मैगी ने ‘मैगी अपना फूड बिजनेस’ के नए संस्करण की पेशकश की
मैगी ने अपनी अनूठी पहल ‘मैगी अपना फूड बिजनेस’ के नये संस्करण की पेशकश की है। यह संस्करण एक नये अध्याय का प्रतीक है, क्योंकि मैगी देश में उभरते होम कुक्स को सहयोग देने के लिए पूरी तरह तैयार है। मैगी आकांक्षी कंटेन्ट क्रिएटर्स को पाककला का सफल कंटेन्ट क्रिएटर बनने के लिये जरूरी कौशल और ज्ञान से लैस करना चाहता है। विजेताओं को अपना ऑनलाइन फूड चैनल शुरू करने के लिये सीड कैपिटल के तौर पर 5 लाख रूपये जीतने का मौका भी मिलेगा।
मैगी भारत में पिछले चार दशकों से ज्यादा समय से एक भरोसेमंद साथी रहा है, जिसने उभरते शेफ्स की पाककला में जिज्ञासा जगाई है। मैगी के उत्पादों से लाखों गृहिणियाँ और फूडप्रेन्योर्स हर दिन बेहतरीन व्यंजन बनाकर लोगों को खुश कर रहे हैं। पाककला में प्रतिभा एवं नए-नए प्रयोगों को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुसार, मैगी अपना फूड बिजनेस लोगों के लिये एक बढि़या मंच की पेशकश कर रहा है, जहाँ से वे फूड कंटेन्ट क्रिएटर्स के तौर पर अपना सफर शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा, रजिस्टर करने वाले हर व्यक्ति को सोच-समझकर तैयार की गई एक स्टार्टर किट मिलती है। इस किट में फूड कंटेन्ट क्रियेशन की दुनिया में कदम रखने के लिये जरूरी सारे टूल्स और गाइडेंस है।
इस पहल पर अपनी बात रखते हुए, नेस्ले इंडिया में फूड बिजनेस के डायरेक्टर रजत जैन ने कहा, ‘‘बीते वर्षों में मैगी सशक्तिकरण, नवाचार के प्रतीक और पाककला के उत्सव के रूप में विकसित हुआ है। ‘मैगी अपना फूड बिजनेस’ शेफ्स को बढ़ावा देने और उनका साथी बनने के लिये हमारी अटूट प्रतिबद्धता का एक और सबूत है। हम अपने भागीदारों: इंडिया फूड नेटवर्क और भारत के सबसे प्रमुख फूड इंफ्लूएंसर्स में से कुछ, जैसे कि कबिता सिंह (कबितास किचन), मधुरा बाचल (मधुरास रेसिपी), तेजा परुचुरी (विस्मय फूड्स) और तान्हिसिखा मुखर्जी (तान्हिर पाकशाला) को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने इस कोशिश में हमारा साथ दिया है।’’
हमारे देश में, पाककला में महारत रखने वाले कई लोग कंटेन्ट क्रियेशन की दुनिया में जाना चाहते हैं। हालांकि उन्हें अपना ऑनलाइन फूड चैनल शुरू करने के लिये जरूरी दिशा, विशेषज्ञता और संसाधन चाहिये। मैगी अपना फूड बिजनेस को उनके सपनों को साकार करने के लिये जरूरी आरंभिक सहयोग देने के लिए डिजाइन किया गया है।
‘मैगी अपना फूड बिजनेस’ के लिये रजिस्ट्रेशंस शुरू हो चुके हैं और सारे आकांक्षी फूड कंटेन्ट क्रिएटर्स को इस बेहतरीन मौके फायदा उठाने और ऐसी चीज का हिस्सा बनने के लिये आमंत्रित किया जा रहा है, जो न सिर्फ ज्यादा बड़ी और दमदार है, बल्कि हर तरीके में बेहतर भी है। यह पहल सभी तक पहुंच सके, इसके लिये केवल 9289722997 पर मिस्ड कॉल देकर मैगी अपना फूड बिजनेस पहल के लिये रजिस्टर करा सकते हैं। इसमें भाग लेने वाले लोग अपनी पसंद की भाषा भी चुन सकते हैं, जिसमें वह रजिस्टर होना चाहते हैं, और उन्हें अंग्रेजी, हिन्दी, मराठी, कन्नड़ और तेलुगू में कंटेन्ट मिलेगा। अपने डेब्यू एडिशन की तरह यह संस्करण भी पाककला के शौकीनों के लिये एक चरणबद्ध मार्गदर्शक है, ताकि वे अपने शौक में आगे बढ़ें, मुँह में पानी लाने वाला कंटेन्ट बनाएं और देशभर के दर्शकों से जुड़ें।
