नवाबों के शहर – लखनऊ ने यामाहा मेगा माइलेज चैलेंज में भाग लिया

नवाबों के शहर – लखनऊ ने यामाहा मेगा माइलेज चैलेंज में भाग लिया

लखनऊ। इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) ने आज लखनऊ में ‘मेगा माइलेज चैलेंज ऐक्टिविटी’ का आयोजन अपनी अधिकृत डीलरशिप – स्टार यामाहाए लखनऊ ऑटोमोटिव्स ए आरएस मोटर्स और रिपब्लिक मोटर के साथ भागीदारी में किया। इस चैलेंज में यामाहा के 40 से अधिक ग्राहकों ने भाग लिया, जबकि लगभग 30 ग्राहकों ने ब्राण्ड के द्वारा आयोजित अन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया। मेगा माइलेज चैलेंज ऐक्टिविटी को आयोजित करने के पीछे लक्ष्य है यामाहा हाइब्रिड स्कूटर्स, खासकर फैसिनो 125 की बेजोड़ ईंधन क्षमता पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करना।

लखनऊ में मेगा माइलेज चैलेंज एक्टिविटी की शुरूआत उसमें भाग लेने वालों के लिये संक्षिप्त विवरण के एक सत्र से हुई। सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने राइडिंग की सक्षम तकनीकों पर मूल्यवान जानकारी प्रदान की और राइड का पूर्व-निर्धारित मार्ग बताया। इसके बाद यामाहा स्कूटर्स को 20 किलोमीटर की राइड शुरू करने से पहले ईंधन से भरा गया। इस यात्रा में ड्राइविंग की विभिन्न स्थितियों को शामिल किया गया था, जैसे कि शहरी यातायात, घुमावदार क्षेत्र और खुली सड़कें। इस प्रकार भाग लेने वालों ने स्कूटर के सस्पेंशन, मैनूवरैबिलिटी, ब्रेकिंग, ऐक्सीलरेशन और इनिशियल पिक-अप का हाथों-हाथ मूल्यांकन किया। राइड पूरी करने और अपनी जगह पर वापस लौटने के बाद स्कूटर्स में दोबारा ईंधन भरा गया, जो पहले जितना ही था और इस्तेमाल हुए ईंधन की मात्रा को दर्ज किया गया, ताकि राइड के दौरान मिले माइलेज की गणना की जा सके।

भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आभार स्वरूप विशेष स्मृति-चिन्ह और सम्मानस्वरूप वाहन की एक बार धुलाई की सुविधा दी गई, ताकि वाहन नया लगे। इसके अलावा, 10 बिन्दुओं की एक व्यापक जाँच के माध्यम से ग्राहक संतुष्टि के लिये यामाहा की प्रतिबद्धता का उदाहरण मिला। इस तरह से, चैलेंज में भाग लेने वाले ग्राहकों के सभी वाहनों के इष्टतम प्रदर्शन एवं सुरक्षा की गारंटी मिली।

 

निम्नलिखित टाप 5 परफ़ॉर्मर्स को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और गिफ्ट कार्ड्स दिये गये –

यामाहा की माइलेज चैलेंज ऐक्टिविटीज़ ग्राहकों की ईंधन क्षमता से सम्बंधित चिंताओं को सम्बोधित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वे यामाहा को भी अपने स्कूटर्स की बेजोड़ खूबियाँ दिखाने का मौका देती हैं, जैसे कि बेहद सक्षम ब्लू-कोर इंजन, हाइब्रिड-असिस्ट सिस्टम और कई दूसरी खूबियाँ, जो बेहतरीन ईंधन क्षमता में योगदान देती हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]