हयात ने इंदौर में ग्रैंड हयात होटल की घोषणा की, भारत में लक्ज़री ब्रांड की मौजूदगी को देगा और विस्तार

हयात ने इंदौर में ग्रैंड हयात होटल की घोषणा की, भारत में लक्ज़री ब्रांड की मौजूदगी को देगा और विस्तार

 

लक्ज़री ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट से इंदौर को 2029 तक मिलेंगी विश्वस्तरीय हॉस्पिटैलिटी सुविधाएं और विशाल इवेंट स्पेस

 

शिकागो, 12 मई 2025:हयात ने आजक्रिविश हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेडके साथ एक प्रबंधन समझौते पर हस्ताक्षर करते हुएग्रैंड हयात इंदौरकी घोषणा की। यह नया लक्ज़री होटल इंदौर के एक उभरते 11.5 एकड़ के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा और भारत के तेज़ी से बढ़ते बाजारों में हयात के पोर्टफोलियो विस्तार का एक अहम कदम होगा।

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरइंदौरमें यह होटल 250 भव्य कमरे और सुइट्स, पाँच खास डाइनिंग कॉन्सेप्ट्स, और 53,000 वर्गफुट में फैला इवेंट और मीटिंग स्पेसप्रदान करेगा, जिसमें 2,600 वर्गमीटर का विशाल बॉलरूमभी शामिल होगा। होटल को बिजनेस और छुट्टियों दोनों के लिए आने वाले मेहमानों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जा रहा है, जहाँ स्पा, फिटनेस सेंटर, स्विमिंग पूल और सभी आयु वर्गों के लिए मनोरंजन की सुविधाएं भी होंगी।

ध्रुव राठौड़, वाइस प्रेसिडेंट, डेवेलपमेंट – हयात (भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया) ने कहा,“ग्रैंड हयात इंदौर की घोषणा हमारे लिए बेहद खास है। यह परियोजना भारत में हयात की लक्ज़री पेशकशों को नए शहरों तक ले जाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इंदौर जैसे रणनीतिक शहर में इसकी मौजूदगी मध्य भारत में लक्ज़री हॉस्पिटैलिटी के नए मानक तय करेगी।”

इंदौर, जो अबमध्यप्रदेश का औद्योगिक, वाणिज्यिक और शैक्षणिक केंद्रबनता जा रहा है, बैंकिंग, आईटी, ऑटोमोबाइल, फार्मा, केमिकल और कपड़ा जैसे क्षेत्रों में एक सशक्त इकोसिस्टम प्रदान करता है।सुपर कॉरिडोर, देवास इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और पीथमपुरजैसे औद्योगिक हब्स की निकटता, औरदेवी अहिल्या बाई होलकर हवाईअड्डे के विस्तारसे भी इस शहर की महत्ता और बढ़ रही है।

संजय शुक्ला, डायरेक्टर, क्रिविश हॉस्पिटेलिटी प्रा. लि. ने कहा,“हयात के साथ यह साझेदारी हमारे साझा विज़न को दर्शाती है—इंदौर में विश्वस्तरीय हॉस्पिटैलिटी का अनुभव देना। ग्रैंड हयात इंदौर निश्चित रूप से शहर में लक्ज़री और भव्यता का नया अध्याय लिखेगा, साथ ही उच्चस्तरीय इवेंट्स और ठहरने की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करेगा।”

होटल के खुलने पर, ग्रैंड हयात इंदौर हयात ब्रांड की खास पहचान—भव्यता, उत्कृष्ट सेवा और बेहतरीन अनुभवों—को पूरी तरह प्रस्तुत करेगा, और देश-विदेश से आने वाले मेहमानों को एक ही छत के नीचे लक्ज़री और बिजनेस सुविधाओं का बेहतरीन संगम प्रदान करेगा।

Leave a Comment