‘हम तुम्हें चाहते हैं’ के गाने ‘सेवा सेवा’ के ज़रिए बप्पी लहिड़ी के पोते रेगो बी ने किया अपना बॉलीवुड डेब्यू
यहां पर क्लिक करें और देखें गाना: https://youtu.be/ekw3WHX5pW0?si=94tm7rM2LtNRGMFp
भारतीय संगीत जगत एक ऐसे गायक का गवाह बनने जा रहा है जिसकी उम्र महज़ 13 साल है. इतनी ही नहीं, इस नन्हें गायक की सुमधुर आवाज़ लोगों को हैरत में डाल देगी. हम बात कर रहे हैं रेगो बी की जो जल्द रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘हम तुम्हें चाहते हैं’ में एक कमाल के गाने ‘सेवा सेवा’ के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.
ग़ौरतलब है कि रेगो बी का संगीत जगत से गहरा ताल्लुक है क्योंकि वो जाने-माने संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी के पोते भी हैं. फ़िल्म ‘हम तुम्हें चाहते हैं’ का गीत ‘सेवा सेवा’ इसलिए भी अभूतपूर्व है क्योंकि रेगो बी पहले ऐसे गायक के रूप में सामने आए हैं जिन्होंने अपने ही दादाजी द्वारा बनाई धुन पर आधारित गाने को अपनी आवाज़ दी है. उल्लेखनीय है कि रेगो बी लहिड़ी परिवार की चौथी पीढ़ी के गायक है जिन्होंने बतौर गायक बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है. यही बात इस गीत को और भी ख़ास बना देती है. रेगी बी ने अपनी संगीतमय सफ़र की शुरुआत सारेगामा नामक मशहूर लेबल के साथ शुरू की है जिससे लहिड़ी परिवार का गहरा ताल्लुक रहा है.
बहुप्रतीक्षित गीत ‘सेवा सेवा’ ऊर्जा से भरा एक ऐसा मज़ेदार गीत है जो पूरी फ़िल्म को एक अलग ही रूप प्रदान करता है. उल्लेखनीय है कि कॉमेडी से भरपूर यह गीत अपनी ग़ज़ब की कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने-जाने वाले एक्टर राजपाल यादव पर फ़िल्माया गया है.
‘सेवा सेवा’ अपने परिवार की संगीतमय विरासत को आगे बढ़ाने का रेगो बी का अनूठा प्रयास है. यह गाना भारतीय संगीत जगत में रेगो बी की अपनी ख़ुद की पहचान बनाने की कोशिश का भी नतीजा है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सारेगामापा द्वारा प्रस्तुत किये गये इस गीत के ज़रिए रेगो बी बॉलीवुड में अपनी अनोखी पहचान बनाने में कामयाब साबित होंगे.
इस खास मौके पर रेगो बी ने कहा, “मेरा मानना है कि ‘सेवा सेवा’ महज़ एक गाना नहीं है, बल्कि यह मेरे दादाजी की संगीतमय विरासत को मेरा सलाम है. ये संगीत के प्रति मेरे जुनून का अक्स भी है. मेरे दादाजी बप्पी लहिड़ी के कम्पोज़िशन को गाना मेरे लिए एक बहुत बड़ी बात है. ये मेरे लिए एक गौरवशाली क्षण है. मुझे उम्मीद है कि इस गाने के ज़रिए संगीत के ज़रिए प्यार बांटने की हमारे परिवार की परंपरा को मैं पुरज़ोर तरीके से आगे बढ़ाने में कामयाब साबित होऊंगा.”
उल्लेखनीय है कि ‘हम तुम्हें चाहते हैं’ को गोविंद बंसल और रीमा लहिड़ी ने साझा रूप से किया है तो वहीं राजन लायलपुरी ने इस फिल्म के निर्देशक हैं. दिल को छूने वाली यह फ़िल्म 13 अक्तूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.