जाने-माने गायक शेखर खनीजो अपने ताज़ातरीन रोमांटिक गाने ‘तेरा ही नशा’ के ज़रिए एक बार फिर से संगीत-प्रेमियों को लुभाने के लिए तैयार हैं.
उल्लेखनीय है कि इस म्यूज़िक वीडियो में बेहद प्रतिभाशाली और डिजिटल मीडिया में सनसनी मचा रहीं अभिनेत्री रीम शेख भी अपना जलवा दिखाती नज़र आएंगी. इसमें कोई दो राय नहीं है कि तमाम संगीत-प्रेमियों को दिल को छू लेने वाले इस गाने और ख़ूबसूरत म्यूज़िक वीडियो की रिलीज़ का बेसब्री इंतज़ार है. बता दें कि ये म्यूज़िक वीडियो 15 सितम्बर को रिलीज़ किया जाएगा.
शोएब इब्राहिम और ज़ारा यास्मीन स्टारर ‘सोहणेया सजना’, अकरण कुंद्रा और एरिका फ़र्नांडीस अभिनीत ‘अखियां’ और धीरज धूपर और डेज़ी शाह स्टारर ‘कफ़न’ जैसे गानों ने शेखर खनीजो को पहले ही संगीत जगत में एक विलक्षण प्रतिभा के तौर पर स्थापित कर दिया है.
अपनी गायिकी के मधुर और लाजवाब अंदाज़ के लिए जाने जाने वाले शेखर खनीजो ने पिछले कुछ सालों में अपने फ़ैन्स के बीच जो लोकप्रियता हासिल की है, वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. मधुर संगीत के ज़रिए अपनी भावनाओं को बयां करने की अनूठी अदा ने उन्हें संगीत जगत की एक बेहतरीन हस्ती के रूप में पहचान दिलाई है. पारंपरिक और डिजिटल दोनों तरह के माध्यमों में अपना हुनर दिखा रहीं अभिनेत्री रीम शेख ने अपनी अदायगी से इस गाने को और भी ख़ूबसूरत बना दिया है.
शेखर खनीजो कहते हैं, “मैं बेहद प्रतिभाशाली रीम शेख के साथ ‘तेरा ही नशा’ में काम करके बेहद रोमांचित महसूस कर रहा हूं.” वे आगे कहते हैं, “इस गाने को हमने बड़े प्यार और शिद्दत के साथ बनाया है. मुझे लगता है कि हम दोनों के साथ आने से यह गाना बड़ा ही ख़ूबसूरत बन पड़ा है. मैं चाहता हूं कि फ़ैन्स जल्द से जल्द इस गाने को सुनें और अपनी प्रतिक्रिया दें.”
म्यूज़िक वीडियो में काम करने के बाद बेहद उत्साहित नज़र आ रही रीम शेख ने ‘तेरा ही नशा’ में काम करने को लेकर कहा, “इस म्यूज़िक वीडियो में काम करना मेरे लिए एक बेहद अलग तरह का अनुभव था. भले ही यह एक रोमांटिक सिंगल है, मगर इसके बोल बहुत ही अर्थपूर्ण है और इसे बड़े ही उम्दा अंदाज़ में फ़िल्माया भी गया है. मुझे उम्मीद है कि मेरा ये गाना लोगों को बहुत पसंद आएगा.”
उल्लेखनीय है कि ‘तेरा ही नशा’ को लेकर सिने-प्रेमी और दोनों कलाकारों के फ़ैन्स का इंतज़ार जल्द ही ख़त्म होने वाला है. यह गाना सभी प्रमुख म्यूज़िक स्ट्रीमिंग साइट्स पर 15 सितम्बर से उपलब्ध हो जाएगा. ‘तेरा ही नशा’ के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए कृपया शेखर खनीजो और रीम शेख के सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें:
शेखर खनीजो- @shekharkhanijo – https://www.instagram.com/shekharkhanijo/?hl=en
रीम समीर शेख @reem_sameer8 – https://www.instagram.com/reem_sameer8/?hl=en