ह्यूंडई ने सभी मॉडल में स्टैंडर्ड फीचर के रूप में किया छह एयरबैग का एलान

ह्यूंडई ने सभी मॉडल में स्टैंडर्ड फीचर के रूप में किया छह एयरबैग का एलान

और

ह्यूंडई VERNA को GNCAP से मिली 5-Star Rating

From Left to Right: Mr. J T Park, Executive Director (Sales, Marketing & Service) Hyundai Motor India; Mr. Tarun Garg, COO, Hyundai Motor India and Mr. Unsoo Kim, MD & CEO, Hyundai Motor India with the GNCAP 5-star rated Hyundai VERNA

#Safetyforall

गुरुग्राम, 3 अक्टूबर, 2023: भारत की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर और अपनी शुरुआत से ही यात्री कारों की सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने भारतीय ग्राहकों को ज्यादा सुरक्षित मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदान करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को मजूबती देते हुए आज तीन अहम घोषणाएं कीं।

ह्यूंडई के सभी मॉडल और सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर के रूप में 6 एयरबैग मिलेंगे
सुरक्षा के मामले में ह्यूंडई के प्रयासों के प्रमाण के रूप में ह्यूंडई VERNA को Global NCAP की तरफ से एडल्ट एंड चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के मामले में 5-Star Rating मिली है
भारत के लिए एक सुरक्षित रोडमैप की दिशा में काम करते हुए एचएमआईएल ने 3 मॉडल्स के साथ BNCAP में स्वैच्छिक रूप से हिस्सा लेने का एलान किया है, आगे अन्य मॉडल को भी इसमें लाया जाएगा

इन ऐतिहासिक घोषणाओं को लेकर एमडी एवं सीईओ श्री उनसू किम ने कहा, ‘ह्यूंडई में सभी की सुरक्षा (#safetyforall) हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्टैंडर्ड व्हीकल सेफ्टी फीचर्स के मामले में हम हमेशा नए बेंचमार्क बनाते रहे हैं। आज हमें सभी मॉडल एवं सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में पेश करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसके अतिरिक्त, GNCAP की तरफ से ह्यूंडई VERNA को एडल्ट एंड चाइल्ड आक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए मिले 5-Star Rating के साथ सुरक्षित मोबिलिटी के मामले में हमने एक और मील का पत्थर पार किया है। हम केवल स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर ही नहीं, बल्कि सेफ मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर भी हैं। भारतीय सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित बनाते हुए एचएमआईएल भारत में व्हीकल सेफ्टी के मानकों को और ऊपर उठाने के अपने प्रयासों को जारी रखेगी।

अपनी शुरुआत से ही ह्यूंडई मोटर इंडिया ग्राहकों के लिए सेफ्टी टेक्नोलॉजी तक पहुंच को आसान बनाने की दिशा में प्रयासरत है। 2023 में एचएमआईएल ने महत्वपूर्ण सेफ्टी इक्विपमेंट को स्टैंडर्ड फीचर बनाते हुए और हाई वॉल्यूम मॉडल्स में एक्टिव एवं पैसिव सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाते हुए सुरक्षा के मामले में कई महत्वपूर्ण पड़ाव पार किए हैं।

2023 में एचएमआईएल द्वारा उठाए गए सुरक्षा के कुछ महत्वपूर्ण कदम:

ह्यूंडई VERNA, GNCAP द्वारा 5-Star Rated मॉडल:

मजूबत बॉडी स्ट्रक्चर के साथ कई एक्टिव एवं पैसिव सेफ्टी फीचर्स के दम पर ह्यूंडई VERNA को GNCAP टेस्टिंग में 5-Star Rating मिली है।

कार के अंदर बैठे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ह्यूंडई VERNA में एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील और हाई स्ट्रेंथ स्टील का प्रयोग किया गया है। ह्यूंडई VERNA के बॉडी शेल में साइड रीइन्फोर्समेंट की ज्यादा मोटाई (थिकनेस) और सेंटर एवं फ्रंट फ्लोर में मैटेरियल एडिशन के दम पर स्ट्रक्चरल रीइन्फोर्समेंट किया गया है, जिससे बॉडी स्टिफनेस बढ़ी है। इसके साथ ही, ह्यूंडई VERNA को इस तरह स्ट्रक्चरल कनेक्टिविटी के साथ डिजाइन किया गया है, जिससे एनर्जी फ्लो का डिस्ट्रीब्यूशन सही रहता है।

फ्यूचरिस्टिक मोबिलिटी का अनुभव देने के लिए ह्यूंडई VERNA में 6 एयरबैग, वीएसएम (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) के साथ ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), ISOFIX, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन आदि जैसे 30 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, ह्यूंडई VERNA में ह्यूंडई स्मार्टसेंस – लेवल 2 ADAS, फ्रंट पार्किंग, सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और टीपीएमएस (हाईलाइन) जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स समेत 65 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं।

65 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, 6 एयरबैग के स्टैंडर्ड फीचर, लेवल 2 ADASऔर अब GNCAP 5-Star Safety Rating के साथ ह्यूंडई VERNA अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित सेडान है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]