टिकट के लिए देने होंगे 19 लाख से ज्यादा रुपये, वर्ल्ड कप से पहले फैंस के सामने खड़ी हुई नई मुश्किल

World Cup 2023- India TV Hindi

Image Source : GETTY
World Cup 2023

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार है। ये बड़ा टूर्नामेंट भारत में खेला जाना है। हर एक हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए फैंस बेहद रोमांचक हैं और इसका अंदाजा टिकटों को लेकर मची मारामारी से ही लगाया जा सकता है। लेकिन टिकटों की बिकरी में एक बड़ा स्कैम भी देखने को मिल रहा है। जहां कुछ मुकाबलों की टिकटों के दाम लाख रुपये से भी ज्यादा हैं।

लाखों की हुई मैच टिकट

अहमदाबाद में भारत बनाम पाकिस्तान 2023 वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के लिए एसाउथ प्रीमियम वेस्ट बे टिकट “स्पोर्ट्स टिकटों के लिए वैश्विक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म” वियागोगो पर 19,51580 रुपए (शिपिंग और होम डिलीवरी अतिरिक्त) पर बेचा जा रहा है। जबकि इस प्रमुख मुकाबले के टिकटों के लिए 6 घंटे से अधिक की वेटिंग लाइन थी और आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर Bookmyshow.com पर कुछ ही मिनटों में टिकट बिक गए, वहीं वियागोगो के पास अभी भी 100 से अधिक टिकट उपलब्ध हैं।

बेहद सस्ते हैं टिकटों के दाम

चूंकि भारत बनाम पाकिस्तान के टिकट अब बिक चुके हैं। वहीं दूसरे देशों के मुकाबलों की टिकटों के दाम देखे जाएं तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के लिए साउथ प्रीमियम वेस्ट बे के लिए कीमत केवल 6,000 रुपये थी और वहां 1,000 रुपये, 1,500 रुपये, 2,000 रुपये और 3,000 रुपये के सस्ते विकल्प भी मौजूद हैं।

1900000 में मिलेगी वर्ल्ड कप टिकट

भारत बनाम पाकिस्तान के लिए उसी स्थान पर वियागोगो पर टिकटों की कीमत सीमा 66,000 रुपये से शुरू होती है और 19,00,000 रुपये से अधिक तक जाती है। इसके अलावा लखनऊ में भारत बनाम इंग्लैंड मैच के टिकट के दाम 2,34,632 रुपये से शुरुहो रहे हैं।

Latest Cricket News

Source link

Leave a Comment