पर्पल प्रोडक्शन की फिल्म ‘लेट्स टॉक ना’ की रिलीज़ 26 सितम्बर को

पर्पल प्रोडक्शन की फिल्म ‘लेट्स टॉक ना’ की रिलीज़ 26 सितम्बर को


मुंबई, 25 सितम्बर 2023 : लार्ज शॉर्ट फिल्म ‘लेट्स टॉक ना’ 26 सितम्बर को इंटरनेट मीडिया पर रिलीज़ की जाएगी । इस फिल्म के निर्देशक आशीष कुमार कश्यप हैं और फिल्म के निर्माता आनंद कृष्ण है। फिल्म में एक मेलोडियस गाना भी है जो संगीत निर्देशक जोड़ी चंद्रा-सूर्या के निर्देशन में गायक अल्ताफ सैय्यद ने अपनी बेहतरीन आवाज़ में गाया है।


‘लेट्स टॉक ना’ की शूटिंग मुंबई, लखनऊ, नासिक, अलीबाग और उमरगांव में विभिन्न लोकेशंस पर की गयी है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रवीण सिंह सिसोदिया और गुजराती फिल्मों की अभिनेत्री केयूरी शाह हैं। फिल्म की कहानी आज कल चल रही ज़माने की रफ़्तार से जुडी हुई है। इस फिल्म के कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलाग प्रवीण सिंह सिसोदिया के हैं। फिल्म की कहानी का कांसेप्ट निर्माता आनंद कृष्ण का है जिसे बेहतरीन तरीके से कहानीबद्ध किया गया है ।  फिल्म की कहानी का कांसेप्ट निर्माता आनंद कृष्ण का है जिसे बेहतरीन तरीके से कहानीबद्ध किया गया है ।

कहानी का खूबसूरत थीम म्यूजिक कोमल अरन अटरिया द्वारा बनाया गया है। क्रिएटिव डायरेक्टर पूर्वी आनंद और सह निर्देशक सत्या हैं। फिल्म के डी ओ पी आशीष कुमार कश्यप हैं जो कि फिल्म के निर्देशक भी हैं। अफेक्शन म्यूजिक रिकार्ड्स ने फिल्म के गीत को बहुत ही कर्णप्रिय और मेलोडियस बनाया है।

पर्पल मीडिया प्रोडक्शन के बैनर में बनी ये फिल्म दर्शकों को अवश्य पसंद आएगी और बहुत से लोग इस कहानी को अपने करीब पाएंगे।

Leave a Comment