ऑल-न्‍यू गैलेक्‍सी एस24 सीरीज के साथ अब सैमसंग गैलेक्‍सी बड्स पर गैलेक्‍सी एआई  फीचर्स का आनंद उठायें

ऑल-न्‍यू गैलेक्‍सी एस24 सीरीज के साथ अब सैमसंग गैलेक्‍सी बड्स पर गैलेक्‍सी एआई  फीचर्स का आनंद उठायें

 

गुरुग्राम, भारत- 13 फरवरी, 2024: भारत के सबसे बड़े इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ब्राण्‍ड सैमसंग ने गैलेक्‍सी बड्स2 प्रो, गैलेक्‍सी बड्स2 और गैलेक्‍सी बड्स एफई पर गैलेक्‍सी एआई फीचर्स की ओटीए (ओवर-द-एयर) शुरूआत करने की घोषणा की है। यूजर्स अब गैलेक्‍सी एआई फीचर्स की पूरी क्षमता का फायदा उठा सकेंगे। इसमें ‘भारत में निर्मित’ गैलेक्‍सी एस24 सीरीज के माध्‍यम से गैलेक्‍सी बड्स सीरीज पर लाइव ट्रांसलेट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

लाइव ट्रांसलेट की मदद से यूजर्स गैलेक्‍सी बड्स द्वारा बात करते हुए गैलेक्‍सी एस24 सीरीज के स्‍क्रीन पर कॉल का रियल-टाइम में अनुवाद देख सकते हैं। इसके अलावा, गैलेक्‍सी एस24 सीरीज पर एआई से चलने वाला नया इंटरप्रिटर फीचर गैलेक्‍सी बड्स इंटरफेस के माध्‍यम से दो लोगों के बीच सुचारू तरीके से फेस-टु-फेस इंटरप्रिटेशन यानी व्‍याख्‍या देता है।

यूजर्स सीधे बड्स माइक पर बोल सकते हैं और उनकी अनुवादित आवाज अब गैलेक्‍सी एस24 सीरीज के जरिये उपलब्‍ध होगी। इस प्रकार गैलेक्‍सी एस24 सीरीज स्‍मार्टफोन और गैलेक्‍सी बड्स वाले दो लोगों के बीच लगभग स्‍वाभाविक बातचीत हो सकेगी। ऐसे में अपना फोन देकर अनुवादित बातचीत मैनेज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

गैलेक्‍सी के नये एआई फीचर्स की शुरूआत गैलेक्‍सी बड्स2 प्रो के पहले से बेजोड़ अनुभव को और भी बेहतर बनाती है। प्रीमियम गैलेक्‍सी बड्स2 प्रो 24बिट हाई-फाई साउंड क्‍वालिटी, 360 के ज्‍यादा बेहतर ऑडियो और इंटेलिजेंट ऑडियो नॉइस कैंसेलेशन (एएनसी) के साथ आता है। गैलेक्‍सी बड्स एफई से यूजर्स को आवाज का उद्योग में अग्रणी सैमसंग का अनुभव मिलता है। इसका दमदार बेस गहरी और मोटी आवाज देता है, ताकि यूजर्स संगीत का वैसे ही मजा ले सकें, जैसा कलाकार चाहते हैं। दमदार एक्टिव नॉइज कैंसीलेशन (एएनसी) और एम्बियेंट साउंड से यूजर्स जबर्दस्‍त साउंड का अनुभव ले सकते हैं और उन्‍हें आसपास का शोर भी नहीं सुनाई देगा।

Galaxy Buds | Galaxy S24 Series: Price and Availability

 

Ram Storage Colours MOP (INR)
Galaxy S24 8GB 256GB Amber Yellow, Cobalt Violet, Onyx Black 79,999
8GB 512GB 89,999
Galaxy S24+ 12GB 256GB Cobalt Violet, Onyx Black 99,999
12GB 512GB 109,999
Galaxy S24 Ultra 12GB 256GB Titanium Gray, Titanium Violet, Titanium Black 129,999
12GB 512GB 139,999
12GB 1TB Titanium Gray 159,999

 

 गैलेक्‍सी एस24 अल्‍ट्रा और गैलेक्‍सी एस24+ खरीदने वाले उपभोक्‍ताओं को 12000 रूपये के फायदे होंगे। जबकि गैलेक्‍सी एस24 खरीदने वालों को 10,000 रूपये के फायदे मिलेंगे। उपभोक्‍ता एस24 सीरीज की खरीदारी पर 24 महीने तक की नो कॉस्‍ट ईएमआई भी ले सकते हैं।

 

  Colours MOP (INR)  

Offers

Galaxy Buds2 Pro Graphite, White, Bora Purple 17,999 INR 6000 cash back [or] Upgrade
Galaxy Buds2 Graphite, Onyx, Bronze, White, Red 11,999 INR 5000 cash back [or] INR 3000 Upgrade
Galaxy Buds FE Gray, White 9,999 INR 3000 cash back [or] Upgrade

 

गैलेक्‍सी बड्स2 प्रो, गैलेक्‍सी बड्स2 और गैलेक्‍सी बड्स एफई खरीदाने वाले उपभोक्‍ता सीमित अवधि तक कैशबैक या 6000 रूपये तक के अपग्रेड का लाभ ले सकते हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]