिलते हैं, जो रेगुलर एलईड़ी से 40 गुना छोटे होते हैं। इससे यूजर्स को स्पष्ट और बेदाग तस्वीरें मिलती है। इसके रंगों का संयोजन भी काफी बेहतर है। यह टीवी यूजर्स को 3डी सराउंड होम थियेटर का अहसास कराने के लिए डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते है, जिसमें क्यू सिम्फनी3.0 और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्रो (ओटीएस प्रो) जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये टीवी अंतःस्थापित आईओटी हब के साथ मिलते हैं, जिससे आप अपने घरों के सभी स्मार्ट डिवाइसेज को सहजता से कंट्रोल कर सकते हैं। स्लिम फिट कैमरा के साथ आप अपने टीवी से विडियो कॉल भी कर सकते हैं।
ओएलईडी टीवी
यह शानदार ओएलईडी टीवी न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर 4के से लैस है, जो उपभोक्ताओं का शानदार ढंग से मनोरंजन करते हैं। यह टीवी पर आने वाली हर तस्वीर को बेहद बारीकी, स्पष्टता और अविश्वसनीय चमक के साथ उभारते हैं। यह स्क्रीन पर आने वाले कंटेंट को अपने आप 4के रिजोल्यूशन की तस्वीरों में बदल देता है, चाहे उनकी मूल क्वॉलिटी कुछ भी हो। यह प्रोसेसर सीन दर सीन के आधार पर कंटेंट का मूल्यांकन करने के लिए एआई पर आधारित एलॉगरिथम का इस्तेमाल करता है। एचडीआर ओएलईडी+ हर फ्रेम को अनुकूल बनाता है, ताकि आप हर फ्रेम में स्पष्ट, साफ और बेदाग तस्वीरों का आनंद ले सकें।
सैमसंग क्यूएलईडी टीवी
सैमसंग के क्यूएलईडी टीवी ने प्रीमियम टीवी और इन होम एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में नई क्रांति का सूत्रपात किया है। इस टीवी में यूजर्स को खूबसूरत डिजाइन के साथ बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी मिलती है। क्वॉटंम डॉट टेक्नोलॉजी की पावर से लैस यह टीवी चमक के लेवल को अनुकूल बनाकर अपने निर्माताओं की मंशा के अनुसार ज्यादा साफ तस्वीरें और गहरे रंग बिखेरता है। क्यूएलईडी टीवी में ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड (ओटीएस) और एक्टिव वॉयस ऐम्प्लीफायर (एवीए) जैसे फीचर्स हैं, जिससे दर्शकों को घर पर फिल्म देखने का सिनेमाहॉल जैसा अभूतपूर्व अहसास मिलता है।
आप अपने क्यूएलईडी टीवी के साथ स्लिमफिट कैमरा को अटैच कर विडियो कॉल कर सकते हैं। इस टीवी से आंखों पर कोई बोझ नहीं पड़ता। यह आई कंफर्ट मोड के साथ मिलते हैं, जो बिल्ट-इन सेंसर्स के आधार पर स्क्रीन की चमक और टोन को अपने आप एडजस्ट करता है। यूजर्स को 100% कलर वॉल्यूम ऑफर करने के लिए डीसीआई-पी3 कलर स्पेस के हर रंग को उनकी चमक के अलग-अलग लेवल के बावजूद स्क्रीन पर पूरी खूबसूरती से उभारता है। इससे किसी भी कार्यक्रम के निर्माण के अंदाज और कलेवर को बरकरार रखते हुए एचडीआर तस्वीरों को मूल रूप में देखना सुनिश्चित किया जा सकता है।
क्रिस्टल 4 के यूएचडी टीवी
सैमसंग क्रिस्टल 4 के आई स्मार्ट यूएचडी टीवी सबसे अलग तरह के फीचर्स ऑफर करता है। यह यूजर्स को खास अनुभव प्रदान करने की गारंटी देता है। क्रिस्टल टेक्नोलॉजी से निर्मित इस टीवी का लक्ष्य रंगों को बेमिसाल पैनेपन और कॉन्ट्रास्ट लेवल के साथ स्क्रीन पर बिखेरना है। इस टीवी में क्रिस्टल 4 के डिस्प्ले, विडियो कॉलिंग, स्मार्ट आईओटी हब, अनुकूल आवाज, स्क्रीन मिररिंग और लैग फ्री गेमिंग जसे फीचर्स हैं। यह टीवी दर्शकों को जबर्दस्त पिक्चर क्वॉलिटी का अहसास कराते हैं और बेहतरीन ढंग से कंटेंट के उपभोग की क्षमता का प्रदर्शन करते हैं।