टाटा मोटर्स ने सूरत में अत्याधुनिक रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया
यह विश्व-स्तरीय सुविधा हर साल 15,000 वाहनों को रिसाइकल करने के लिये तैयार है
सूरत, 23 सितंबर, 2023: ऑटोमोबाइल बनाने वाली भारत की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स ने सूरत, गुजरात में अपनी तीसरी
रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी (आरवीएसएफ) को लॉन्च कर स्थायी यातायात के लिये अपनी प्रतिबद्धता को जारी
रखा है। इस उन्नत सुविधा का नाम ‘Re.Wi.Re – Recycle with Respect’ है और इसका उद्घाटन टाटा मोटर्स के ग्रुप चीफ
फाइनेंशियल ऑफीसर श्री पी.बी. बालाजी ने किया है। यह अत्याधुनिक सुविधा पर्यावरण के लिये हितैषी प्रक्रियाओं का
इस्तेमाल करती है और हर साल ऐसे 15000 वाहनों को सुरक्षित एवं स्थायी तरीके से खोलकर अलग करने की क्षमता रखती
है, जिनका जीवन खत्म हो चुका है। आरवीएसएफ का विकास और परिचालन टाटा मोटर्स के भागीदार श्री अम्बिका ऑटो ने
सभी ब्राण्ड्स के उन यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों को स्क्रैप करने के लिये किया है, जिनका जीवन खत्म हो चुका हो। यह
लॉन्च जयपुर और भुवनेश्वर में दो सुविधाओं की सफलता के बाद हुआ है और यह स्थायित्व के लिये कंपनी की पहलों में एक
अन्य महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
इस महत्वपूर्ण लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए, टाटा मोटर्स के ग्रुप चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफीसर श्री पी. बी. बालाजी ने
कहा, “स्थायित्व हमें चलाने वाली ताकत है और हमारे विचारों तथा कार्यों के मार्गदर्शक का काम भी करता है। आज मुझे सूरत
में Re.Wi.Re. सुविधा के लॉन्च को देखकर खुशी हुई है, क्योंकि हम खत्म हो रहे वाहनों की जिम्मेदारी से स्क्रैपिंग की दिशा
में बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। वैश्विक मापदण्डों वाली अपनी पुन:चक्रण प्रक्रियाओं के साथ हमारा लक्ष्य उज्जवल
भविष्य के लिये कचरे को कम करना है। हमें विश्वास है कि यह विकेन्द्रित सुविधाएं हमारे ग्राहकों को फायदा पहुंचायेंगी,
आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देंगी, रोजगार के अवसर पैदा करेंगी और वाहनों की पर्यावरण के अनुकूल स्क्रैपिंग की जरूरत पूरी
करेगी।”
Re.Wi.Re. एक अत्याधुनिक सुविधा है, जिसे सभी ब्राण्ड्स के उन यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों का निपटान करने के उद्देश्य से
बनाया गया है, जिनका जीवन खत्म हो चुका है। यह पर्यावरण के अनुकूल व्यवहारों पर केन्द्रित है। पूरी तरह से डिजिटलाइज़्ड
इस सुविधा में वाणिज्यिक वाहनों और यात्री वाहनों के लिये समर्पित क्रमश: सेल-टाइप और लाइन-टाइप निपटान की व्यवस्था
है और उसका पूरा परिचालन सुचारू तथा कागज-रहित है। इसके अलावा, विभिन्न पुर्जों या भागों जैसे कि टायर, बैटरी, ईंधन,
तेल, लिक्विड एवं गैस को सुरक्षित तरीके से तोड़ने के लिये समर्पित स्टेशंस हैं। हर वाहन का सावधानी से दस्तावेजीकरण होता
है और तोड़ने की प्रक्रिया खासकर यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। ऐसा करने से
तोड़-फोड़ की प्रक्रिया अधिकतम तरीके से विवरण पर केन्द्रित होती है और सभी भागों के सुरक्षित निपटान की गारंटी देती है।
कुल मिलाकर, Re.Wi.Re. सुविधा ऑटोमोटिव उद्योग के भीतर स्थायित्वपूर्ण व्यवहारों को बढ़ावा देने की दिशा में एक
बेहतरीन कदम है।