गेम्स24X7 ने क्रिकेट स्टार रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को माय11सर्किल का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया

गेम्स24X7 ने क्रिकेट स्टार रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को माय11सर्किल का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया

 नई दिल्ली, 16मार्च, 2024: भारत के सबसे ज्यादा यूजर-सेंट्रिक, साइंटिफिक और इनोवेटिव ऑनलाइन स्किल गेमिंग प्लेटफॉर्म गेम्स24X7 ने क्रिकेट स्टार रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को अग्रणी फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म माय11सर्किल का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। आगामी क्रिकेट सीजन से पहले दोनों डायनामिक खिलाड़ी माय11सर्किल परिवार का हिस्सा बने हैं, जिसमें खेल की दुनिया से जुड़ी कई अन्य प्रतिभाएं पहले से शामिल हैं। ये दोनों खिलाड़ी प्लेटफॉर्म के व्यापक ब्रांड कैंपेन में नजर आएंगे। इन दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रशंसकों को देखते हुए माय11सर्किल को उम्मीद है कि इनका जुड़ना प्लेटफॉर्म के उत्साही यूजर्स के साथ-साथ नए प्रशंसकों को भी आकर्षित करने में सहायक होगा। प्रशंसकों को प्लेटफॉर्म के कैंपेन में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा।

रिंकू सिंह को अपनी जबर्दस्त हिटिंग और कुछ ही ओवर के भीतर खेल को बदल देने की क्षमता के लिए जाना जाता है, जबकि यशस्वी जायसवाल बेहतरीन स्ट्रोक प्ले और टिकाऊ खेल के लिए लोकप्रिय हैं। ऐसे में माय11सर्किल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में इन दोनों का जुड़ना प्रतिभा और करिश्माई खेल के बीच मेल का अनूठा उदाहरण है। सौरव गांगुली, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रितुराज गायकवाड़ जैसी क्रिकेट हस्तियों के माय11सर्किल परिवार में रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल के जुड़ने से यह प्लेटफॉर्म देशभर में क्रिकेट के प्रशंसकों को आकर्षित करने में सक्षम होगा।

इस गठजोड़ पर गेम्स24x7 के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री सरोज पाणिग्रही ने कहा, माय11सर्किल परिवार के नवीनतम सदस्यों के रूप में रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल का स्वागत करते हुए हम रोमांचित हैं। उनके जुड़ने से न केवल इस परिवार में प्रतिभावान सदस्यों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि यह क्रिकेट के प्रति उस उत्साह को भी दिखाता है, जिसमें देशभर के प्रशंसकों की खुशी की झलक है। खेल के मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ उनमें प्रशंसकों से जुड़ने की काबिलियत भी है, जो उन्हें सबसे अलग बनाती है। यह साझेदारी एक ऐसा समुदाय बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है, जहां प्रशंसक अपने पसंदीदा खेल में खुद को निखार सकें और जहां उत्साह के साथ-साथ कौशल का भी मेल हो। साथ मिलकर हम ऐसा इनक्लूसिव प्लेटफॉर्म बना रहे हैं, जो क्रिकेट के उत्साह को न केवल प्रदर्शित करता है, बल्कि प्रशंसकों को इसके और करीब लाता है।

अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए लोकप्रिय रिंकू सिंह ने इस साझेदारी को लेकर अपना उत्साह प्रदर्शित करते हुए कहा, ‘माय11सर्किल से हाथ मिलाना और सितारों से भरी ब्रांड एंबेसडर लाइन-अप से जुड़ना बेहतरीन अवसर है। यह प्लेटफॉर्म क्रिकेट के प्रशंसकों के उत्साह एवं उनकी ऊर्जा से भरपूर है, जहां उन्हें अनूठा एवं इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। मैं प्रशंसकों को उनके पसंदीदा खेल के और करीब लाने के माय11सर्किल के सफर का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं।

अपने प्रभावी कौशल के लिए लोकप्रिय भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल ने इस गठजोड़ को लेकर अपना उत्साह साझा करते हुए कहा,खेल के उत्साहित दीवानों को जोड़ते हुए फैंटेसी स्पोर्ट्स ने गेमिंग को नया आयाम दिया है और मैं माय11सर्किल के इस सफर का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। एक क्रिकेटर के तौर पर मैं रणनीति और कौशल के महत्व को समझता हूंतथा माय11सर्किल अलग-अलग प्लेइंग स्टाइल के साथ खिलाड़ियों को अनूठा अनुभव देता है। यह गेमर्स के लिए ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करता है, जहां वे अपनी प्रतिभा का लाभ उठाते हुए खेल सकते हैं। देशभर के क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए क्रिकेटिंग का यादगार अनुभव तैयार करने के लिए ब्रांड के साथ इस साझेदारी को लेकर मैं उत्साहित हूं।

देशभर के क्रिकेट प्रशंसक एक्शन से भरपूर क्रिकेट सीजन के इंतजार में हैं और इस दौरान उन्हें माय11सर्किल पर बेहतरीन कॉन्टेस्ट, एंगेजिंग कंटेंट के साथ अपनी जानकारी एवं योग्यता को दिखाने का एक्सक्लूसिव अवसर मिलेगा। यहां उन्हें ऐसा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा, जहां हर मैच में मनोरंजन के साथ-साथ उनके पास बड़े इनाम जीतने का भी मौका होगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]