10,500 यूनिट्स की कंसोलिडेटेड सेल के साथ निसान ने सालाना आधार पर दर्ज की 9.3 प्रतिशत की वृद्धि, नई निसान मैग्नाइट के लिए मजबूत मांग से कंपनी के नतीजों को मिली ताकत
· सितंबर, 2025 में 10,500 यूनिट्स की कंसोलिडेटेड सेल हुई, जो सितंबर, 2024 में हुई 9,629 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में 9.3 प्रतिशत ज्यादा है।
· एक्सपोर्ट होलसेल का आंकड़ा 8,872 यूनिट्स और घरेलू होलसेल का आंकड़ा 1,652 यूनिट्स का रहा
· निर्यात में जबर्दस्त प्रदर्शन: रिकॉर्ड 1,120 यूनिट्स के साथ दक्षिण एशिया के बाजार में किसी एक महीने में सर्वाधिक बिक्री हुई
· फ्यूचर प्रोडक्ट पाइपलाइन: कंपनी की आगामी लॉन्चिंग में ऑल न्यू 7-सीटर बी-एमपीवी और 5-सीटर व 7-सीटर सी-एसयूवी शामिल हैं, जिनसे लंबी अवधि में भारत के प्रति निसान की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी
गुरुग्राम, 1 अक्टूबर, 2025: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने सितंबर, 2025 में 10,500 यूनिट्स की कंसोलिडेटेड बिक्री दर्ज की है। सितंबर, 2024 की तुलना में सालाना आधार पर यह 9.3 प्रतिशत की वृद्धि है। सितंबर, 2025 में घरेलू होलसेल का आंकड़ा 1,652 यूनिट्स का और निर्यात का आंकड़ा 8,872 यूनिट्स का रहा, जिसमें से दक्षिण एशिया में अकेले 1,120 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह इस क्षेत्र में किसी एक महीने में निसान की सर्वाधिक बिक्री है। भारत सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में संशोधन से बिक्री में उल्लेखनीय योगदान मिला है।
निसान मोटर इंडिया ने जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को पहुंचाया है। कंपनी ने नई मैग्नाइट की कीमतों में 1 लाख रुपये तक की कटौती की है। जीएसटी दरों में कटौती और नवरात्रि के अवसर ने साथ मिलकर पूरी इंडस्ट्री में कारों की बिक्री को तेज करने का काम किया। निसान ने नई निसान मैग्नाइट के लिए अपनी तरह की पहली 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी शुरू की है। इससे भी सितंबर में बिक्री को ताकत मिली।
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘निसान मोटर इंडिया के लिए सितंबर शानदार महीना रहा। सेगमेंट में पहली 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ जीएनसीएपी 5-स्टार रेटिंग वाली नई निसान मैग्नाइट ने हमारे ग्राहकों को लुभाया है। हाल में जीएसटी में कटौती के कारण कीमतों में आई गिरावट से भी बिक्री को ताकत मिली। हम हाल ही में लॉन्च किए गए कुरो स्पेशल एडिशन और नए मेटलिक ग्रे कलर को लेकर शानदार प्रतिक्रिया देने के लिए अपने ग्राहकों का धन्यवाद करते हैं। इन नई लॉन्चिंग से मजबूत मांग देखने को मिली। दक्षिण एशिया में हमारा रिकॉर्ड निर्यात वैश्विक स्तर पर निसान के लिए प्रमुख हब के रूप में भारत की मजबूत स्थिति को दर्शाता है। अपने तेज डीलरशिप विस्तार के साथ हम ग्राहकों के लिए पहुंच को सुगम बनाने और आकर्षक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर फोकस कर रहे हैं। इसमें आगामी ऑल-न्यू 7-सीटर बी-एमपीवी, 5-सीटर सी-एसयूवी और 7-सीटर सी-एसयूवी शामिल हैं।’
अपनी विकास की रणनीति के अनुरूप निसान मोटर इंडिया अपने डीलरशिप नेटवर्क को विस्तार दे रही है। वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक 180 डीलरशिप और 2026-27 के अंत तक 250 डीलरशिप का लक्ष्य है, जिससे बाजार में मौजूदगी बढ़ेगी और आगामी प्रोडक्ट लॉन्च के लिए कंपनी की तैयारियों में मदद मिलेगी।
अपने सेफ्टी फीचर्स के साथ नई निसान मैग्नाइट को बी-एसयूवी श्रेणी में सबसे सुरक्षित माना गया है। इसे ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी के मामले में जीएनसीएपी की तरफ से 5-स्टार रेटिंग (एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन यानी एओपी के लिए 5-स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन यानी सीओपी के लिए 3-स्टार रेटिंग) मिली है। नई निसान मैग्नाइट बी-एसयूवी की बोल्ड एवं स्टाइलिश डिजाइन व रोड प्रजेंस, 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट इन सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पहली पसंद बना देते हैं।
अपने त्योहारी उत्साह को बढ़ाते हुए निसान ने अपने बहु-प्रतीक्षित मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन की सप्लाई शुरू कर दी है। ‘बोल्डेस्ट ब्लैक’ की फिलॉसफी पर एक्सक्लूसिव ब्लैक एक्सटीरियर, रिफाइंड इंटीरियर और खास जापान से प्रेरित डिजाइन के साथ इसे तैयार किया गया है। टेक्ना, टेक्ना+ और एन-कनेक्टा वैरिएंट्स में नया मैटलिक ग्रे रंग भी उपलब्ध कराया गया है। इससे ग्राहकों को अपनी पर्सनल स्टाइल के हिसाब से एक्सक्लूसिव प्रीमियम ऑप्शन मिलता है।
मेड इन इंडिया नई निसान मैग्नाइट अपनी बोल्ड रोड प्रजेंस, प्रीमियम फीचर्स और बढ़ती ग्लोबल पहुंच के साथ अब 65 से ज्यादा देशों में निर्यात की जा रही है। इनमें राइट-हैंड ड्राइव और लेफ्ट-हैंड ड्राइव दोनों बाजार शामिल हैं। इससे वन कार, वन वर्ल्ड की निसान की रणनीति की झलक दिखती है।
