काइनेटिक ग्रीन ने मुजफ्फरनगर में नई डीलरशिप का उद्घाटन कर उत्‍तर प्रदेश में अपने नेटवर्क को मजबूत किया

काइनेटिक ग्रीन ने मुजफ्फरनगर में नई डीलरशिप का उद्घाटन कर
उत्‍तर प्रदेश में अपने नेटवर्क को मजबूत किया

मुजफ्फरनगर, 17 जनवरी, 2025: इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर और थ्री-व्‍हीलर बनाने वाली, भारत की प्रमुख कंपनी काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एण्‍ड पावर लिमिटेड सॉल्‍यूशंस एक नई इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर डीलरशिप के शुभारंभ की घोषणा की है। यह डीलरशिप शामली रोड़, कंजहापुर, मुजफ्फरनगर, उत्‍तर प्रदेश में खुली है। यह भव्‍य शुभारंभ उत्‍तर प्रदेश राज्‍य में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिये ब्रैंड की प्रतिबद्धता में एक महत्‍वपूर्ण कदम है।

डीलरशिप का उद्घाटन मुजफ्फरनगर (यूपी) के भूतपूर्व सांसद एवं भूतपूर्व राज्‍यमंत्री (भारत सरकार) श्री संजीव बालियान ने किया। उनके अलावा, उद्घाटन समारोह में काइनेटिक ग्रीन के श्री निशांत गौरव और हीरो फिनकॉर्प के क्‍लस्‍टर हेड श्री गौरव सैन तथा विभिन्‍न प्रमुखनागरिक एवं ग्राहक उपस्थित थे। इन सभी ने जलवायु परिवर्तन एवं प्रदूषण से निपटने में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की महत्‍वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की। उपस्थित लोगों ने संवहनीय भविष्‍य और ईवी को व्‍यापक आधार पर अपनाये जाने की आवश्‍यकता पर भी चर्चा की।

मुजफ्फरनगर में काइनेटिक ग्रीन की नई डीलरशिप एक 3एस (सेल्‍स-सर्विस-स्‍पेयर्स) सुविधा है। यहाँ बड़े गर्व से काइनेटिक ग्रीन के इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर्स की एक विविधतापूर्ण श्रृंखला का प्रदर्शन किया जाता है, जिसमें ई-लूना, ई-जुलू, जि़ंग और जि़ंग बिग बी शामिल हैं। इन वाहनों को भारतीय उपभोक्‍ताओं की विशेष आवश्‍यकताएं पूरी करने के लिये डिजाइन किया गया है। यह मॉडल्‍स संवहनीयता को आसानी से अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी के साथ जोड़ देते हैं। यह अनूठी खूबियों वाले स्‍मार्ट, तेजतर्रार एवं आकर्षक डिजाइनों की पेशकश करते हैं।

डीलरशिप के द्वारा कंपनी के विस्‍तार पर बात करते हुए, काइनेटिक ग्रीन में 2-व्‍हीलर बिजनेस के प्रेसिडेंट श्री पंकज शर्मा ने कहा, ‘’हम मुजफ्फरनगर में अपनी नई डीलरशिप के शुभारंभ की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। यह उत्‍तर प्रदेश में हमारे विस्‍तार के लिये एक महत्‍वपूर्ण कदम है। यह एक ऐसी उपलब्धि है, जो पूरे भारत में इलेक्ट्रिक यातायात को सुलभ बनाने तथा मुख्‍यधारा में लाने के लिये हमारी वर्तमान प्रतिबद्धता दिखाता है। शोरूम में हमारी समर्पित टीम विशेषज्ञ मार्गदर्शन के साथ ग्राहकों की सहायता करेगी और सुनिश्चित करेगी कि उन्‍हें खरीदारी का अबाध अनुभव मिले। उनके लिये सर्विस सपोर्ट भी होगा और खरीदारी के सम्‍बंध में वे सूचित फैसले करने के लिये सशक्‍त होंगे।‘’

इस अवसर पर मुजफ्फरनगर में हिमालयन ऑटोमोबाइल ग्रीन के मालिक श्री धर्मेन्‍द्र सिंह मलिक ने कहा, ‘’हम काइनेटिक ग्रीन के साथ भागीदारी करते हुए बहुत रोमांचित हैं। उन्‍होंने हमें जो सहयोग दिया है और आत्‍मविश्‍वास दिखाया है, उसके लिये हम आभारी हैं। हमारा लक्ष्‍य है ग्राहकों को उच्‍च-स्‍तर की सेवाएं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन देना, ताकि सूचित फैसले करने में उन्‍हें मदद मिले। इसके साथ ही हम सर्विस के मामले में विश्‍व-स्‍तरीय अनुभव सुनिश्चित करेंगे। ईवी के बाजार की तेज बढ़त को देखते हुए, मुझे विश्‍वास है कि यह डीलरशिप मुजफ्फरनगर में पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधानों को बढ़ावा देने में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगी।‘’

Leave a Comment

[democracy id="1"]