वेस्टीज मार्केटिंग ने वेस्टीज प्राइम एब्जॉर्विट के तहत दो नए प्रोडक्ट लॉन्च किए

वेस्टीज मार्केटिंग ने वेस्टीज प्राइम एब्जॉर्विट के तहत
दो नए प्रोडक्ट लॉन्च किए

  • आज की भागदौड़ भरी जिंदगी के साथ आने वाली स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करने में लोगों की मदद करेंगे बायोटिन सबलिंगुअल स्प्रे और मेलाटोनिन सबलिंगुअल स्प्रे

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर, 2024: भारत की अग्रणी घरेलू डायरेक्टर सेलिंग कंपनी वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने अपने दो नए इनोवेटिव प्रोडक्ट्स – एब्जॉर्विट बायोटिन सबलिंगुअल स्प्रे और मेलाटोनिन सबलिंगुअल स्प्रे को लॉन्च करने का एलान किया। वेस्टीज प्राइम ब्रांड के तहत लॉन्च किए गए दोनों नए प्रोडक्ट्स आसानी से प्रयोग हो सकने वाले सबलिंगुअल स्प्रे हैं, जिससे तेजी से एब्जॉर्प्शपन होता और बेहतर रिजल्ट मिलता है।

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां हर समय स्ट्रेस है, टाइट डेडलाइन होती है और मुश्किलों से भरा शेड्यूल होता है, वहां कई लोगों को बालों के झड़ने और नींद नहीं आने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। निश्चित तौर पर ये दोनों की समस्याएं व्यक्ति के आत्मविश्वास को प्रभावित करती हैं और उनके जीवन की गुणवत्ता पर दुष्प्रभाव पड़ता है। इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए वेस्टीज ने एब्जॉर्विट मेलाटोनिन सबलिंगुअल स्प्रे और बायोटिन सबलिंगुअल स्प्रे लॉन्च किया है, जिन्हें विशेषतौर पर अच्छी नींद और मजबूत बालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

सबलिंगुअल स्प्रे को पूरी दुनिया में लोकप्रियता मिल रही है, क्योंकि इनका प्रयोग बहुत आसान होता है। सीधे जीभ के नीचे स्प्रे करने से तेज एब्जॉर्प्शन के साथ-साथ बायोएबेलिबिलिटी भी बढ़ती है।

नए वेस्टीज प्राइम एब्जॉर्विट – बायोटिन सबलिंगुअल स्प्रे को बाल झड़ने, पतले बाल या बालों की धीमी ग्रोथ का सामना कर रहे लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस स्प्रे से बाल मजबूत और चमकदार होते हैं, जिससे आत्मविश्वास बढ़ता है। 90 प्रतिशत एब्जॉर्प्शन रेट के साथ इसका एडवांस्ड सबलिंगुअल डिलीवरी सिस्टम बायोटिन में जरूरी वृद्धि सुनिश्चित करता हैऔर स्वस्थ बालों के लिए आसान एवं प्रभावी सॉल्यूशन मिलता है। यह प्रोडक्ट ऐसे लोगों के लिए भी बढ़िया है, जो अपने कैलोरी इनटेक को लेकर सतर्क रहते हैं। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम है, जिससे यह कैलोरी को लेकर सतर्क लोगों के लिए बेहतर विकल्प बन जाता है।

वेस्टीज प्राइम एब्जॉर्विट – मेलाटोनिन सबलिंगुअल स्प्रे ऐसे लोगों के लिए है, जो पर्याप्त नींद नहीं ले पा रहे हैं या जिनके सोने का पैटर्न अनियमित है। सही से नींद नहीं ले पाने वालों को अक्सर फोकस करने में परेशानी होती है, उनकी उत्पादकता प्रभावित होती है और उनके स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है। इस स्प्रे से आरामदायक और अच्छी नींद सुनिश्चित होती है, साथ ही इसमें लत लगने का खतरा भी नहीं है। प्राकृतिक तरीके से नींद को प्रोत्साहित करने के लिए इसे तैयार किया गया है। इसका एब्जॉर्प्शन रेट 90 प्रतिशत है और इससे तुरंत नतीजा मिलता है। इससे लोग अगली सुबह तरोताजा महसूस करते हैं। यह स्लीप सप्लीमेंट ऐसे लोगों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है, जो अपनी स्लीप साइकिल को रेगुलेट करने के लिए नॉन-एडिक्टिव इलाज चाहते हैं।

इन दो नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग के मौके पर वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं संस्थापक श्री गौतम बाली ने कहा, ‘वेस्टीज में हम आज के दौर के ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए नए एवं इनोवेटिव उत्पादों पर फोकस करते हैं। अपने नवीनतम प्रोडक्ट्स वेस्टीज प्राइम एब्जॉर्विट बायोटिन सबलिंगुअल स्प्रे और मेलाटोनिन सबलिंगुअल स्प्रे को पेश करते हुए हम रोमांचित हैं। यह बाल झड़ने और नींद की अनियमितता की समस्या का सामना कर रहे लोगों के लिए आसान समाधान है। ये स्प्रे बालों के स्वास्थ्य को सही करने और नींद की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रभावी एवं स्मार्ट समाधान हैं।’

इन दोनों उत्पादों की लॉन्चिंग आधुनिक उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर इनोवेटिव समाधान पेश करने की वेस्टीज की प्रतिबद्धता को दिखाते हैं। फर्स्ट-पास मेटाबोलिज्म को बायपास करने वाले एडवांस्ड सबलिंगुअल डिलीवरी सिस्टम का प्रयोग करते हुए बनाए गए ये उत्पाद तेज, प्रभावी एवं सुविधाजनक सेल्फ केयर सुनिश्चित करते हैं। सहूलियत एवं वैज्ञानिक दक्षता को साथ मिलाते हुए वेस्टीज का लक्ष्य लोगों के लिए सेल्फ केयर को आसान एवं बेहतर बनाना है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]