टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अप्रैल 2025 में 27,324 गाड़ियां बेचीं
बैंगलोर, 01 मई 2025 : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने अप्रैल 2025 में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 33% की वृद्धि दर्ज की। इस दौरान कंपनी ने 27,324 गाड़ियों की बिक्री की। अप्रैल 2025 में घरेलू बिक्री 24,833 गाड़ियों की रही, जबकि निर्यात में 2,491 गाड़ियों का योगदान रहा। अप्रैल 2024 में टीकेएम ने 20,494 गाड़ियों की बिक्री की थी।
मेनटेनेंस के लिए प्लांट की मशीनरी और उपकरणों का उपयोग 21-25 अप्रैल 2025 तक बंद रहा। इसके बावजूद विकास की गति बनी रही। परिचालन दक्षता, उत्पादकता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए इसकी आवश्यकता होती है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष को भारत में अपनी अब तक की सर्वाधिक बिक्री के साथ समाप्त किया। इससे ग्राहकों के बढ़ते विश्वास तथा गुणवत्ता, विश्वसनीयता और बिक्री के बाद मजबूत समर्थन के प्रति बाजार की प्राथमिकता की पुष्टि हुई।
बिक्री की गति के बारे में बताते हुए, कंपनी के बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार व्यवसाय के वाइस प्रेसिडेंट, वरिंदर वाधवा ने कहा, “निरंतर वृद्धि भारतीय बाजार को सही समय पर सही उत्पाद और तकनीक प्रदान करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारा बहु विकल्प रुख, विविध प्रौद्योगिकीय विकल्प प्रदान करता है। इससे हम ग्राहकों की बदलती जरूरतों के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया देने में सक्षम हुए है और हमारे लाइन-अप में मजबूत मांग सुनिश्चित की है। हम हाल में पेश किए गए अर्बन क्रूजर हाइराइडर को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से भी उत्साहित हैं, जो अब बेहतर सुरक्षा, आराम और सुविधाजनक विशेषताओं से लैस है। इससे ग्राहकों के बीच इसकी अपील और मजबूत हुई है। भविष्य की बात करूं तो, हम ग्राहकों की आवाजों से निर्देशित होते रहेंगे, तथा बढ़ती अपेक्षाओं के अनुरूप उत्पादों और मूल्य-वर्धित सेवाओं को प्रस्तुत करने में तत्परता और सटीकता के साथ प्रतिक्रिया देंगे।”
बिक्री प्रदर्शन:
समय – सीमा अप्रैल 2025 अप्रैल 2024 विकास
साल के मुकाबले साल 27,324 गाड़ियां 20,494 गाड़ियां 33%
