हीरो मोटोकॉर्प ने ‘ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट’ के दूसरे संस्करण से त्यौहारों के मौसम को रौशन किया
मॉडल्स में नयेपन, रोमांचक कलर स्कीम्स और फाइनेंसिंग के फायदों से ग्राहकों की खुशियाँ बढ़ाईं
मोटरसाइकल्स और स्कूटर्स बनाने वाली, दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने त्यौहारों के मौसम में उत्साह बढ़ाते हुए आज हीरो गिफ्ट- द ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट के दूसरे संस्करण की घोषणा की है।
गिफ्ट प्रोग्राम में मॉडलों को नयापन दिया जाएगा, उनकी कलर स्कीम्स आकर्षक होंगी और रोमांचक फायदे*, फाइनेंस स्कीम्स*, आदि बहुत कुछ होगा।
हीरो गिफ्ट प्रोग्राम को सबसे पहले साल 2022 में लॉन्च किया गया था और यह बेहतर आधुनिक परंपराओं के साथ बेबाकी से भरे उत्सवों को साकार करता है। इस साल मेगा कैम्पेन का थीम है इस त्यौहार, नई रफ्तार , जो कि ऐसे भारतीय परिवारों का सकारात्मक रुझान दिखाता है, जो रोमांच एवं आशा के साथ त्यौहार को मनाने की तैयारी कर रहे हैं।
इस मौके पर अपनी बात रखते हुए, हीरो मोटोकॉर्प की इंडिया बिजनेस यूनिट के चीफ बिजनेस ऑफीसर श्री रणजीवजीत सिंह ने कहा, “हीरो गिफ्ट प्रोग्राम ग्राहकों द्वारा हम पर किये गये अटूट भरोसे के लिये आभार व्यक्त करने का हमारा तरीका है। देश के बेहद पसंदीदा घरेलू ब्राण्ड के तौर पर हीरो मोटोकॉर्प को अपने ग्राहकों के लिये सर्वश्रेष्ठ की पेशकश करने पर गर्व है। गिफ्ट प्रोग्राम के माध्यम से हमारा लक्ष्य आकर्षक फाइनेंस स्कीमों और कम ब्याज दरों पर मोटरसाइकल्स और स्कूटर्स की एक रोमांचक श्रृंखला पेश करना है, ताकि ग्राहक हीरो के मशहूर उत्पादों को अपने घर लाने के लिये सशक्त हो सकें।”
इस प्रोग्राम में हीरो मोटोकॉर्प के पोर्टफोलियो के लिये रोमांचक कलर स्कीम्स होंगी, जैसे कि पर्ल व्हाइट सिल्वर में हीरो जूम एलएक्स, मैट वर्नियर ग्रे में प्लेजर एलएक्स और टील ब्लू एवं मैट्टे ब्लैक ट्रिम्स में प्लेज़र सीएक्स। प्लेज़र वीएक्स नये मैट ब्लैक और पर्ल सिल्वर व्हाइट ट्रिम्स में उपलब्ध होगी, जबकि ग्राहक डेस्टिनी प्राइम के नेक्सस ब्लू, पर्ल सिल्वर व्हाइट और नोबल रेड एडिशंस को तथा डेस्टिनी एक्सटीईसी को पर्ल सिल्वर व्हाइट कलर ट्रिम में अपने घर ले जा सकेंगे।
त्यौहारों के मौसम में एचएफ डीलक्स के लिये नये कैनवास स्ट्रिप ट्रिम्स, सुपर स्प्लेंडर एक्सटीईसी के लिये मैट नेक्सस ब्लू ट्रिम और स्प्लेंडर+ तथा स्प्लेंडर+ एक्सटीईसी के लिये बिलकुल नये ट्रिम्स होंगे। पैशन+ और पैशन एक्सटीईसी क्रमश: ब्लैक ग्रे और मैट एक्सिस ग्रे ट्रिम्स में उपलब्ध होंगे।
हीरो मोटोकॉर्प कई नये फायदे भी देगी, जैसे कि 5500 रूपये* तक का कैश बोनस और 3000 रूपये* तक का एक्सचेंज बोनस एवं ‘बाय नाऊ, पे इन 2024’ की रोमांचक फाइनेंस स्कीम। ग्राहकों को 6.99% की कम ब्याज दर पर लोन पाने का मौका भी मिलेगा, वे हाइपोथेकैशन फीस से मुक्त रहेंगे और उन्हें आधार पर आधारित लोन तथा सुविधाजनक कैश ईएमआई का फायदा मिलेगा।
हीरो मोटोकॉर्प ने गिफ्ट 2023 प्रोग्राम के प्रचार के लिये टीवी, प्रिंट, डिजिटल और ओओएच पर पूरे भारत में एक चौतरफा कैम्पेन की योजना भी बनाई है। क्रिकेट के सीजन में जश्न के माहौल को और भी रोमांचक बनाने के लिये कैम्पेन में मौजूदा आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का टीवी प्रसारण भी होगा।
