मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट उत्तर प्रदेश में ‘मैकडॉनल्ड्स फॉर यूथ’ हायरिंग प्रोग्राम के लिए विभिन्न एनजीओ से करेगा साझेदारी

मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट उत्तर प्रदेश में मैकडॉनल्ड्स फॉर यूथहायरिंग प्रोग्राम के लिए विभिन्न एनजीओ से करेगा साझेदारी

  • ‘मैकडॉनल्ड्स फॉर यूथ’ कम्युनिटी प्रोग्राम का उद्देश्य 2025 तक उत्तर एवं पूर्वी भारत में वंचित समुदाय के 2000 युवाओं को रोजगार के माध्यम से लाभान्वित करना है
  • मैकडॉनल्ड्स नार्थ एंड ईस्ट इंडिया में करीब 6,000 लोगों को रोजगार मिला हुआ है और कंपनी ने प्रशिक्षण एवं विकास संबंधी पहल में उल्लेखनीय निवेश किया है

लखनऊ, 6 फरवरी, 2024: स्थानीय समुदायों को सशक्त करने और सामाजिक बदलाव को गति देने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट ने अपने कम्युनिटी प्रोग्राम ‘मैकडॉनल्ड्स फॉर यूथ’ के माध्यम से उत्तर प्रदेश में वंचित समुदाय के युवाओं समेत विभिन्न जरूरतमंद युवाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में सराहनीय प्रयास किया है। इस पहल के तहत मैकडॉनल्ड्स ने गठजोड़ करने और स्थानीय समुदायों के पात्र युवाओं तक पहुंचने में सहयोग के लिए राज्य के विभिन्न एनजीओ को आमंत्रित किया है।

इस कम्युनिटी कैंपेन के माध्यम से मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट का उद्देश्य सकारात्मक बदलाव लाते हुए और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रयास करते हुए समाज पर प्रभाव डालना है। इस प्रयास से वर्तमान समय में युवाओं के समक्ष आने वाली सर्वाधिक गंभीर चुनौतियों में से एक का समाधान प्रदान किया जाएगा। वह चुनौती है समान अवसर एवं बेहतर करियर की संभावना तलाशना।

इस पहल को लेकर मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा, ‘मैकडॉनल्ड्स फॉर यूथ पहल वंचित समुदायों के युवाओं समेत विभिन्न युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना है। हमारा उद्देश्य अपनी 50 प्रतिशत एंट्री लेवल जरूरत को इस प्रोग्राम के माध्यम से पूरा करना है। हम मैकडॉनल्ड्स के विश्व प्रसिद्ध हाई क्वालिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से उनके कौशल एवं उनकी क्षमता को निखारने की दिशा में भी लगातार काम करते रहेंगे, जिससे वे अपने प्रोफेशनल करियर में आगे बढ़ सकें। मात्र खाली पदों को भरने से ज्यादा यह प्रोग्राम कम्युनिटी एंगेजमेंट, विकास की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करने और आर्थिक विकास के साथ-साथ युवाओं को उनके पेशेवर एवं निजी जीवन में सफलता के लिए सशक्त करने से जुड़ा है। अब तक हमने 800 नियुक्तियां की हैं और हम उत्तर प्रदेश में लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर और आगरा में स्थानीय स्तर पर काम करने वाले एनजीओ को आमंत्रित कर रहे हैं, जिससे नियुक्ति के इस प्रोग्राम को गति मिले।’

मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट ने नियुक्ति प्रक्रिया में सहयोग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मैजिक बस फाउंडेशन, सेव द चिल्ड्रेन, लाइट हाउस कम्युनिटी फाउंडेशन, उदयन केयर, सेवा भारत, ट्रेन, सक्षम, तरक्की, स्पीड, लेंड-ए-हैंड, क्वेस कॉर्प लिमिटेड जैसे विभिन्न एनजीओ से गठजोड़ किया है।

उत्तर प्रदेश में मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट अभी मैजिक बस फाउंडेशन और युवा परिवर्तन के साथ काम कर रहा है। उत्तर प्रदेश में अभी कंपनी के 41 रेस्टोरेंट हैं और इनके लिए कंपनी विभिन्न एनजीओ के माध्यम से कर्मचारयों की नियुक्ति करना चाह रही है।

एनजीओ से गठजोड़ और वंचित समुदाय के लोगों के लिए अवसर सृजित करते हुए मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट को समाज में बदलाव का वाहक बनने के साथ-साथ देश के बेहतर भविष्य को आकार देने में योगदान का भरोसा है।

युवाओं के लिए रोजगार की समस्या का समाधान देने और रोजगार के अवसर सृजित करने के प्रयास के तहत मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट अपने साझा लक्ष्य के लिए उत्तर प्रदेश में विभिन्न एनजीओ से संपर्क कर रहा है। अगर आप भी कोई एनजीओ संचालित करते हैं और इस पहल का हिस्सा बनना चाहते हैं तो hiring.ngo@del.in.mcd.com पर हमसे संपर्क करें।

Leave a Comment